Homeन्यूजबेटे के सामने पत्रकार की गोली मार कर हत्या, कांग्रेस ने सरकार...

बेटे के सामने पत्रकार की गोली मार कर हत्या, कांग्रेस ने सरकार पर उठाए सवाल

और पढ़ें

Manish Kumar
Manish Kumarhttps://chauthakhambha.com/
मनीष आधुनिक पत्रकारिता के इस डिजिटल माध्यम को अच्छी तरह समझते हैं। इसके पीछे उनका करीब 16 वर्ष का अनुभव ही वजह है। वे दैनिक भास्कर, नईदुनिया जैसे संस्थानों की वेबसाइट में काफ़ी समय तक अपनी सेवाएं दे चुके हैं। देशगांव डॉट कॉम और न्यूज निब (शॉर्ट न्यूज ऐप) की मुख्य टीम का हिस्सा रहे। मनीष फैक्ट चैकिंग में निपुण हैं। वे गूगल न्यूज इनिशिएटिव व डाटालीड्स के संयुक्त कार्यक्रम फैक्टशाला के सर्टिफाइट फैक्ट चेकर व ट्रेनर हैं। भोपाल के माखनलाल पत्रकारिता विश्वविद्यालय से पढ़ाई कर चुके मनीष मानते हैं कि गांव और शहर की खबरों को जोड़ने के लिए मीडिया में माध्यमों की लगातार ज़रूरत है।

Journalist Shot Dead: राजगढ़। मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले के सारंगपुर में अस्पताल रोड पर बाइक सवार 3 बदमाशों ने पत्रकार को गोली मार कर हत्या कर दी।

वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए जबकि गंभीर हालत में पत्रकार को अस्पताल में भर्ती कराया गया।

हालांकि, इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

Journalist Shot Dead: यह है मामला –

राजगढ़ जिले के सारंगपुर में अस्पताल रोड स्थित कंचन मेडिकल के पास मंगलवार को रात तकरीबन 9 बजे बाइक सवार 3 बदमाशों ने कनपटी से सटाकर सलमान खान (35 वर्ष) को गोली मार दी।

वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। सलमान वारदात के दौरान स्कूटी पर बैठे थे और इस दौरान उनका 9 साल का बेटा भी साथ था।

गोली चलने की आवाज सुनकर मौके पर भीड़ जमा हो गई।

वारदात की खबर पुलिस को दी गई जिसके बाद मौके पर पहुंच कर पुलिस ने घायल सलमान को अस्पताल पहुंचाया।

अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।

ये भी पढ़ें- Lebanon Pager Blast: क्या है पेजर, क्यों आतंकियों के लिए सुरक्षित है ये डिवाइस; जानें सबकुछ

Journalist Shot Dead In Front Of His Son

Journalist Shot Dead: कनपटी से सटाकर चला दी गोली –

पुलिस के मुताबिक, बाइक सवार बदमाशों ने पत्रकार सलमान को देखते ही बिना बात किए कनपटी से सटाकर गोली मार दी।

बताया जा रहा है कि पेशे से पत्रकार सलमान खान पर पिछले साल भी हमला हुआ था जिसमें वे बाल-बाल बच गए थे।

परिजनों के मुताबिक, बुधवार की दोपहर 2 बजे जोहर की नमाज के बाद जनाजा नमाज होगी।

जनाजे की नमाज के बाद सलमान को कब्रिस्तान में दफनाया जाएगा।

diggi salman

Journalist Shot Dead: दिग्विजय सिंह से थी करीबी –

पत्रकार सलमान खान को कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह का काफी करीबी बताया जा रहा है।

एक पत्रकार की इस तरह से भरे बाजार हत्या किए जाने के बाद कांग्रेस हमलावर हो गई है।

एमपी कांग्रेस ने घटना को लेकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए सरकार पर सवाल उठाए हैं।

Journalist Shot Dead In Front Of His Son Jitu Patwari Tweet

Journalist Shot Dead: पीसीसी चीफ ने X पर सीएम को साधा निशाना –

कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने ​​​​​​X पर पोस्ट कर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव पर निशाना साधा है।

पटवारी ने लिखा है कि बेलगाम अपराध और बेखौफ अपराधी अब पत्रकारों को भी निशाना बना रहे हैं।

मध्य प्रदेश के सबसे असफल गृहमंत्री के रूप में आपकी आपराधिक चुप्पी अब जानलेवा बन चुकी है।

यह भी पढ़ें – राहुल के खिलाफ बयानबाजी से कांग्रेस नाराज, इंदौर–भोपाल में पार्टी नेताओं ने दर्ज कराया विरोध

- Advertisement -spot_img