Homeन्यूजदुर्घटना को बुलावा देती सड़कें, विरोध में कांग्रेस पार्षदों को धरने पर...

दुर्घटना को बुलावा देती सड़कें, विरोध में कांग्रेस पार्षदों को धरने पर बैठना पड़ा

और पढ़ें

Indore Mahila Parshad: सड़कों पर गड्ढे और गड्ढों में पानी, हर शहर की यही कहानी।

जी हां मध्य प्रदेश के लगभग हर शहर और गांव में यही हालात है।

कहीं सड़क नहीं है और जहां हैं वहां हालत इतने बदत्तर है कि क्या ही कहें?

कुछ ऐसा ही नजारा देखने के मिला मिनी मुंबई कहे जाने वाले इंदौर में, जहां पार्षदों को गंदे पानी से भरे गड्ढे में बैठकर विरोध जताना पड़ा।

गंदे पानी से भरे गड्ढे में बैठीं पार्षद

इंदौर जिले के क्षेत्र विकास नगर में सड़कों पर बड़े-बड़े गड्ढे हैं।

अटल द्वार से लक्ष्मी मेमोरियल अस्पताल की ओर जाने वाला मार्ग इतना जर्जर है कि जनप्रतिनिधियों को इसके सुधार के लिए धरने पर बैठना पड़ा।

ये सडक़ वार्ड क्रमांक 45 और 46 के अंतर्गत आती हैं और इन दोनों ही वार्डों में कांग्रेस की महिला पार्षद हैं।

Indore Mahila Parshad
Indore Mahila Parshad

पार्षद सोनिला मिमरोट भाटिया और शैफू वर्मा सड़क सुधारने की मांग को लेकर गंदे पानी से भरे गड्ढे में बैठ गई और धरना दिया।

इस दौरान कांग्रेस के कार्यकर्ता और क्षेत्र के रहवासी भी साथ में दिखें।

दोनों महिला पार्षदों ने कहा कि जब तक महापौर नहीं आएंगे और गड्ढे भरने का काम शुरू नहीं होगा तब तक उनका ये धरना जारी रहेगा।

गड्डे में बैठकर कांग्रेसियों ने बजाई थाली

अटल द्वार से जनजीरवाला चौराहा को जोड़ने वाली सड़क की हालत बेहद खराब है।

गड्ढे इतने बड़े हैं कि वाहन दुर्घटना जानलेवा साबित हो सकती है।

Indore Mahila Parshad
Indore Mahila Parshad

इसी को लेकर विकास नगर स्थित पानी की टंकी के पास वार्ड 45 की पार्षद सोनिला भाटिया, वार्ड 46 की पार्षद शैफू वर्मा, कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने थाली बजाकर विरोध प्रदर्शन किया।

इस धरने में महिलाएं, बच्चे समेत आमजन भी शामिल हुए।

सभी ने मिलकर नगर निगम, भाजपा निगम परिषद सहित विधायक के खिलाफ नारेबाजी की और नई सड़क की मांग की।

कांग्रेसी हैं इसलिए आवेदन ठुकरा दिया

पूर्व कांग्रेस पार्षद बादशाह मिमरोट ने बताया कि कई दिनों से सडक़ के गड्ढों को भरने के लिए निगम अधिकारियों से निवेदन किया जा रहा है।

लेकिन, यह क्षेत्र कांग्रेस पार्षद का है इस कारण काम नहीं किया गया।

जिसका खामियाजा जनता को भुगतना पड़ रहा है।

इस मार्ग से रोज 50 हजार से ज्यादा वाहन गुजरते हैं।

Indore Mahila Parshad
Indore Mahila Parshad

ये सडक़ एमआईजी मेनरोड को पलासिया से जोडऩे वाली मुख्य सडक़ है।

जंजीरवाला चौराहा की ओर जाने वाले वाहन चालकों के लिए ये प्राथमिकता है।

लेकिन, बारिश में इस सडक़ में बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं।

शिकायत के बाद भी कोई सुनवाई नहीं हो रही है, अधिकारी ध्यान नहीं दे रहे हैं।

इसलिए मजबूरन दोनों पार्षदों के नेतृत्व में बड़ी संख्या में रहवासियों को धरने पर बैठना पड़ा है।

ये खबर भी पढ़ें – अब सलकनपुर देवीधाम के प्रसाद पर उठे सवाल, ट्रस्ट ने कलेक्टर से की रोक लगाने की मांग

- Advertisement -spot_img