Homeन्यूजसुरक्षाबलों से मुठभेड़ में कई नक्सलियों को लगी गोली, भारी मात्रा में...

सुरक्षाबलों से मुठभेड़ में कई नक्सलियों को लगी गोली, भारी मात्रा में नक्सल सामान और विस्फोटक बरामद

और पढ़ें

Manish Kumar
Manish Kumarhttps://chauthakhambha.com/
मनीष आधुनिक पत्रकारिता के इस डिजिटल माध्यम को अच्छी तरह समझते हैं। इसके पीछे उनका करीब 16 वर्ष का अनुभव ही वजह है। वे दैनिक भास्कर, नईदुनिया जैसे संस्थानों की वेबसाइट में काफ़ी समय तक अपनी सेवाएं दे चुके हैं। देशगांव डॉट कॉम और न्यूज निब (शॉर्ट न्यूज ऐप) की मुख्य टीम का हिस्सा रहे। मनीष फैक्ट चैकिंग में निपुण हैं। वे गूगल न्यूज इनिशिएटिव व डाटालीड्स के संयुक्त कार्यक्रम फैक्टशाला के सर्टिफाइट फैक्ट चेकर व ट्रेनर हैं। भोपाल के माखनलाल पत्रकारिता विश्वविद्यालय से पढ़ाई कर चुके मनीष मानते हैं कि गांव और शहर की खबरों को जोड़ने के लिए मीडिया में माध्यमों की लगातार ज़रूरत है।

Sukma Encounter: सुकमा। छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में गुरुवार की सुबह पुलिस और नक्सलियों के बीच तकरीबन 30 मिनट तक गोलीबारी हुई।

इस मुठभेड़ में कुछ नक्सलियों को गोली भी लगाी है। जवानों ने नक्सलियों के कैंप को भी ध्वस्त किया।

मौके से भारी मात्रा में नक्सल सामान और विस्फोटक सामग्री बरामद किए गए हैं।

बता दें कि नक्सलवाद को खत्म करने के मिशन में लगे सुरक्षाबल के जवान नक्सलियों के कोर इलाके बोत्तलंका इरापल्ली में घुस गए।

चिंतागुफा थाना क्षेत्र में आने वाले इस इलाके में दोनों तरफ से 30 मिनट तक गोलीबारी होती रही।

इस दौरान कई नक्सलियों को गोली लगने की खबर है।

Encounter with Naxalite battalion in Sukma

Sukma Encounter: कोर एरिया में घुसे सुरक्षाबल –

पुलिस को मुखबिर से जानकारी मिली थी बोटेलंका, एरनपल्ली के जंगलों में नक्सलियों की बटालियन नंबर-1 मौजूद है।

इसी सूचना के आधार पर सुकमा से CRPF, DRG और कोबरा के जवानों को मौके के लिए निकाला गया था।

जवान जब इसी इलाके में स्थित चिंतावागु नदी के किनारे पहुंचे तो नक्सलियों ने जवानों को देख गोलियां चलानी शुरू कर दी।

इसके बाद सुरक्षाबलों ने भी मोर्चा संभाला और नक्सलियों को मुंहतोड़ जवाब दिया।

encounter again in chhattisgarh naxalite killed in sukma

Sukma Encounter: नक्सलियों ने दागे बीजीएल –

बताया जा रहा है कि नक्सलियों ने सुरक्षाबलों पर BGL (बैरल ग्रेनेड लॉन्चर) भी दागे।

लेकिन, मुठभेड़ में सुरक्षाबलों को भारी पड़ता देख नक्सली जंगल की आड़ लेकर भाग निकले।

मुठभेड़ रुकने के बाद जवानों ने इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया तो उन्हें मुठभेड़ स्थल पर खून के धब्बे नजर आए।

इसके बाद ही सुरक्षाबलों ने आशंका जताई है कि मुठभेड़ में कुछ नक्सलियों को गोली लगी है।

हालांकि, घायलों को साथी नक्सली मुठभेड़ स्थल से अपने साथ लेकर निकल गए।

Sukma Encounter: सभी जवान सुरक्षित –

सुरक्षाबलों ने मौके पर बनाए गए नक्सलियों के कैंप को नेस्तानाबूद कर दिया।

मुठभेड़ स्थल से भारी मात्रा में विस्फोटक समेत नक्सल सामान बरामद किया गया है।

सुकमा एसपी किरण चव्हाण के मुताबिक, सभी जवान सुरक्षित हैं और उनके वापस लौटने के बाद विस्तृत जानकारी मिल जाएगी।

यह भी पढ़ें – MSP पर धान, ज्वार, बाजरा की खरीदी, किसान बस आज और कल करा सकेंगे पंजीयन

- Advertisement -spot_img

ताजा खबरें

Breaking News : 16 October

Breaking News : 15 October