Homeन्यूजयहां हर साल निकलती है सबसे लंबी चुनरी यात्रा, 12 सालों से...

यहां हर साल निकलती है सबसे लंबी चुनरी यात्रा, 12 सालों से चली आ रही है परंपरा

और पढ़ें

Prashant Sharma
Prashant Sharma
प्रशांत शर्मा, 15 सालों से पत्रकारिता में हैं। शुरुआत साधना न्यूज एमपी-सीजी से हुई। इसके बाद प्रदेश टुडे के फाउंडर मेंबर रहे। प्रदेश टुडे के बाद न्यूज एक्सप्रेस एमपी-सीजी चैनल की लॉन्चिंग टीम के साथ बतौर क्राइम रिपोटर जुड़े रहे। इसके बाद लंबी पारी नेशनल और रीजनल चैनल इंडिया न्यूज में रही। कुछ दिन न्यूज वर्ल्ड चैनल में दमदार रिपोर्टिंग करने के बाद मृदुभाषी अखबार में संपादक की भमिका में रहे। फिलहाल चौथा खंभा टीम के साथ मिलकर दमदारी से पत्रकारिता कर रहे हैं।

Raisen Chunri Yatra: रायसेन में शारदीय नवरात्रि के अवसर पर 12 हजार मीटर लंबी चुनरी यात्रा निकाली गई।

जिस-जिस मार्ग से ये यात्रा गुजरी वहां इसका भव्य स्वागत आमजन द्वारा किया गया।

चुनरी यात्रा में विधायक डॉक्टर प्रभुराम चौधरी सहित हजारों की संख्या में भक्त शामिल हुए।

12 सालों से चली आ रही चुनरी यात्रा की परंपरा

रायसेन जिलें में हर साल शारदीय नवरात्रि के पर्व पर भव्य चुनरी यात्रा निकाली जाती है।

ये परंपरा 12 सालों से चली आ रही है और अब ये मध्यप्रदेश के अन्य जिलों में भी प्रसिद्ध हो गई है।

नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष एवं विधायक प्रतिनिधि जमुना सेन चुनरी यात्रा निकाली जाती है।

इस वर्ष भी नवरात्रि के पांचवें दिन 12 हजार मीटर लंबी चुनरी यात्रा निकाली गई।

चुनरी यात्रा के आयोजक जमुना सेन ने दुर्गा मंदिर सांची रोड में पूजा अर्चना कर यात्रा की शुरुआत की।

इस यात्रा में पूर्व कैबिनेट मंत्री और वर्तमान विधायक डॉक्टर प्रभुराम चौधरी, भाजपा जिला अध्यक्ष राकेश शर्मा और जिला पंचायत के अध्यक्ष यशवंत मीना विशेष रूप से शामिल हुए।

वहीं मध्य प्रदेश ही नहीं देश के कोने-कोने से हजारों की संख्या में श्रद्धालु चुनरी यात्रा में शामिल होने पहुंचे थे।

खंडेरा में माता के दरबार में चढ़ाई गई चुनरी

इस साल की चुनरी यात्रा को भव्य बनाने के लिए विशेष तैयारी की गई है।

ढोल-ताशे, पंजाब से आया बैंड दल, हाथी-घोड़े और भूत पार्टी की झलकियां, माता रानी की विशेष वेशभूषा में विराजमान छोटी-छोटी कन्याएं और भगवान भोलेनाथ की झांकी आकर्षण का केंद्र रही।

चुनरी यात्रा ने लंबा सफर तय किया और जनता ने यात्रा का जगह-जगह स्वागत सत्कार भी किया।

18 किलोमीटर का सफर तय हजारों की संख्या में भक्त चुनरी यात्रा खंडेरा लेकर पहुंचें, जहां छोले वाली मैया के दरबार में चुनरी चढ़ाई।

ये खबर भी पढ़ें – डोंगरगढ़ के मां बमलेश्वरी मंदिर में भगदड़, बुजुर्ग महिला की मौत और कई घायल

- Advertisement -spot_img

ताजा खबरें

Breaking News : 16 October

Breaking News : 15 October