Homeन्यूजभोपाल ड्रग्स मामले पर शुरू हुई राजनीति, कांग्रेस-BJP का वार-पलटवार

भोपाल ड्रग्स मामले पर शुरू हुई राजनीति, कांग्रेस-BJP का वार-पलटवार

और पढ़ें

Manish Kumar
Manish Kumarhttps://chauthakhambha.com/
मनीष आधुनिक पत्रकारिता के इस डिजिटल माध्यम को अच्छी तरह समझते हैं। इसके पीछे उनका करीब 16 वर्ष का अनुभव ही वजह है। वे दैनिक भास्कर, नईदुनिया जैसे संस्थानों की वेबसाइट में काफ़ी समय तक अपनी सेवाएं दे चुके हैं। देशगांव डॉट कॉम और न्यूज निब (शॉर्ट न्यूज ऐप) की मुख्य टीम का हिस्सा रहे। मनीष फैक्ट चैकिंग में निपुण हैं। वे गूगल न्यूज इनिशिएटिव व डाटालीड्स के संयुक्त कार्यक्रम फैक्टशाला के सर्टिफाइट फैक्ट चेकर व ट्रेनर हैं। भोपाल के माखनलाल पत्रकारिता विश्वविद्यालय से पढ़ाई कर चुके मनीष मानते हैं कि गांव और शहर की खबरों को जोड़ने के लिए मीडिया में माध्यमों की लगातार ज़रूरत है।

Politics On Bhopal Drugs Case: भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में 1841 करोड़ रुपये के ड्रग्स मामले में अब राजनीति शुरू हो गई है।

प्रदेश में मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस ने ड्रग्स बरामदगी पर सवाल उठाया है और सत्तारूढ़ भाजपा पर गंभीर आरोप लगाया है।

कांग्रेस का कहना है कि सीएम डॉ. मोहन यादव के खिलाफ एक बड़ी साजिश रची जा रही है जिसमें डिप्टी सीएम भी शामिल हैं।

कांग्रेस के इन आरोपों पर भारतीय जनता पार्टी ने पलटवार किया है और कांग्रेस नेताओं की नीयत पर ही सवाल खड़े कर दिए हैं।

State Congress spokesperson KK Mishra

Politics On Bhopal Drugs Case: कांग्रेस प्रवक्ता केके मिश्रा ने लगाए गंभीर आरोप –

भोपाल में 1841 करोड़ रुपये के ड्रग्स बरामदगी मामले पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता केके मिश्रा ने भाजपा सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं।

केके मिश्रा का कहना है कि सीएम डॉ. मोहन यादव के खिलाफ एक बड़ी साजिश रची जा रही है, जिसमें प्रदेश के उप मुख्यमंत्री भी शामिल हैं।

मिश्रा का आरोप है कि ड्रग्स तस्करी का मुख्य आरोपी डिप्टी सीएम का करीबी है और इसके कारण ही प्रदेश में नशे के व्यापार को बढ़ावा मिल रहा है।

मिश्रा ने साफ कहा कि भाजपा के मंत्रिमंडल में बैठे कुछ लोग ड्रग माफिया से जुड़े हुए हैं और वे मुख्यमंत्री डॉ. मोहन को असफल साबित करने के लिए साजिश रच रहे हैं।

उन्होंने कहा कि यह एक आंतरिक षड्यंत्र है जिसका मकसद मुख्यमंत्री को राजनीतिक रूप से कमजोर करना है।

bhopal drugs case

‘डिप्टी सीएम को बर्खास्त करें सीएम मोहन यादव’ –

केके मिश्रा ने सीएम डॉ. मोहन यादव से डिप्टी सीएम को बर्खास्त करने की मांग की है।

मिश्रा ने कहा कि सीएम को अपनी नैतिकता का पालन करना है तो उन्हें तुरंत ही डिप्टी सीएम को पद से हटा देना चाहिए।

इसके साथ ही पूरे मामले की निष्पक्ष जांच की मांग भी उन्होंने सीएम यादव से की है।

कांग्रेस की सीएम से मांग है कि वे दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई कर राज्य को नशे के कारोबार से मुक्त करें।

Politics On Bhopal Drugs Case

Politics On Bhopal Drugs Case: कांग्रेस के आरोपों पर भाजपा का पलटवार –

वहीं, कांग्रेस के इन आरोपों पर पलटवार करते हुए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि मामले में गिरफ्तार किए गए आरोपी हरीश अंजाना से भाजपा का कोई संबंध नहीं है।

उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश और गुजरात की पुलिस की संयुक्त कार्रवाई के अंदर इतने बड़े नशे के कारोबार को ट्रेस किया।

इस कार्रवाई से नशे की तरफ में जाने से लाखों युवाओं को बचाया गया है।

वीडी शर्मा ने कांग्रेस के नेताओं से सवाल किया कि क्या वह लोग झूठ और कपट की राजनीति कर मध्य प्रदेश पुलिस का मनोबल तोड़ना चाहते हैं।

Politics On Bhopal Drugs Case

‘कांग्रेस कर रही मध्य प्रदेश को अपमानित करने की कोशिश’ –

उन्होंने कहा कि जीतू पटवारी को किसने बताया कि मध्य प्रदेश पुलिस को मामले की जानकारी नहीं थी।

कांग्रेस मध्य प्रदेश का अपमान करने की कोशिश कर रही है।

खुफिया तंत्र ने इतने बड़े नशे के रैकेट का पर्दाफाश किया है।

इतने बड़े रैकेट को पकड़ने के लिए गुजरात पुलिस आएगी और मध्य प्रदेश पुलिस को पता ना हो, क्या ऐसा संभव है।

Politics On Bhopal Drugs Case: ‘जगदीश देवडा पार्टी के जिम्मेदार और वरिष्ठ नेता’ –

डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा संग ड्रग्स मामले के एक आरोपी के फोटो वायरल होने पर वीडी शर्मा ने कहा कि आरोपी हरीश अंजाना का भाजपा से कोई लेना-देना नहीं है।

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष शर्मा ने कहा कि उप मुख्यमंत्री जगदीश देवडा हमारी पार्टी के जिम्मेदार और वरिष्ठ नेता हैं।

उन्होंने कहा कि अगर कोई व्यक्ति हमसे भी जुड़ा है और ऐसी गतिविधियों में पाया जाता है तो कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए।

यह भी पढ़ें – Bhopal Drugs Case: UK-दुबई तक कनेक्शन, जेल में ऐसे तैयार हुआ तस्करों का नेटवर्क

- Advertisement -spot_img

ताजा खबरें

Breaking News : 16 October

Breaking News : 15 October