Homeलाइफस्टाइलExplainer: गरबे के दौरान इसलिए बढ़ जाती है कंडोम की बिक्री और...

Explainer: गरबे के दौरान इसलिए बढ़ जाती है कंडोम की बिक्री और अबॉर्शन केस

और पढ़ें

Nisha Rai
Nisha Rai
निशा राय, पिछले 12 सालों से मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हैं। इन्होंने दैनिक भास्कर डिजिटल (M.P.), लाइव हिंदुस्तान डिजिटल (दिल्ली), गृहशोभा-सरिता-मनोहर कहानियां डिजिटल (दिल्ली), बंसल न्यूज (M.P.) जैसे संस्थानों में काम किया है। माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय (भोपाल) से पढ़ाई कर चुकीं निशा की एंटरटेनमेंट और लाइफस्टाइल बीट पर अच्छी पकड़ है। इन्होंने सोशल मीडिया (ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम) पर भी काफी काम किया है। इनके पास ब्रांड प्रमोशन और टीम मैनेजमेंट का काफी अच्छा अनुभव है।

Garba, Condom And Abortion: नवरात्रि के दौरान पूरे देश में गरबे की धूम मची होती है। खासकर गुजरात में तो इस दौरान अलग ही रौनक होती है।

हर साल गुजरात में गरबे के लिए जोर-शोर से तैयारी होती है, खासकर युवा लड़के-लड़कियां तो महीनों पहले से इस इवेंट के लिए तैयारी शुरू कर देते हैं।

लेकिन जितनी धूम गरबे के पंडाल में मचती है, उससे ज्यादा विवाद पंडाल के बाहर होते हैं।

गरबे के दौरान बढ़ती है कंडोम की सेल

हर साल गरबे के दौरान कंडोम और कॉन्ट्रासेप्टिव पिल की बिक्री बढ़ जाती हैं। जो अपने आप में बेहद चौंकाने वाला आंकड़ा है।

लोग इसके लिए युवा पीढ़ी को दोषी ठहराते हैं लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि ऐसा पिछले 3 दशक से हो रहा है।

90 के दशक से ही ये खबरें सामने आने लगी थीं और हर साल इस पर एक नया आंकड़ा सामने आता है।

द इकोनॉमिक टाइम्स की 2016 की एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि नवरात्रि के दौरान कंडोम की बिक्री औसतन 25-50 प्रतिशत बढ़ जाती है, खासकर नवरात्रि के गरबा पंडालों के आस-पास की फार्मेसी और केमिस्ट शॉप में।

Navratri, Garba, Condom, Abortion, Increasing Condom Sales, Abortion Case, Gujarat, Garba and Condom, Garba and Arbastan, Shardiya Navratri
Image Credit- Freepik

गरबा सीजन के बाद बढ़ते हैं अबॉर्शन के केस

गुजरात में गरबा सीजन के बाद अबॉर्शन की संख्या भी बहुत बढ़ जाती है और इस बात को गुजरात की पूर्व मुख्यमंत्री अनंदीबेन पटेल स्वीकार कर चुकी हैं।

आनंदीबेन पटेल ने साल 2000 में महिला कल्याण मंत्री रहते हुए बताया था कि नवरात्र के कुछ महीनों बाद गुजरात में गर्भपात के मामले कई गुना बढ़ जाते हैं।

इसके बाद गुजरात के कई एनजीओ ने गरबा पंडालों में कंडोम वेंडिंग मशीन लगाने, फ्री कंडोम बांटने और सेक्स एजुकेशन देना शुरू किया।

Navratri, Garba, Condom, Abortion, Increasing Condom Sales, Abortion Case, Gujarat, Garba and Condom, Garba and Arbastan, Shardiya Navratri
Condom And Abortion In Garba

क्या है इसकी वजह

अब सवाल ये उठता है कि ऐसा होता क्यों है, जो उत्सव शक्ति की भक्ति का प्रतीक है। वहां इस तरह की चीजें कैसे और क्यों होती हैं।

जिस देश में अभी भी शादी से पहले सेक्स को गलत माना जाता है, वहां पिछले 3 दशक से लगातार ऐसा होता आ रहा है।

अगर इसके पीछे के कारणों पर नजर डालें तो कई हैरानी भरे खुलासे सामने आएंगे।

उत्सव के दौरान मिलती आजादी

मौजूदा दौर में भले ही शहरी युवाओं, खासकर लड़कियों को अपनी मर्जी से बाहर आने-जाने की आजादी मिल गई हो।

मगर छोटे शहरों और कस्बों में अभी भी हालत बदले नहीं है।

अगर किसी छोटी जगह से हैं तो याद कीजिए वो वक्त जब पढ़ाई के अलावा आपका सारा वक्त घर की चार दिवारी में ही बीतता था और नवरात्रि जैसे उत्सवों में ही युवाओं को बाहर वक्त बिताने का मौका मिलता था।

ये वो वक्त होता है जब बड़े भक्ति-आराधना में लीन होते हैं, ऐसे में जवान लड़के-लड़कियां बिना किसी रोक-टोक के एक-दूसरे के साथ टाइम स्पेंड करते हैं।

Navratri, Garba, Condom, Abortion, Increasing Condom Sales, Abortion Case, Gujarat, Garba and Condom, Garba and Arbastan, Shardiya Navratri
Image Credit- Freepik

रात के अंधेरे में टूटते मर्यादा के बंधन

देर रात चलने वाले गरबा उत्सव में लड़के-लड़कियां न सिर्फ एक-दूसरे के साथ डांस करते हैं, बल्कि यही वो वक्त होता है जब नैतिक बंधन टूट जाते हैं।

इस दौरान नए जोड़े भी बनते हैं और कई आंखें चार होती हैं।

बॉलीवुड का असर

बॉलीवुड की फिल्मों में भी गरबा नाइट के दौरान रोमांस को खूब ग्लोरीफाई किया गया है। लड़का-लड़की का मिलना, प्यार, रोमांस और फिर एक-दूसरे के करीब आ जाना। इनका असर सीधे युवा मन पर पड़ता है।

जासूसों का सहारा लेते पैरेंट्स

गुजरात में ये मामले इतने बढ़ गए थे कि एक वक्त पर पैरेंट्स अपने बच्चों की निगरानी करने के लिए जासूसों तक का सहारा लेने लगे ताकि वो उन पर नजर रख सकें।

Navratri, Garba, Condom, Abortion, Increasing Condom Sales, Abortion Case, Gujarat, Garba and Condom, Garba and Arbastan, Shardiya Navratri
Image Credit- Freepik

कंडोम कंपनियां देती हैं ऑफर

इस दौरान कंडोम कंपनियों भी ग्राहकों को लुभाने के लिए कई ऑफर्स देती हैं और प्रोमोशन करती हैं।

सनी लियोनी के कंडोम एड पर विवाद

साल 2017 में कंडोम ब्रांड मैनफोर्स ने एक विज्ञापन दिखाया था, जिसकी टैगलाइन थी – ‘दिस नवरात्रि, प्ले बट विद लव’।

इस विज्ञापन में कंपनी की ब्रांड एंबेसडर सनी लियोनी को दिखाया गया था।

लेकिन कुछ हिंदू समूहों को ये एड अच्छा नहीं लगा और कई लोगों की धार्मिक भावनाओं को इससे ठेस पहुंची।

Navratri, Garba, Condom, Abortion, Increasing Condom Sales, Abortion Case, Gujarat, Garba and Condom, Garba and Arbastan, Shardiya Navratri
Condom And Abortion In Garba

एड की होर्डिंग की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। जिसके बाद 15 पुलिसकर्मी भी होर्डिंग की हिफाजत के लिए खड़े कर दिए गए थे।

लेकिन विवाद बढ़ने के बाद मैनफोर्स को ये विज्ञापन हटाना पड़ा और माफी भी मांगनी पड़ी।

हालांकि विरोध के बावजूद, गुजरात स्टेट फेडरेशन ऑफ केमिस्ट्स एंड ड्रगिस्ट्स एसोसिएशन (GSFOCADA) ने उस साल गर्भनिरोधक बिक्री में 35% की बढ़ोतरी की सूचना दी।

Navratri, Garba, Condom, Abortion, Increasing Condom Sales, Abortion Case, Gujarat, Garba and Condom, Garba and Arbastan, Shardiya Navratri
Image Credit- Freepik

कितना सही, कितना गलत

इस तरह के मामलों पर लोगों की पहली प्रतिक्रिया यही होती है कि भारतीय संस्कृति का पतन हो रहा है।

लेकिन ये भी सोचने वाली बात है कि लोग प्रोटेक्शन यूज कर रहे हैं जो उनकी जागरुकता की ओर इशारा करता है।

मगर अर्बॉशन केस अभी भी चिंता का विषय है।

इस साल भी अगर गरबे के बाद अबॉर्शन और कंडोम सेल की बिक्री से जुड़ी कोई नई रिपोर्ट सामने आए तो आपको हैरानी नहीं होनी चाहिए।

- Advertisement -spot_img

ताजा खबरें

Breaking News : 16 October

Breaking News : 15 October