Homeलाइफस्टाइलरेल यात्रियों का सफर होगा आसान, पुणे से गोरखपुर के लिए चलेगी...

रेल यात्रियों का सफर होगा आसान, पुणे से गोरखपुर के लिए चलेगी समर स्पेशल ट्रेन

और पढ़ें

Summer Special Train: रेल प्रशासन ने त्योहारों के समय यात्रियों को बड़ी सौगात दी है।

रेलवे ने पुणे और गोरखपुर के बीच के लिए समर स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला लिया है।

इस समर स्पेशल ट्रेन का हॉल्ट भोपाल मंडल के इटारसी, भोपाल और बीना स्टेशनों पर होगा।

पुणे गोरखपुर के बीच चलेगी 21-21 ट्रिप समर स्पेशल ट्रेन

रेल प्रशासन ने यात्रियों की सुविधा के लिए बड़ा फैसला लिया है।

ये फैसला त्योहारी सीजन में अतिरिक्त यात्री यातायात को क्लीयर करने में भी मददगार साबित होगा।

पुणे और गोरखपुर के बीच रेलवे 21-21 ट्रिप समर स्पेशल ट्रेन चलाएगा।

यह ट्रेन भोपाल मंडल के इटारसी, भोपाल और बीना स्टेशनों से होकर गुजरेगी।

ये खबर भी पढ़ें – त्यौहारों के मौसम में रेल यात्रियों को बड़ा झटका, एकसाथ 26 ट्रेन रद्द; देखें पूरी लिस्ट

जानें पुणे-गोरखपुर-पुणे समर स्पेशल ट्रेन का शेड्यूल

  • गाड़ी संख्या 01415 पुणे-गोरखपुर स्पेशल ट्रेन 22 अक्टूबर से 11 नवंबर तक प्रतिदिन पुणे स्टेशन से सुबह 6.50 बजे प्रस्थान करेगी, फिर रात 9.10 बजे इटारसी, 11.15 बजे भोपाल, अगले दिन 1.25 बजे बीना और मार्ग के अन्य स्टेशनों से होते हुए तीसरे दिन दोपहर 4.00 बजे गोरखपुर स्टेशन पहुंचेगी।
  • इसी प्रकार गाड़ी संख्या 01416 गोरखपुर-पुणे स्पेशल ट्रेन 23 अक्टूबर से 12 नवंबर तक प्रतिदिन गोरखपुर स्टेशन से शाम 5.30 बजे प्रस्थान करेगी, फिर दूसरे दिन सुबह 8.00 बजे बीना, सुबह 10.05 बजे भोपाल, दोपहर 12.10 बजे इटारसी और मार्ग के अन्य स्टेशनों से होते हुए तीसरे दिन दोपहर 3.15 बजे पुणे स्टेशन पहुंचेगी।

कोच कंपोजीशन और गाड़ी के हॉल्ट

  • कोच कंपोजीशन – इस गाड़ी में 02 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, 08 शयनयान श्रेणी, 06 सामान्य श्रेणी एवं 02 एसएलआरडी सहित कुल 18 कोच रहेंगे।
  • गाड़ी के हॉल्ट – रास्ते में यह गाड़ी दोनों दिशाओं में दौंड कॉर्ड लाइन, अहमदनगर, मनमाड़, भुसावल, खंडवा, इटारसी, भोपाल, बीना, वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी, कानपुर सेंट्रल, लखनऊ, गोंडा और बस्ती स्टेशनों पर रुकेगी।

ये खबर भी पढ़ें – Explainer: गरबे के दौरान इसलिए बढ़ जाती है कंडोम की बिक्री और अबॉर्शन केस

- Advertisement -spot_img

ताजा खबरें

Breaking News : 16 October

Breaking News : 15 October