Homeस्पोर्ट्सPAK vs ENG: मुल्तान में बने 5 नए रिकॉर्ड, रूट और ब्रूक...

PAK vs ENG: मुल्तान में बने 5 नए रिकॉर्ड, रूट और ब्रूक ने तोड़ डाला 90 साल पुराना रिकॉर्ड

और पढ़ें

Manish Kumar
Manish Kumarhttps://chauthakhambha.com/
मनीष आधुनिक पत्रकारिता के इस डिजिटल माध्यम को अच्छी तरह समझते हैं। इसके पीछे उनका करीब 16 वर्ष का अनुभव ही वजह है। वे दैनिक भास्कर, नईदुनिया जैसे संस्थानों की वेबसाइट में काफ़ी समय तक अपनी सेवाएं दे चुके हैं। देशगांव डॉट कॉम और न्यूज निब (शॉर्ट न्यूज ऐप) की मुख्य टीम का हिस्सा रहे। मनीष फैक्ट चैकिंग में निपुण हैं। वे गूगल न्यूज इनिशिएटिव व डाटालीड्स के संयुक्त कार्यक्रम फैक्टशाला के सर्टिफाइट फैक्ट चेकर व ट्रेनर हैं। भोपाल के माखनलाल पत्रकारिता विश्वविद्यालय से पढ़ाई कर चुके मनीष मानते हैं कि गांव और शहर की खबरों को जोड़ने के लिए मीडिया में माध्यमों की लगातार ज़रूरत है।

Cricket Records In Multan: PAK vs ENG, पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट मैच मुल्तान में चल रहा है।

11 अक्टूबर को मैच का आखिरी दिन है और पाकिस्तान पर हार का खतरा मंडरा रहा है।

7 अक्टूबर से शुरू हुए पहले टेस्ट मैच के चौथे दिन इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने तो रिकॉर्ड्स की झड़ी ही लगा दी।

पाकिस्तान ने पहली पारी में करीब 150 ओवर बल्लेबाजी की और 556 रन बनाए।

पाकिस्तान के इतने बड़े स्कोर बनाने के बाद लगा कि यह मैच तो ड्रॉ ही होगा।

लेकिन, इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने सबको चौंकाते हुए तेजी से रन बनाए और पहली पारी में 823 रन बना डाले।

वहीं, चौथे दिन का खेल खत्म होने तक पाकिस्तान ने दूसरी पारी में 152 रन के स्कोर पर 6 विकेट खो दिया है।

अभी भी वह 115 रन पीछे है और उसके 4 विकेट बचे हुए हैं। अगर पाकिस्तान को मैच ड्रॉ कराना है तो उसे दिन भर बल्लेबाजी करनी ही होगी।

मैच की सबसे खास बात यह रही कि पहली पारी में इंग्लैंड के जो रूट ने 262 तो हैरी ब्रूक ने 317 रन बनाए हैं।

147 साल के क्रिकेट इतिहास में इंग्लैंड के दो बल्लेबाजों ने एक ही पारी में 250 रनों से ज्यादा का स्कोर बनाया है।

Cricket Records In Multan

आइए जानते हैं PAK vs ENG: मुल्तान टेस्ट में बने कौन-कौन से रिकॉर्ड –

Cricket Records In Multan: 27 साल बाद टेस्ट में 800+ रन

इंग्लैंड ने पहली पारी में 150 ओवर बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट पर 823 रन बनाए।

27 साल बाद किसी टीम ने टेस्ट मैच में 800 से ज्यादा रन बनाए हैं।

आखिरी बार 1997 में श्रीलंका ने भारत के खिलाफ यह कमाल किया था।

श्रीलंका ने 952 रन बनाए थे, जो टेस्ट इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर भी है।

Cricket Records In Multan: जो रूट ने बनाया टेस्ट क्रिकेट का 100वां 250+ स्कोर –

इंग्लैंड के दाएं हाथ के बल्लेबाज जो रूट ने पाकिस्तान के खिलाफ 375 गेंदों में 262 रन की शानदार पारी खेली।

यह रूट का टेस्ट करियर का सबसे बड़ा स्कोर है।

टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में यह 100वीं बार था जब किसी खिलाड़ी ने 250 से ज्यादा रन बनाए हैं।

1903 में इंग्लैंड के टिप फोस्टर ने सबसे पहले 250 से ज्यादा रन बनाने का कारनामा किया था।

Cricket Records In Multan: विदेशी धरती पर सबसे बड़ी साझेदारी –

इंग्लैंड के जो रूट और हैरी ब्रूक ने चौथे विकेट के लिए 454 रन की रिकॉर्ड साझेदारी की।

यह विदेशी धरती पर किसी भी टीम के लिए सबसे बड़ी साझेदारी है।

दोनों ने मिलकर 90 साल पुराने डोनाल्ड ब्रैडमैन और बिल पोन्सफोर्ड के रिकॉर्ड को तोड़ा।

ब्रैडमैन और पोन्सफोर्ड ने साल 1934 में इंग्लैंड में 451 रन जोड़े थे।

Cricket Records In Multan

Cricket Records In Multan: ब्रूक ने जड़ा दूसरा सबसे तेज तिहरा शतक –

इंग्लैंड के दाएं हाथ के युवा बल्लेबाज हैरी ब्रूक ने पाकिस्तान के खिलाफ 310 गेंदों में तिहरा शतक बनाया।

यह टेस्ट क्रिकेट की दूसरी सबसे तेज ट्रिपल सेंचुरी है।

ब्रूक से पहले भारत के वीरेंद्र सहवाग ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 278 गेंदों में तिहरा शतक लगाया था।

Cricket Records In Multan: 34 साल बाद इंग्लैंड के किसी खिलाड़ी ने लगाया तिहरा शतक –

इंग्लैंड के हैरी ब्रूक ने 317 रन बनाए, जो मुल्तान में किसी भी खिलाड़ी का सबसे बड़ा स्कोर है।

इससे पहले भारत के वीरेंद्र सहवाग ने 2004 में मुल्तान में 309 रन बनाए थे।

इंग्लैंड के लिए 34 साल बाद किसी बल्लेबाज ने तिहरा शतक बनाया है।

34 साल पहले 1990 में ग्राहम गूच ने भारत के खिलाफ लॉर्ड्स में 333 रन बनाए थे।

यह भी पढ़ें – जानें कौन संभालेगा टाटा का विशाल साम्राज्य, उत्तराधिकारी के लिए ये नाम सबसे आगे

- Advertisement -spot_img

ताजा खबरें

Breaking News : 16 October

Breaking News : 15 October