Homeन्यूजठगों ने 9 लाख के खर्च पर 85 लाख बनाने का दिया...

ठगों ने 9 लाख के खर्च पर 85 लाख बनाने का दिया झांसा, ठेकेदार से की साढ़े 5 लाख की ठगी

और पढ़ें

Manish Kumar
Manish Kumarhttps://chauthakhambha.com/
मनीष आधुनिक पत्रकारिता के इस डिजिटल माध्यम को अच्छी तरह समझते हैं। इसके पीछे उनका करीब 16 वर्ष का अनुभव ही वजह है। वे दैनिक भास्कर, नईदुनिया जैसे संस्थानों की वेबसाइट में काफ़ी समय तक अपनी सेवाएं दे चुके हैं। देशगांव डॉट कॉम और न्यूज निब (शॉर्ट न्यूज ऐप) की मुख्य टीम का हिस्सा रहे। मनीष फैक्ट चैकिंग में निपुण हैं। वे गूगल न्यूज इनिशिएटिव व डाटालीड्स के संयुक्त कार्यक्रम फैक्टशाला के सर्टिफाइट फैक्ट चेकर व ट्रेनर हैं। भोपाल के माखनलाल पत्रकारिता विश्वविद्यालय से पढ़ाई कर चुके मनीष मानते हैं कि गांव और शहर की खबरों को जोड़ने के लिए मीडिया में माध्यमों की लगातार ज़रूरत है।

Cheater Of Fake Currency: भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में नकली नोट बनाने का लालच देकर तीन बदमाशों ने एक ठेकेदार से साढ़े 5 लाख रुपये की धोखाधड़ी कर ली।

ये आरोपी लोगों को नकली नोट बनाने का तरीका बताकर पैसे ठगते थे।

आरोपियों ने ठेकेदार को झांसा दिया था कि 9.60 लाख रुपये के खर्च में 85 लाख रुपये के नकली नोट तैयार कर देंगे।

इसी लालच में आकर ठेकेदार ने पहले दो लाख 60 हजार और फिर 2 लाख रुपये आरोपियों को दे दिए थे।

रुपये मिलने के बाद आरोपी अपना-अपना मोबाइल बंद करके अपने ठिकानों से फरार हो गए।

Cheater Of Fake Currency: यह है मामला –

साढ़े 9 लाख के खर्च में 85 लाख के नकली नोट तैयार करने के लालच में भोपाल के एक ठेकेदार को तीन बदमाशों ने साढ़े 5 लाख रुपये की चपत लगा दी।

पीड़ित ठेकेदार राजकुमार मेहर की शिकायत पर क्राइम ब्रांच पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

इन तीन आरोपियों में से दो को रविवार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।

वहीं, एक आरोपी फिलहाल फरार चल रहा है, जिसकी गिरफ्तारी के लिए दबिश जारी है।

Cheater Of Fake Currency Arrested

Cheater Of Fake Currency: ठगी का वीडियो आया सामने –

ठगी करने वाले इन आरोपियों का एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें वे नकली नोट बनाने का झांसा देते नजर आ रहे हैं।

आरोपी पानी में पाउडर और केमिकल डालकर नोट बनाने का झांसा देते दिख रहे हैं।

हाथ की सफाई दिखाकर आरोपी कांच के बीच में रखा कागज निकाल लेते हैं और नकली नोट दिखाते हैं।

कांच की प्लेट व केमिकल से नोट बनाने का आइडिया ठगों ने ही पीड़ित ठेकेदार को दिया था।

Cheater Of Fake Currency: साढ़े 9 लाख में 85 लाख के नोट बनाने का दिया झांसा –

आरोपी ठगों ने पीड़ित ठेकेदार से कहा कि कागज के एक बंडल 2.60 लाख रुपये और स्याही 7 लाख रुपये में आती है जिससे 85 लाख रुपये के असली जैसे दिखने वाले नोट तैयार होते हैं।

इसके बाद आरोपियों ने एक फ्लैट में ले जाकर पीड़ित ठेकेदार को नकली नोट बनाकर दिखाए।

नकली नोट बनाने का सामान लाने का कहकर पीड़ित से आरोपियों ने 5 लाख 60 हजार रुपये ठग लिए।

Cheater Of Fake Currency Arrested

Cheater Of Fake Currency: ड्राइवर दोस्त ने करवाई थी आरोपियों से मुलाकात –

जानकारी के मुताबिक, पीड़ित ठेकेदार राजकुमार मेहरा ईंटखेड़ी थाना क्षेत्र के निवासी हैं।

लगभग 15 दिन पहले उनके ड्राइवर दोस्त उस्मान ने उसे नकली नोट बनाने के अवैध कार्य के संबंध में आरिफ अली उर्फ बाबू, शेरू खान उर्फ राजकुमार पटेल और रियाज से मिलवाया था।

राजकुमार मेहर आरोपियों की बातों में आ गया। उसने आरोपियों को पहले दो लाख 60 हजार रुपये दिए।

दो दिन बाद आरोपियों ने उन्हें 18 हजार रुपये यह कहते हुए दिए कि ये नकली नोट हैं।

वहीं नोट बनाते समय स्याही गिर जाने की बात कही और इसके लिए 3 लाख रुपये और ले लिए।

साढ़े 5 लाख रुपये की ठगी करने के बाद आरोपी मोबाइल फोन बंद करके गायब हो गए।

यह भी पढ़ें – इंदौर से लापता छात्रा अलीगढ़ में मिली, आरोपी गिरफ्तार, 10 दिनों से पुलिस कर रही थी तलाश

- Advertisement -spot_img

ताजा खबरें

Breaking News : 16 October

Breaking News : 15 October