Homeन्यूजचर्चा में MP का चायवाला, बाइक 90 हजार की और सेलिब्रेशन पर...

चर्चा में MP का चायवाला, बाइक 90 हजार की और सेलिब्रेशन पर 60 हजार रुपये खर्च

और पढ़ें

Murari Chaiwala: भारत में चायवाले हमेशा चर्चा में रहते हैं।

डॉली चायवाला के बाद अब मध्य प्रदेश में चाय बेचने वाला एक शख्स इन दिनों खूब सुर्खियों में छाया हुआ है।

इसकी वजह है उसके जश्न मनाने का तरीका।

हम बात कर रहें हैं शिवपुरी में रहने वाले मुरारी चायवाले की।

जिसने 90 हजार की नई बाइक खरीदने की खुशी में 60 हजार रुपए जश्न पर खर्च कर दिए।

20 हजार की डाउन पेमेंट देकर फाइनेंस कराई बाइक

आपने बाइक प्रेमी तो बहुत देखे होंगे लेकिन बाइक को लेकर ऐसी दिवानगी नहीं देखी होगी।

ये अनोखा मामला शिवपुरी से सामने आया है, जहां एक चायवाला थ्री पीस सूट पहनकर डीजे, ढोल और बग्गी के साथ नई बाइक लेने पहुंचा।

Murari Chaiwala
Murari Chaiwala

उसने 20 हजार की डाउन पेमेंट कर 90 हजार रुपए की बाइक फाइनेंस कराई।

वहीं मोपेड खरीदने की खुशी में इस शख्स ने 60 हजार रुपए जुलूस और जश्न पर खर्च कर दिए।

फिलहाल चायवाले के इस अनोखे अंदाज का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

डीजेढोल बजवाया, क्रेन से हवा में लहराई मोपेड

मुरारीलाल कुशवाह नाम का ये शख्स चाय बेचने का काम करता हैं।

वह दुर्गादास राठौड़ चौराहा पर स्थित बाइक शोरूम पर मोपेड खरीदने पहुंचा था।

नई मोपेड खरीदने के लिए चायवाला घर से डीजे, ढोल और बग्गी के साथ निकला।

मुरारीलाल कुशवाह साथियों के साथ रास्तेभर जमकर डांस करते हुए शोरूम पहुंचा और बाइक की पूजा कर उसे माला पहनाई।

फिर मोपेड को क्रेन से लटकाकर उसका जुलूस निकाला।

Murari Chaiwala
Murari Chaiwala

ये नजारा देख वहां महर कोई दंग रह गया।

मुरारी ने 20 हजार रुपए डाउन पेमेंट कर 90 हजार रुपए की मोपेड खरीदी है।

लेकिन, इस खुशी के लिए उसने 60 हजार रुपए सेलिब्रेशन में खर्च किए।

जो मुरारी ने किया वो किसी भी आम आदमी के लिए सोचना भी बड़ी बात है।

पुलिस ने बिना परमिशन डीजे बजाने पर किया केस दर्ज

मुरारी की इस खुशी में गड़बड़ तब हो गई जब पुलिस ने बिना परमिशन डीजे बजाने को लेकर मुरारी पर केस दर्ज कर दिया।

रविवार को बाइक खरीदने के बाद मुरारी एसपी कोठी से होकर तेज आवाज में डीजे बजाते हुए गुजर रहा था।

तभी कोतवाली पुलिस ने डीजे को बंद कराकर उसे जब्त कर लिया था।

कोतवाली प्रभारी रोहित दुबे ने बताया कि डीजे संचालक और मुरारी कुशवाह के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

उन्होंने कोलाहल अधिनियम का उल्लंघन किया है।

Murari Chaiwala
Murari Chaiwala

हालांकि ये खबर सामने आने के बाद कई लोगों ने पुलिस की कार्रवाई पर सवाल उठा दिए।

सोशल मीडिया पर इस घटना पर मिली-जुली प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है।

कुछ लोग मुरारी के जश्न मनाने के तरीके की आलोचना कर रहे हैं।

तो वहीं कुछ लोग पुलिस की कार्रवाई को गलत बता रहे हैं।

लोगों का कहना है कि शादी-विवाह और दूसरे धार्मिक आयोजनों में तेज आवाज में डीजे बजने पर पुलिस कोई कार्रवाई नहीं करती है।

वहीं मुरारी का कहना है कि उन्होंने कुछ भी गलत नहीं किया है, वह सिर्फ अपनी खुशी जाहिर कर रहे थे।

फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

12 हजार के मोबाइल पर खर्च किए थे 25 हजार

ये पहली बार नहीं है इससे पहले भी ये चाय वाला मोबाइल खरीदकर इसी तरह चर्चा में रह चुका है।

3 साल पहले मुरारी कुशवाह ने मोबाइल खरीदने के बाद जुलूस निकाला था।

उस वक्त मुरारी कुशवाह ने अपनी बेटी के लिए 12 हजार 500 रुपए का मोबाइल फाइनेंस करवाया था।

लेकिन, मोबाइल को घर तक लाने में उसने 25 हजार रुपए डीजे और बग्गी पर खर्च कर दिए थे।

Murari Chaiwala
Murari Chaiwala

मुरारी ने बताया कि यह सब वो अपने बच्चों की खुशी के लिए करते हैं।

बता दें मुरारीलाल के 3 बच्चे हैं, बेटी प्रियंका और दो बेटे राम और श्याम हैं।

ये खबर भी पढ़ें – POK को इन तरीकों से वापस ले सकता है भारत, जानिए क्या कहता है पाकिस्तान का संविधान

- Advertisement -spot_img

ताजा खबरें

Breaking News : 16 October

Breaking News : 15 October