Homeन्यूजप्रिंसिपल पर दहेज प्रताड़ना का आरोप, पत्नी ने ससुराल वालों पर दर्ज...

प्रिंसिपल पर दहेज प्रताड़ना का आरोप, पत्नी ने ससुराल वालों पर दर्ज कराया केस

और पढ़ें

Dowry Harassment Case Against Principal: इंदौर की Dr. A.P.J. Abdul Kalam University के प्रिंसिपल पर उनकी पत्नी ने केस दर्ज कराया है।

यूनिवर्सिटी में पदस्थ प्रिंसिपल पति और उनके परिवार वालो पर दहेज के लिए प्रताड़ित करने के आरोप लगे हैं।

ससुराल वालों की प्रताड़ना से परेशान महिला ने किया केस

ससुराल वालों की प्रताड़ना और डिमांड पर परेशान होकर महिला ने रिटायर्ड इंजीनियर ससुर और अब्दुल कलाम यूनिवर्सिटी में पदस्थ प्रिंसिपल पति सहित ससुराल वालों के खिलाफ केस दर्ज कराया है।

पीड़िता ने बताया कि सास, ननद और ससुर के कहने में पति ने उसे सालभर प्रताड़ित किया।

पति आए दिन महिला से मारपीट करता था, यहां तक उसने महिला को आत्महत्या करने तक पर मजदूर किया।

इन सब से परेशान महिला ने अपने भाई के साथ कनाडिया थाने पहुंचकर केस दर्ज कराया।

पुलिस ने फरियादी की शिकायत पर प्रिंसिपल पति, ससुर, सास और ननद के खिलाफ दहेज प्रताड़ना का मामला दर्ज कर लिया है।

बच्चे होने के बाद ससुराल वालों ने दी बहू को प्रताड़ना

फरियादी के भाई अनुपम श्रीवास्तव ने बताया कि 10 साल पहले उसकी बहन की शादी गुना में हुई थी।

लंबे समय रिश्ता अच्छा चला, लेकिन बच्चे होने के बाद ससुराल वालों ने बहन को प्रताड़ना देना शुरू कर दिया।

सास, ससुर और ननद ने ताने मारना शुरू कर दिए।

बहन के साथ मारपीट करने के लिए आए दिन पति प्रशांत को भड़काते थे।

गुना ससुराल में सबने मिलकर बहन के साथ मारपीट कर उसे ताने मारकर आत्महत्या तक के लिए उकसाया।

ये खबर जैसे ही मिली तो पीड़िता का भाई उसे मायके वापस ले आया।

कुछ दिन बाद बच्चे का पहला जन्मदिन था।

समाज में बदनामी के डर से ससुराल वाले माफी मांगकर बहन और बच्चे को ले गए।

लेकिन, 2-3 साल बाद फिर से उसे प्रताड़ित करने लगे और मारपीट भी करते थे।

पीड़िता ने बताई अपने उपर हुई प्रताड़ना की दास्तान

पीड़िता ने बताया कि पहले पति की बेंगलुरु मैसूर में जॉब थी, तो पूरे परिवार के साथ वहीं शिफ्ट हो गए।

कुछ दिन बेंगलुरु में ठीक रहने के बाद प्रशांत ने वहां भी मेरे साथ मारपीट की और इतना पीटा कि मैंने वहां से अकेले आने का मन बना लिया था।

इस बीच पति नौकरी छूटने पर सभी वापस गुना आ गए।

नौकरी जाने के कारण मारपीट और दहेज की मांग और बढ़ गई।

मायके वालों ने विरोध जताकर वापस लाने की बात की तो प्रशांत इंदौर डीबी प्राईड में जाकर शिफ्ट हो गए।

फिर उनकी अब्दुल कलाम यूनिवर्सिटी में प्रिंसिपल पद पर नौकरी लग गई।

यह पता चलते ही ननद मीनाक्षी गुना छोड़कर खुद भी टीवी प्राइड में आकर फ्लैट लेकर रहने लगी।

यहां भी पति की करतूतों में कोई भी बदलाव नहीं आया, उसने सारी हदें पार कर मेरे साथ फिर मारपीट।

फिलहाल पीड़िता की शिकायत पर कनाडिया पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया और जांच कर रही है।

ये खबर भी पढ़ें – अतिथि शिक्षक नवंबर में करेंगे जेल भरो आंदोलन, नियमितीकरण की मांग को लेकर है आक्रोश

- Advertisement -spot_img