Homeन्यूजDJ बना मासूम की मौत की वजह, चिल्लाती रही मां लेकिन नहीं...

DJ बना मासूम की मौत की वजह, चिल्लाती रही मां लेकिन नहीं बंद हुआ शोर

और पढ़ें

Nisha Rai
Nisha Rai
निशा राय, पिछले 12 सालों से मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हैं। इन्होंने दैनिक भास्कर डिजिटल (M.P.), लाइव हिंदुस्तान डिजिटल (दिल्ली), गृहशोभा-सरिता-मनोहर कहानियां डिजिटल (दिल्ली), बंसल न्यूज (M.P.) जैसे संस्थानों में काम किया है। माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय (भोपाल) से पढ़ाई कर चुकीं निशा की एंटरटेनमेंट और लाइफस्टाइल बीट पर अच्छी पकड़ है। इन्होंने सोशल मीडिया (ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम) पर भी काफी काम किया है। इनके पास ब्रांड प्रमोशन और टीम मैनेजमेंट का काफी अच्छा अनुभव है।

Child Died Due To DJ Sound: शादी हो या बर्थडे पार्टी, आजकल हर छोटे-बड़े मौके पर तेज डीजे चलाने का ट्रेंड चल पड़ा है।

तभी तो हाल ही में दुर्गा विसर्जन के दौरान भी कई जगह झांकियों के साथ तेज डीजे बजाया गया।

मगर क्या आप ये मान सकते हैं कि डीजे का तेज साउंड किसी की जान भी ले सकता है, शायद नहीं लेकिन भोपाल में ऐसा ही कुछ हुआ है।

डीजे के साउंड से 13 साल के बच्चे की मौत

14 अक्टूबर को भोपाल में दुर्गा विसर्जन के दौरान समर बिल्लौरे के घर के बाहर दुर्गा विसर्जन की झांकी निकल रही थी।

इस दौरान तेज डीजे बज रहा था। बच्चा भी डीजे की धुन पर नाचने लगा लेकिन नाचते हुए वह अचानक बेहोश हो गया।

परिवारवाले समर को लेकर अस्पताल पहुंचे जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

परिवारवालों का दावा है कि बच्चे की मौत डीजे के तेज साउंड की वजह से हुई है।

DJ took life, Bhopal, Madhya Pradesh, death due to loud sound, death due to noise
Child Died Due To DJ Sound

बच्चो को आया हार्ट अटैक

परिजनों ने आरोप लगाते हुए कहा कि डीजे की तेज आवाज के कारण समर को हार्ट अटैक आया और उसकी मौत हो गई।

परिजनों ने पोस्टमार्टम नहीं कराया है, इसलिए मौत की वजह फिलहाल स्पष्ट नहीं हो पाई है।

कहा जा रहा है कि बच्चे के दिल में पहले से छेद था और वो बीमार थी।

फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है लेकिन परिवार वालों ने अभी तक कोई मामला दर्ज नहीं कराया है।

मां का बुरा हाल

मृतक की मां चीमा बिल्लौरे ने कहा, ‘हमारे बच्चे के नाखून नीले पड़ गए थे, वो बेसुध हो गया था। हम उसे लेकर आनन-फानन में अस्पताल की ओर दौड़े, लेकिन उसकी जान नहीं बचा सके. मेरा बेटा डीजे की वजह से मर गया।’

उसे जन्म से ही हार्ट प्रॉब्लम है। डीजे की तेज धमक की वजह से उसे कार्डिएक शॉक लगा होगा।

DJ took life, Bhopal, Madhya Pradesh, death due to loud sound, death due to noise
Child Died Due To DJ Sound

घटना के बाद भी बंद नहीं हुआ डीजे

समर जब जमीन पर गिरा तो कई लोग चिल्लाए भी कि डीजे को बंद करो, लेकिन वह तेज धमक के साथ चालू रहा।

डीजे वैन में दर्जनों स्पीकर, तेज लाइट और पावर जनरेटर था।

चीमा ने बताया, ’14 अक्टूबर की शाम साढ़े सात तक समर घर पर था. तब तक वह पूरी तरह ठीक था।

जब वह लौटा तो मैंने उसे नारियल पानी दिया था। उसके बाद वह डीजे देखने बाहर चला गया। कुछ ही मिनटों बाद ही उसे पास बेसुध हालत में लाया गया।’

DJ took life, Bhopal, Madhya Pradesh, death due to loud sound, death due to noise
Child Died Due To DJ Sound

CCTV फुटेज नहीं दे रहे पड़ोसी

जहां ये हादसा हुआ वहां करीब 8 सीसीटीवी कैमरे लगे हैं लेकिन, किसी भी घर का मालिक इन फुटेज को देने को राजी नहीं है।

जानकारी के मुताबिक ये सारा मामला घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी कैमरों में रिकॉर्ड है लेकिन कोई भी बच्चे के परिवार को ये फुटेज देने के लिए तैयार नहीं है।

बच्चे के परिवारवाले इन्हीं फुटेज के आधार पर पुलिस में शिकायत करना चाहते हैं।

भोपाल कलेक्टर कराएंगे जांच

भोपाल कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने इस मामले को गंभीरता से लिया है। भोपाल से प्रकाशित एक इंग्लिश न्यूजपेपर के मुताबिक, उन्होंने वादा किया है कि वे इस मामले की जांच कराएंगे।

बता दें कि दिसंबर 2023 में मध्य प्रदेश सरकार ने नॉयस पॉल्यूशन को कम करने के लिए कड़े कदम उठाए थे और डीजे पर भी बैन लगाया गया था। लेकिन, फेस्टिवल सीजन में फिर से डीजे बजना शुरू हो गए।

(All Image Credit Freepik)

- Advertisement -spot_img