Homeन्यूजIIT रुड़की: कैंटीन के कढ़ाई-कुकर में चूहों की फौज, छात्रों ने मचाया...

IIT रुड़की: कैंटीन के कढ़ाई-कुकर में चूहों की फौज, छात्रों ने मचाया हंगामा

और पढ़ें

Manish Kumar
Manish Kumarhttps://chauthakhambha.com/
मनीष आधुनिक पत्रकारिता के इस डिजिटल माध्यम को अच्छी तरह समझते हैं। इसके पीछे उनका करीब 16 वर्ष का अनुभव ही वजह है। वे दैनिक भास्कर, नईदुनिया जैसे संस्थानों की वेबसाइट में काफ़ी समय तक अपनी सेवाएं दे चुके हैं। देशगांव डॉट कॉम और न्यूज निब (शॉर्ट न्यूज ऐप) की मुख्य टीम का हिस्सा रहे। मनीष फैक्ट चैकिंग में निपुण हैं। वे गूगल न्यूज इनिशिएटिव व डाटालीड्स के संयुक्त कार्यक्रम फैक्टशाला के सर्टिफाइट फैक्ट चेकर व ट्रेनर हैं। भोपाल के माखनलाल पत्रकारिता विश्वविद्यालय से पढ़ाई कर चुके मनीष मानते हैं कि गांव और शहर की खबरों को जोड़ने के लिए मीडिया में माध्यमों की लगातार ज़रूरत है।

Rats In IIT Roorkee Mess: रुड़की। उत्तराखंड स्थित IIT रुड़की किसी न किसी वजह से चर्चा का केंद्र बना रहता है।

इस बार यह यहां के छात्रों की सेहत के साथ खिलवाड़ करने के कारण चर्चा में है।

आईआईटी रुड़की के राधा कृष्ण भवन के मेस में खाने के सामान में चूहे मिले हैं।

सब्जी की कढ़ाई, चावल वाले कुकर और राशन आदि में चूहों की फौज मौज करती नजर आई है।

इन नजारों को देखकर छात्रों ने मेस में जमकर हंगामा मचाया।

चहों के इस तरह से खाने के सामान में तैराकी औऱ उछलकूद करने के कारण लगभग 400 छात्रों को भूखा भी रहना पड़ा।

सोशल मीडिया पर अब कढ़ाई-कुकर में उछलकूद करते चूहों की फोटो-वीडियो वायरल हो रही है।

Rats In IIT Roorkee Mess: IIT रुड़की की कैंटीन का था ये हाल –

आइआईटी रुड़की के राधा-कृष्ण भवन की मेस में छात्र हर रोज की तरह खाना खाने पहुंचे।

इस दौरान कई छात्र किचन में जा पहुंचे जहां छात्रों ने सब्जी की कढ़ाई में चूहों को कूदते देखा।

इतना ही छात्रों ने देखा कि चावल के कुकर में भी चूहा कूद रहा था।

ये सब देखने के बाद छात्रों ने मेस के अंदर का वीडियो बना लिया।

कढ़ाई-कुकर बना चूहों का अड्डा –

जिस कढाई में सब्जी बनी हुई थी उस में चूहे कबड्डी खेल रहे थे।

रसोई के अंदर रखे गये चावल के कुकर और राशन में भी चूहे दौड़ लगा रहे थे।

Rats In IIT Roorkee Mess: छात्रों ने किया जमकर हंगामा –

यह सब देखकर छात्रों ने बवाल मचा दिया।

छात्रों का कहना था कि उन्हें चूहों वाला खाना खिलाया जा रहा है।

इस दौरान छात्रों की मेस के कर्मचारियों से बहस भी हो गई।

मेस के कर्मचारी छात्रों को समझाते रहे, लेकिन छात्रों ने किसी की नहीं सुनी और जमकर हंगामा किया।

400 छात्र रहे भूखे –

बता दें कि दोपहर में 400 से अधिक छात्रों का खाना बना हुआ था।

लेकिन, जब छात्रों ने चूहे देखें तो उन्होंने खाना खाने से इनकार कर दिया।

इतना ही नहीं, जो कोई छात्र थोड़ा-बहुत खा भी चुके थे, उन्होंने गले में उंगली डालकर उल्टी कर दी।

यह भी पढ़ें – ट्रेन में प्रसव, रेलवे स्टेशन पर नहीं मिली एंबुलेंस; बेटे का नाम रखा ‘विदिशा’

- Advertisement -spot_img