Homeलाइफस्टाइलपहले करवा चौथ पर शादी का जोड़ा ही क्यों पहनती हैं नई...

पहले करवा चौथ पर शादी का जोड़ा ही क्यों पहनती हैं नई दुल्हन? जानें वजह

और पढ़ें

Nisha Rai
Nisha Rai
निशा राय, पिछले 12 सालों से मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हैं। इन्होंने दैनिक भास्कर डिजिटल (M.P.), लाइव हिंदुस्तान डिजिटल (दिल्ली), गृहशोभा-सरिता-मनोहर कहानियां डिजिटल (दिल्ली), बंसल न्यूज (M.P.) जैसे संस्थानों में काम किया है। माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय (भोपाल) से पढ़ाई कर चुकीं निशा की एंटरटेनमेंट और लाइफस्टाइल बीट पर अच्छी पकड़ है। इन्होंने सोशल मीडिया (ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम) पर भी काफी काम किया है। इनके पास ब्रांड प्रमोशन और टीम मैनेजमेंट का काफी अच्छा अनुभव है।

Shaadi Ka Joda On Karva Chauth: करवा चौथ पर हर सुहागन महिला पूरे साजो-श्रृंगार के साथ तैयार होती है। इस दिन के लिए महिलाएं महीनों पहले से तैयारियां शुरू कर देती हैं।

नई चूड़ियां, नई साड़ी यहां तक की कई महिलाएं तो इस मौके पर नए गहने भी पहनना पसंद करती हैं।

लेकिन अगर कोई नई नवेली दुल्हन शादी के बाद अपना पहला करवा चौथ मना रही हो तो उसे इस मौके पर अपनी शादी का जोड़ा ही पहनना पड़ता है।

आखिर ऐसा रिवाज क्यों है, आइए जानते हैं…

क्यों पहना जाता है शादी का जोड़ा?

पहले करवाचौथ पर शादी का जोड़ा दोबारा पहनने को लेकर मान्यता है कि, जब कोई लड़की शादी के दौरान जोड़ा पहनती है तब वह और भी पवित्र हो जाता है।

माना जाता है कि, जब लड़की इस जोड़े को पहनकर अग्नि के चारों ओर फेरे लगाती है तो उसके प्रभाव से यह जोड़ा शुद्ध हो जाता है।

करवाचौथ पर जब लड़की दोबारा शादी का जोड़ा पहनकर पूजा करती है तो इस जोड़े की शुद्धता पूजा की पवित्रता को औैर बढ़ा देती है।

Karwa Chauth, shaadi ka joda, first Karwa Chauth, first Karwa Chauth after marriage, Karwa Chauth 2024
Shaadi Ka Joda On first Karva Chauth

शादीशुदा जीवन पर असर

ऐसा करने से वैवाहिक जीवन में शुभ प्रभाव पड़ता है। दांपत्य जीवन में खुशियां आती हैं और पति-पत्नी का रिश्ता मजबूत होता है।

कटा-फटा या गंदा न हो जोड़ा

करवाचौथ पर शादी का जोड़ा पहनने से शुभ परिणाम तो मिलते ही हैं लेकिन इसे पहनने से पहले कुछ बातों का ध्यान रखना भी बेहद जरूरी है।

शादी का जोड़ा पहनने से पहले इस बात का ध्यान रखें कि ये गंदा ना हो और न ही कही से कटा-फटा हो।

क्योंकि, ऐसे जोड़े को पहनकर पूजा करने से दोष लग सकता है और ये अशुभ माना जाता हैं।

Karwa Chauth, shaadi ka joda, first Karwa Chauth, first Karwa Chauth after marriage, Karwa Chauth 2024
Shaadi Ka Joda On first Karva Chauth

16 श्रृंगार भी है जरूरी

शादी के जोड़े के अलावा नई नवेली और सभी सुहागन महिलाओं को अपने श्रृंगार का भी विशेष ध्यान रखना चाहिए।

इस दिन सभी व्रत करने वाली महिलाओं को पूरा 16 श्रृंगार करना चाहिए और हाथों में मेहंदी भी जरूर लगाना चाहिए।

Karwa Chauth, shaadi ka joda, first Karwa Chauth, first Karwa Chauth after marriage, Karwa Chauth 2024
Shaadi Ka Joda On first Karva Chauth

लाल रंग का महत्व

सुहागिन महिलाओं के लिए लाल रंग बहुत ही शुभ माना जाता है, इसलिए करवा चौथ के दिन महिलाओं को लाल रंग की साड़ी, लहंगा या सूट पहनना चाहिए।

इस दिन भूलकर भी काले और सफेद रंग के कपड़े नहीं पहनने चाहिए।

(All Image Credit FreePiK)

ये भी पढ़ें- Karwa Chauth 2024: करवा चौथ पर रहेगा भद्रा का साया, सिर्फ इतने घंटे का है पूजा का शुभ मुहूर्त

- Advertisement -spot_img