FIR Against Congress MLA Babu Jandel: इंदौर। मध्य प्रदेश के श्योपुर में कांग्रेस विधायक बाबू जंडेल की भगवान शिव पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने का वीडियो वायरल होने के बाद लगातार विरोध जारी है।
इंदौर में भी बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस विधायक जंडेल का जमकर विरोध किया।
सड़क पर ही बैठ गए बजरंग दल कार्यकर्ता –
भगवान शिव पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के मामले में एफआईआर दर्ज कराने को लेकर बजरंग दल के कार्यकर्ता सड़क पर बैठ गए।
बजरंग दल कार्यकर्ताओं द्वारा इस तरह के घेराव के बाद पुलिस ने श्योपुर विधायक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
FIR Against Congress MLA Babu Jandel: थाने पहुंच कर दर्ज करवाई एफआईआर –
बजरंग दल से जुड़े वकील अनिल नायडू अपने कार्यकर्ताओं के साथ शुक्रवार को तुकोगंज थाना पहुंचे।
यहां उन्होंने श्योपुर से कांग्रेस विधायक बाबू जंडेल द्वारा भोलेनाथ पर की गई टिप्पणी को लेकर एफआईआर दर्ज करने की बात कही।
उन्होंने अपनी शिकायत में कहा कि जंडेल द्वारा भारतीय सनातन संस्कृति एवं करोड़ों हिंदुओं के आराध्य भगवान शिव को लेकर अश्लील शब्दों का प्रयोग कर धार्मिक भावनाओं को आहत किया गया है।
बाबू जंडेल का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और इससे करोड़ों हिंदुओं की आस्था और भावनाएं आहत हो रही हैं।
FIR Against Congress MLA Babu Jandel: टीआई की बात सुनकर नाराज हुए कार्यकर्ता –
टीआई की तरफ से श्योपुर में एफआईआर दर्ज होने की बात कही गई जिससे हिंदूवादी नाराज हो गए।
इसके बाद ये हिंदूवादी संगठन के कार्यकर्ता जंडेल के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने की बात पर अड़ गए।
बाद में वरिष्ठ अधिकारियों से बात कर श्योपुर के विधायक बाबू जंडेल के खिलाफ बीएनएस की धारा 299, 302 के तहत केस दर्ज किया गया।
इसके बाद ही हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने थाने के बाहर प्रदर्शन बंद किया।
यह भी पढ़ें – 78 वर्षीय व्यक्ति के शव परीक्षण में चौंकाने वाला खुलासा, तीन लिंग होने की खबर वायरल!