Homeलाइफस्टाइलजानें Jio Finance App के शानदार फीचर्स, एक ही प्‍लेटफॉर्म पर म‍िलेंगी...

जानें Jio Finance App के शानदार फीचर्स, एक ही प्‍लेटफॉर्म पर म‍िलेंगी ये सभी सुव‍िधाएं

और पढ़ें

Ishwar Khatri
Ishwar Khatri
ईश्वर एक वैश्विक अर्थशास्त्री, इंटरनल ऑडिटर तथा अंतर्राष्ट्रीय बैंकिंग. बीमा, वित्तीय विश्लेषक हैं, वे भारत तथा मध्य-पूर्व (खाड़ी) देशो, यूरोप, एशिया-प्रशांत (APAC), अमेरिका स्थित बिजनेस कॉर्पोरेट हाउस और कंपनियों मे फायनेंस कन्ट्रोल, फायनेंस एनालिस्ट, इन्वेस्टमेंट प्लानिंग, आतंरिक अंकेक्षण, डिजिटल ट्रांसफोर्मेशन, एकाउंटिंग एंड फायनेंस के लिये इंटरप्राएसेस रिसौर्स प्लानिंग, EPM and SaaS कन्सल्टिंग जैसी सेवाओं को देने के लिये कुल 24 वर्षो का अनुभव रखते हैं |

Jio Finance App: देश के जाने-माने बिजनेसमैन और एशिया के सबसे अमीर आदमी मुकेश अंबानी बाकी सेक्टर्स की तरह ही फाइनेंस सेक्टर में भी लोगों को कई तरह की सुविधाएं दे रहे हैं।

रिलायंस की कंपनी Jio Financial Services (JFS) ने हाल ही में अपने Jio Finance ऐप का अपडेटेड वर्जन लॉन्च किया है।

इस ऐप को यूजर्स को बेहतर सुविधाएं देने से लिए अपडेट किया गया है।

भारतीय बैंकिंग बाजार को टक्कर देगा JIO

जियो फाइनेंशियल सर्विसेज (JFS) ने भारतीय बैंकिंग बाजार को टक्कर देने के लिए जियो फाइनेंस ऐप लॉन्च किया है, जिसमें आपको कई शानदार फीचर्स मिलेंगे।

जियो ने अपने फाइनेंशियल सर्विस का विस्तार किया है।

कंपनी ने इसके लिए 11 अक्टूबर 2024 को नए और बेहतर जियो फाइनेंस ऐप को लॉन्च किया था।

जियो का ये नया ऐप Google Play Store, Apple App Store और My Jio पर उपलब्ध है।

Jio Finance App
Jio Finance App

यूजर्स को इस ऐप में ढेरों डिजिटल फाइनेंशियल सर्विसेज मिलेंगी।

इसमें यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस यानी UPI और डिजिटल बैंकिंग सेवाओं समेत कई अन्य सुविधाएं भी है।

कंपनी ने इस फिनटेक एप्लीकेशन को पहले बीटा वर्जन में 30 मई 2024 को लॉन्च किया था।

इस एप्लीकेशन के तहत डिजिटल बैंकिंग, UPI ट्रांजैक्शन, बिल पेमेंट जैसी कई अन्य सुविधाएं यूजर्स को एक ही प्लेटफॉर्म पर मिल सकेंगी।

जियो फाइनेंशियल सर्विसेज ने इस ऐप की लॉन्चिंग के दौरान कहा कि यह एक यूजर-फ्रेंडली इंटरफेस अकाउंट और सेविंग का इंटीग्रेटेड सॉल्यूशन मुहैया कराता है।

म्यूचुअल फंड, होम लोन जैसी कई सुविधाएं

Jio Finance App में म्यूचुअल फंड पर लोन, बैलेंस ट्रांसफर, होम लोन, संपत्ति पर लोन सहित कई आकर्षक वित्तीय उत्पाद और सेवाएं जोड़ी गई है।

ये लोन प्रतिस्पर्धी शर्तों पर उपलब्ध हैं, जिससे ग्राहकों को बचत में मदद मिलेगी।

इसके अलावा कंपनी ब्लैकरॉक के साथ साझेदारी में ग्राहकों के लिए बेहतर निवेश योजनाओं पर काम कर रही है।

Jio Finance App
Jio Finance App

अब यूजर Jio Payments Bank के जरिए 5 मिनट में डिजिटल सेविंग अकाउंट खोल सकते हैं।

ये अकाउंट बायोमेट्रिक वेरीफिकेशन और फिजिकल डेबिट कार्ड के साथ सुरक्षित है।

बता दें कि 15 लाख से अधिक ग्राहक इस खाते का उपयोग कर रहे हैं।

PhonePe, Paytm, Policy Bazaar जैसी ऐप्स से सीधी टक्कर

जियो के इस ऐप्लीकेशन की सीधी टक्कर फिनटेक मार्केट के दिग्गज UPI प्लेटफॉर्म PhonePe, Google Pay और Paytm से होने वाली है।

इससे पहले Phone Pe कई गैर-बैंक वित्तीय संस्था (NBFC) के साथ साझेदारी कर अपने यूजर्स के लिए सेक्योर्ड क्रेडिट प्रोडक्ट लॉन्च करने वाली पहला फिनटेक एप्लीकेशन बन गया था।

Jio Finance App
Jio Finance App

वॉलमार्ट के मालिकाना हक वाली PhonePe अपने यूजर्स को शुरुआत में छह क्रेडिट प्रोडक्ट म्यूचुअल फंड के बदले लोन, गोल्ड लोन, टू-व्हीलर और फोर-व्हीलर लोन, होम लोन, प्रॉपर्टी के बदले लोन और एजुकेशन लोन की सुविधा दे रही है।

इसी प्रकार जियो फाइनेंशियल सर्विसेस ने बैंक बाज़ार और पॉलिसी बाज़ार जैसी ऐप्स को सीधे तौर पर जोरदार टक्कर देने की तैयारी की हैं।

ये हैं Jio Finance App के नये फीचर्स

Jio Finance App एक ऐसा ऐप है जहां आप UPI पेमेंट्स, बिल पेमेंट्स और अपने फाइनेंस का मैनेजमेंट कर सकते हैं।

इस ऐप से आप अपने सभी म्यूचुअल फंड इन्वेस्टमेंट्स को एक ही जगह देख सकते हैं और अपने खर्चों को भी ट्रैक कर सकते हैं।

यूजर्स को इस ऐप के अपडेटेड वर्जन में 24 तरह के डिजिटल इंश्योरेंस प्लान्स मिलेंगे।

जिनमें लाइफ इंश्योरेंस, हेल्थ इंश्योरेंस, टू-व्हीलर इंश्योरेंस और मोटर इंश्योरेंस शामिल हैं।

Jio Finance App
Jio Finance App

यह Google Pay और PhonePe की तरह ही UPI पेमेंट करने की भी सुविधा देता है।

आप इससे QR कोड स्कैन करके पेमेंट कर सकते हैं, मोबाइल नंबर से पेमेंट कर सकते हैं, पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं।

इस ऐप में आप अपने सभी बैंक अकाउंट्स और म्यूचुअल फंड्स को लिंक करने के साथ अपने इनकम और खर्चों को एनालिसिस कर सकते हैं।

ये खबर भी पढ़ें – RBI ने बढ़ाई UPI की ट्रांजेक्शन लिमिट, अब रोज कर सकेंगे 5 लाख रुपये तक का भुगतान

- Advertisement -spot_img