Homeन्यूज'16-16 बच्चे पैदा करें नए कपल', नायडू के बाद अब स्टालिन ने...

’16-16 बच्चे पैदा करें नए कपल’, नायडू के बाद अब स्टालिन ने भी दिया जनसंख्या बढ़ाने पर जोर

और पढ़ें

Nisha Rai
Nisha Rai
निशा राय, पिछले 12 सालों से मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हैं। इन्होंने दैनिक भास्कर डिजिटल (M.P.), लाइव हिंदुस्तान डिजिटल (दिल्ली), गृहशोभा-सरिता-मनोहर कहानियां डिजिटल (दिल्ली), बंसल न्यूज (M.P.) जैसे संस्थानों में काम किया है। माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय (भोपाल) से पढ़ाई कर चुकीं निशा की एंटरटेनमेंट और लाइफस्टाइल बीट पर अच्छी पकड़ है। इन्होंने सोशल मीडिया (ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम) पर भी काफी काम किया है। इनके पास ब्रांड प्रमोशन और टीम मैनेजमेंट का काफी अच्छा अनुभव है।

New Population Policy: हाल ही में आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने लोगों से अपील की थी कि वो ज्यादा बच्चे पैदा करें।

इसके बाद तमिलनाडु के सीएम एम के स्टालिन ने भी कुछ ऐसे ही अपील की है, जिसमें उन्होंने कहा कि नए कपल 16-16 बच्चे पैदा करें।

आखिर इन बयानों के पीछे की वजह क्या है आइए जानते हैं…

बढ़ती बुजुर्ग आबादी को लेकर परेशान नायडू

आंध्र प्रदेश के सीएम चंद्रबाबू नायडू ने राज्य में बुजुर्गों की बढ़ती आबादी और बच्चों के कम पैदा होने पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि लोगों को अधिक से अधिक बच्चे पैदा करना चाहिए।

उन्होंने कहा कि कि कई जिलों ऐसे हैं, जिनके गांवों में केवल बुजुर्ग ही रह गए हैं। नायडू ने देश के जनसांख्यिकीय लाभ को बनाए रखने के लिए क्षेत्र में युवा आबादी को बढ़ावा देने की आवश्यकता पर जोर दिया।

Chandrababu Naidu, MK Stalin, 16 children, have 16 children, increase population, Andhra Prades
new couples should have 16-16 children

दो से अधिक बच्चों वाले ही लड़ सकेंगे निकाय चुनाव

अपने संबोधन के दौरान, मुख्यमंत्री ने बड़े परिवारों को प्रोत्साहित करने वाले कानून को पेश करने की योजना का खुलासा किया।

नायडू ने घोषणा की, “सरकार केवल दो से अधिक बच्चों वाले लोगों को स्थानीय निकाय चुनाव लड़ने के लिए पात्र बनाने के लिए कानून लाने की योजना बना रही है।

बूढ़ी हो रही है देश की आबादी

उन्होंने कहा, “हालांकि हमारे पास 2047 तक जनसांख्यिकीय लाभ है, लेकिन दक्षिण भारत में उम्र बढ़ने की समस्या के संकेत दिखाई देने लगे हैं।

जापान, चीन और कुछ यूरोपीय देशों जैसे कई देश इस मुद्दे से जूझ रहे हैं, जहां आबादी का एक बड़ा हिस्सा बुजुर्ग है।

उन्होंने कहा कि बेहतर अवसरों की तलाश में युवा लोगों के देश के दूसरे हिस्सों या विदेश में पलायन के कारण दक्षिणी राज्यों में यह चुनौती और भी बदतर हो गई है।

Chandrababu Naidu, MK Stalin, 16 children, have 16 children, increase population, Andhra Prades
new couples should have 16-16 children

एमके स्टालिन ने कहा- 16 बच्चे पैदा करें कपल

चंद्रबाबू नायडू के बाद तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने भी नई पॉपुलेशन पॉलिसी की बात कहते हुए जनसंख्या बढ़ाने पर जोर दिया दिया है।

सीएम स्टालिन ने कहा कि अब समय आ गया है कि नए शादीशुदा जोड़े 16-16 बच्चे (16-16 children) पैदा करें।

चेन्नई में हिंदू धार्मिक और बंदोबस्ती बोर्ड द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान सीएम ने यह बयान दिया।

यहां मुख्यमंत्री एमके स्टालिन की मौजूदगी में 31 जोड़ों का विवाह हुआ। उन्होंने कहा कि शायद अब समय आ गया है कि जोड़े 16 तरह की संपत्ति के बजाय 16 बच्चे पैदा करें।

Chandrababu Naidu, MK Stalin, 16 children, have 16 children, increase population, Andhra Prades
new couples should have 16-16 children

पुरानी परंपरा का दिया उदाहरण

एमके स्टालिन ने दावा किया कि पहले बुजुर्ग नए जोड़ों को 16 तरह की संपत्ति प्राप्त करने का आशीर्वाद देते थे।

उन्होंने कहा, “जब बड़े-बुजुर्ग कहते थे कि तुम 16 संतानें प्राप्त करो और समृद्ध जीवन जियो, तो इसका मतलब 16 संतानें नहीं बल्कि 16 प्रकार की संपत्ति थी,

इसका उल्लेख लेखक विश्वनाथन ने अपनी पुस्तक में गाय, घर, पत्नी, संतान, शिक्षा, जिज्ञासा, ज्ञान, अनुशासन, भूमि, जल, आयु, वाहन, सोना, संपत्ति, फसल और प्रशंसा के रूप में किया है।

लेकिन अब कोई भी आपको 16 प्रकार की संपत्ति प्राप्त करने का आशीर्वाद नहीं दे रहा है, बल्कि केवल पर्याप्त संतान होने और समृद्ध जीवन जीने का आशीर्वाद दे रहा है।

- Advertisement -spot_img