Homeन्यूजकरवा चौथ पर पति का खास तोहफा, अपनी किडनी डोनेट कर बचाई...

करवा चौथ पर पति का खास तोहफा, अपनी किडनी डोनेट कर बचाई पत्नी की जान

और पढ़ें

Husband Donated Kidney To Wife: कहते हैं पति और पत्नी का रिश्ता सात जन्मों का होता है।

मध्‍य प्रदेश की एक दंपती ने पति-पत्नी के रिश्तें की मिसाल पेश करते हुए इस कहावत को सच साबित कर दिया है।

करवा चौथ पर जहां पत्नी निर्जला व्रत रखकर पति की दीर्घायु के लिए कामना करती है।

वहीं चांद निकलने के बाद पति अपनी पत्नियों का व्रत खुलवाते हैं और उन्हें उपहार देते हैं।

आम तौर पर तोहफे में पति साड़ी, गहने या श्रृंगार सामान देते हैं।

लेकिन, जबलपुर में रहने वाले इस व्यक्ति ने करवा चौथ पर गिफ्ट के तौर पर अपनी पत्नी को उसकी जिंदगी दे दी है।

करवा चौथ का गिफ्ट, पत्नी को डोनेट कर दी किडनी

करवा चौथ पर जबलपुर में एक पति ने अपनी पत्नी को जीवन का अनमोल उपहार दिया है, जिसकी हर जगह चर्चा हो रही है।

ज्ञानदीप प्रमानिक के इस शख्स ने अपनी जीवन संगिनी नीना प्रमानिक की जान बचाने के लिए अपनी किडनी गिफ्ट में दे दी।

ज्ञानदीप की पत्नी बीते 2 सालों से किडनी की समस्या से जूझ रही थी।

पति ज्ञानदीप अपनी पत्नी को पीड़ा में नहीं देख पा रहे थे, तो उन्होंने अपनी किडनी पत्नी को डोनेट कर तोहफे के रुप में जिंदगी दे दी।

Husband Donated Kidney To Wife
Husband Donated Kidney To Wife

ज्ञानदीप करवा चौथ के पल को अपने जीवन में विशेष बनाते हुए दूसरे के लिए एक उदाहरण बन गए।

कुशल चिकित्सकों ने करवा चौथ के दिन किया सर्जरी

सफल किडनी प्रत्यारोपण बड़ेरिया मेट्रो प्राइम हॉस्पिटल, जबलपुर में संपन्न हुआ।

जहां, विशेषज्ञ चिकित्सकों के दल ने सर्जरी की। इस किडनी प्रत्यारोपण के बाद दोनों मरीज पूरी तरह स्वस्थ्य हैं।

Husband Donated Kidney To Wife
Husband Donated Kidney To Wife

ज्ञानदीप ने किडनी प्रत्यारोपण के लिए करवा चौथ का दिन चुना था, ताकि अपनी पत्नी को एक अनमोल उपहार दे सकें।

पति पत्नी की पीड़ा को खत्म कर उन्हें बेहतर जीवन प्रदान करना चाहता था, उनके सपने को अस्पताल के कुशल चिकित्सकों ने पूरा किया।

Husband Donated Kidney To Wife
Husband Donated Kidney To Wife

नेफ्रोलाजिस्ट डा. विशाल बडेरा, सर्जन डा. राजेश पटेल की टीम ने करवा चौथ के दिन सफल सर्जरी कर दंपती के चेहरे पर खुशी लौटा दी।

ये खबर भी पढ़ें – चांद को देख तोड़ा अपना व्रत, ट्रेन में महिला ने ऐसे मनाया करवाचौथ

- Advertisement -spot_img