Gmail Accounts Hacked By AI: जैसे-जैसे टेक्नोलॉजी आगे बढ़ रही है, वैसे-वैसे स्कैमर्स भी एडवांस होते जा रहे हैं।
अब स्कैमर्स AI का सहारा लेकर यूजर्स के साथ धोखाधड़ी कर रहे हैं।
दुनियाभर में गूगल की मेलिंग सर्विस जीमेल के 2.5 बिलियन यूजर हैं जो इन दिनों स्कैमर्स के टारगेट पर हैं।
यदि आप भी Gmail इस्तेमाल करते हैं तो आपको बहुत ही सावधान रहने की जरूरत है।
आईए जानतें हैं कि आप अपने जीमेल खाते को कैसे सुरक्षित रख सकते हैं ?
AI टूल के जरिए हैकिंग को दिया जा रहा अंजाम
जीमेल एक जरूरी ईमेल सर्विस है।
अगर आप स्मार्टफोन यूजर हैं, तो आपके फोन के कॉन्टैक्ट, फोटो से लेकर हर एक जरूरी जानकारी जीमेल से लिंक रहती है।
फिलहाल दुनियाभर के Gmail यूजर्स इस वक्त हैकर्स के निशाने पर हैं।
इस बार साइबर ठगों ने लोगों को शिकार बनाने के लिए नया तरीका खोजा है।
जीमेल यूजर पर एक नया टारगेटेड हमला किया जा रहा है।
इसकी मदद से जीमेल यूजर्स के पर्सनल डेटा को चोरी किया जा रहा है।
हैकर्स AI टूल के जरिए यूजर्स को फेक अकाउंट रिकवरी रिक्वेस्ट भेज रहे हैं।
जानें कैसे काम करता है Gmail AI Scam ?
आज के युग में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस यानी AI की मदद से कई काम अब चुटकियों में हो रहें हैं, लेकिन इसके कई खतरे भी हैं।
AI की मदद से हैकर्स AI-जेनरेटेड कोड, फिशिंग इमेल और डीपफेक का इस्तेमाल कर फ्रॉड कर रहे हैं।
AI की मदद से हो रहे फ्रॉड इतने रियलिस्टिक हैं कि सिक्योरिटी एक्सपर्ट भी कई बार गच्चा खा जाते हैं।
एक रिपोर्ट में बताया गया है कि सुपर-रियलिस्टिक एआई स्कैम के जरिए स्कैमर जीमेल अकाउंट को टारगेट कर रहे हैं।
इस स्कैम की शुरुआत एक नोटिफिकेशन के जरिए होती है।
यह नोटिफिकेशन ठीक वैसी ही होती है जैसा गूगल का वास्तविक अकाउंट रिकवरी वाली नोटिफिकेशन होती है।
यह नोटिफिकेशन आपके फोन या ईमेल पर आती है, जिसमें आपको एक Gmail अकाउंट रिकवरी अनुरोध को मंजूरी देने के लिए कहा जाता है, जिसे आपने कभी शुरू नहीं किया होता। यह रिकवरी रिक्वेस्ट अक्सर किसी दूसरे देश से आता है।
यदि आप इस रिक्वेस्ट को अस्वीकार कर देते हैं तो लगभग 40 मिनट बाद स्कैमर अगला कदम उठाते हैं और वे एआई की मदद से एक कॉल करते हैं।
कॉल वाला नंबर आधिकारिक गूगल नंबर की तरह दिखाई देता है।
ये लोग बहुत ही पेशेवर, विनम्र और अमेरिकी लहजे में बात करते हैं और आपको आपके Gmail अकाउंट पर संदिग्ध गतिविधि के बारे में सूचित किया जाता है।
वे आपसे पूछ सकते हैं कि क्या आपने किसी विदेशी देश से लॉगिन किया है।
इस तरह बात करके वे विश्वास दिलाते हैं और फिर से अकाउंट रिकवरी के लिए रिक्वेस्ट भेजते हैं और जैसे ही आप रिक्वेस्ट पर क्लिक करके अकाउंट रिकवरी के लिए आगे बढ़ते हैं तो लॉगिन और पासवर्ड उन्हें मिल जाता है और आप हैकिंग के शिकार हो जाते हैं।
IT एक्सपर्ट ने पोस्ट में दी स्कैम के बारे में जानकारी
आईटी एक्सपर्ट और टेक ब्लॉगर सैम मित्रोविक ने अपने एक ब्लॉग पोस्ट में इस स्कैम के बारे में बताया है।
सैम को एक ईमेल प्राप्त हुआ जिसमें Gmail Account Recovery Notification जीमेल के माध्यम से मिलने का दावा किया गया।
कुछ मिनट बाद उन्हें एक नंबर से फोन आया जिसने दावा किया कि यह नंबर “Google सिडनी” से है।
फिर एक हफ्ते बाद वहीं हुआ, लेकिन इस बार कॉल Google के सपोर्ट पेज पर सूचीबद्ध एक वैध नंबर से आई थी।
कॉल करने वाले ने कहा कि उसके खाते तक विदेश से पहुंच बनाई गई है “Someone has tried to access your Gmail Account” और निजी डेटा चोरी हो गया है।
I wrote about my experience with a similar Google AI scam. It's elaborate and super realistic:https://t.co/pEdMhpjZ5y https://t.co/VvwEtZ684K
— Sam Mitrovic (@SamMitrovic) October 11, 2024
सैम मित्रोविक ने जांच शुरू की क्योंकि उन्हें संदेह था कि कुछ सही नहीं था और बाद में उन्होंने Reddit Social News and Media Portal के माध्यम से पुष्टि की कि यह उनके जीमेल खाते को हथियाने का एक धोखाधड़ी का प्रयास था।
स्कैम की पहचान और अकाउंट सिक्योरिटी करें चेक
इस तरह होने वाली हैक की कोशिश सभी यूजर के लिए काफी खतरनाक है।
ऐसे में यह समझना जरूरी है कि स्कैम के इन तरीकों को कैसे पहचान सकते हैं।
यहां हम आपको कुछ ऐसे तरीके बता रहे हैं, जिनसे आप स्कैम की इन कोशिश की आसानी से पहचान कर सकते हैं।
किसी भी स्कैम की पहचान करना तब और भी आसान हो जाता है, जिसमें स्कैमर जल्दबाजी दिखाते हैं।
वे आपके सामने पैनिक सिचुएशन क्रिएट करने की कोशिश करते हैं।
अगर आपके साथ कभी ऐसा कुछ हो तो समझ जाएं कि मामला कुछ गड़बड़ है।
इसके साथ ही स्कैम को लेकर हिंट ऐसे भी मिलता है कि ज्यादातर कंपनियों की सपोर्ट टीम फोन पर यूजर के साथ कॉन्टैक्ट नहीं करती हैं।
वे यूजर से उनका पासवर्ड या दूसरी निजी जानकारी नहीं पूछती हैं।
अगर आप भी Gmail का इस्तेमाल करते हैं तो किसी भी संदेहास्पद नोटिफिकेशन, ईमेल और कॉल पर आंखमूंद कर भरोसा न करें।
गूगल आपके अकाउंट से जुड़ी डिटेल्स फोन से नहीं बल्कि ऑटोमेटेड ईमेल से शेयर करता है।
इसके साथ ही आपको समय-समय पर अपने गूगल अकाउंट की सिक्योरिटी सेटिंग भी चेक करनी चाहिए।
AI स्कैमर्स से Gmail यूजर्स ऐसे करें बचाव
दुर्भाग्य से विशेषज्ञों को अभी तक इन घोटालों को रोकने के लिए कोई उपाय नहीं मिला है।
हालांकि हमने यहां अपने पाठकों के लिये कुछ ऐसे उपाय बताएं हैं जो आपको इस धोखाधड़ी से बचा सकतें हैं –
- अगर आपने कोई रिकवरी रिक्वेस्ट जनरेट नहीं की है, तो उसे अप्रूव न करें
- यदि आपको बिना किसी कारण रिकवरी नोटिफिकेशन मिलता है, तो उसे मंजूरी न दें
- गूगल फोन कॉल को वेरिफाई करें, अगर आपको कॉल संदेहात्मक लगती हैं, तो उसे इग्नोर करें
- गूगल शायद ही कभी सीधे यूजर्स को कॉल करता है, जब तक कि आप गूगल बिजनेस सेवाओं से जुड़े न हों
- यदि आपको कोई संदिग्ध कॉल आती है, तो कॉल काटें और फोन नंबर की पुष्टि करें।
- स्पूफ किए गए ईमेल गूगल की तरह दिख सकते हैं, लेकिन “To” फील्ड या डोमेन नाम जैसे छोटे विवरण यह बता सकते हैं कि वे नकली हैं।
- नियमित रूप से अपने Gmail अकाउंट की सुरक्षा सेटिंग्स की जांच करें और हालिया गतिविधियों की समीक्षा करें कि कोई अज्ञात लॉगिन तो नहीं है।
- इसे आप Gmail अकाउंट सेटिंग्स में जाकर “सुरक्षा” टैब पर क्लिक करके कर सकते हैं।
- आपको अपना पासवर्ड भी बार-बार बदलना चाहिए और टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन का इस्तेमाल करना चाहिए।
ये खबर भी पढ़ें – जानें Jio Finance App के शानदार फीचर्स, एक ही प्लेटफॉर्म पर मिलेंगी ये सभी सुविधाएं