Naxalites Killed On Chhattisgarh Maharashtra Border: कांकेर। छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र सीमा पर सुरक्षाबलों ने सोमवार को हुई मुठभेड़ में 5 नक्सलियों को मार गिराया।
छत्तीसगढ़ के सीमावर्ती इलाके गढ़चिरौली के भामरागढ़ तहसील में सोमवार को सी-60 कमांडो की 22 यूनिट और QAT की 2 यूनिट सर्चिंग में निकली थी।
सर्चिंग ऑपरेशन के दौरान नक्सलियों से सुरक्षाबलों की मुठभेड़ हुई जिसमें एक जवान भी घायल हुआ है।
सुरक्षाबलों और नक्सली मुठभेड़ में जवानों ने 5 नक्सलियों को ढेर किया और सभी के शव बरामद कर लिए गए हैं।
कई नक्सलियों के छिपे होने की थी जानकारी –
सूत्रों के मुताबिक, सुरक्षाबलों को गोपनीय जानकारी मिली थी कि कई नक्सली कोपरशी भामरागढ़ वन क्षेत्र में छिपे हुए हैं।
इन नक्सलियों पर आगामी विधानसभा चुनाव में खलल डालने की साजिश रचने का आरोप भी लगा है।
बताया जा रहा है कि जैसे ही जंगल क्षेत्र में सुरक्षाबल पहुंचे तो नक्सलियों ने अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी।
Naxalites Killed On Chhattisgarh Maharashtra Border: सरेंडर के लिए कहा, लेकिन करते रहे फायरिंग –
सुरक्षाबलों ने संयम दिखाते हुए नक्सलियों से हथियार छोड़ने और आत्मसमर्पण करने के लिए कहा।
लेकिन, नक्सली लगातार फायरिंग करते रहे जिसके जवाब में सुरक्षाबलों ने भी फायरिंग शुरू की।
इस मुठभेड़ में 5 नक्सली ढेर हो गए और सुरक्षाबलों ने इनके शव भी बरामद कर लिए हैं।
नक्सलियों के साथ हुए इस मुठभेड़ में एक जवान भी घायल हुआ है, जिसे इलाज के लिए नागपुर रेफर किया गया है।
मारे गए इन नक्सलियों के शव को गढ़चिरौली ले जाया गया है।
Naxalites Killed On Chhattisgarh Maharashtra Border: 2 दिन पहले 2 जवान हुए थे शहीद –
2 दिन पहले नारायणपुर में IED ब्लास्ट की चपेट में आने से ITBP के 2 जवान शहीद हो गए थे।
घटना में नारायणपुर पुलिस के 2 जवान भी घायल हुए थे जिन्हें वहां से निकालकर एयरलिफ्ट किया गया था।
शहीद होने वाले ITBP के दोनों जवान आंध्र-प्रदेश और महाराष्ट्र के रहने वाले थे।
नारायणपुर-दंतेवाड़ा में मारे गए थे 38 नक्सली –
छत्तीसगढ़ के नारायणपुर और दंतेवाड़ा जिले के ही थुलथुली गांव में 3 अक्टूबर को सुरक्षाबलों की नक्सलियों से मुठभेड़ हुई थी।
इस मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने 38 नक्सली मार गिराए थे जिन पर 2 करोड़ 62 लाख का इनाम घोषित था।
वहीं मुठभेड़ में मारे गए इन नक्सलियों पर 250 से ज्यादा मामले भी दर्ज थे।
जानकारी के मुताबिक, इनमें सिर्फ महिला कमांडर नीति उर्फ उर्मिला के खिलाफ ही अलग-अलग जिलों में 60 मामले दर्ज हैं।
यह भी पढ़ें – छत्तीसगढ़: न सड़क न एंबुलेंस, गर्भवती बहू को कांवड़ पर बिठाकर पार किया जंगल