Homeन्यूजभोपाल में मिला काले हिरण का शव, शरीर पर मिले चोट-गोली जैसे...

भोपाल में मिला काले हिरण का शव, शरीर पर मिले चोट-गोली जैसे घाव के निशान

और पढ़ें

Manish Kumar
Manish Kumarhttps://chauthakhambha.com/
मनीष आधुनिक पत्रकारिता के इस डिजिटल माध्यम को अच्छी तरह समझते हैं। इसके पीछे उनका करीब 16 वर्ष का अनुभव ही वजह है। वे दैनिक भास्कर, नईदुनिया जैसे संस्थानों की वेबसाइट में काफ़ी समय तक अपनी सेवाएं दे चुके हैं। देशगांव डॉट कॉम और न्यूज निब (शॉर्ट न्यूज ऐप) की मुख्य टीम का हिस्सा रहे। मनीष फैक्ट चैकिंग में निपुण हैं। वे गूगल न्यूज इनिशिएटिव व डाटालीड्स के संयुक्त कार्यक्रम फैक्टशाला के सर्टिफाइट फैक्ट चेकर व ट्रेनर हैं। भोपाल के माखनलाल पत्रकारिता विश्वविद्यालय से पढ़ाई कर चुके मनीष मानते हैं कि गांव और शहर की खबरों को जोड़ने के लिए मीडिया में माध्यमों की लगातार ज़रूरत है।

Black Buck Hunting In Bhopal: भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के एक खेत में मंगलवार को काले हिरण का शव पड़ा मिला।

काले हिरण का शव खेत में इस तरह से पड़ा मिलने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई।

घटना की जानकारी मिलते ही वन विभाग की टीम को भी इसकी खबर दी गई।

काले हिरण का शव मिलने के बाद मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

Black Buck Hunting In Bhopal: 15 से 20 घंटे पुराना था शव –

जानकारी के मुताबिक, भोपाल से करीब 40 किलोमीटर दूर बरखेड़ा सालम गांव के एक खेत में काले हिरण का शव पड़ा मिला।

बताया जा रहा है कि शव 15 से 20 घंटे पुराना है और उसके शरीर पर चोट और गोली जैसे घाव के निशान मिले हैं।

इसके बाद आशंका जताई जा रही है कि काले हिरण को गोली मारी गई है।

माना जा रहा है कि संभवतः शिकारियों ने रात में शिकार किया हो और शव को नहीं ले जा सके हों।

वन विभाग के अधिकारियों के मुताबिक, पोस्टमार्टम रिपोर्ट 3 दिन बाद आएगी, जिसके बाद ही मौत के असली कारण स्पष्ट हो सकेंगे।

वन विभाग की टीम दोपहर में भोपाल के जेल पहाड़ी स्थित पशु अस्पताल में शव लेकर आई।

यहां डॉ. संगीता धमीजा ने पोस्टमॉर्टम किया जिसके बाद वन विभाग ने शव का दाह संस्कार किया।

Black Buck Hunting In Bhopal: वयस्क था हिरण –

पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टर्स के मुताबिक, काला हिरण व्यस्क था।

उनके पास लाए गए काले हिरण का शव 15-20 घंटे पुराना है।

गर्दन के पास गहरा घाव –

काले हिरण के गर्दन के पास गहरा घाव था। इससे गोली मारकर शिकार करने की आशंका है।

इसके अलावा शरीर में कहीं भी चोट के निशान नहीं दिखाई दिए।

यह भी पढ़ें – MP में 1 लाख पदों पर शुरू होगी भर्ती प्रक्रिया, यूनिवर्सिटी स्टाफ को रिटायरमेंट के बाद मिलेगा सातवां वेतनमान

ये खबर भी पढ़ें- Explainer: गरबे के दौरान इसलिए बढ़ जाती है कंडोम की बिक्री और अबॉर्शन केस

लॉरेंस के सपोर्ट में बिश्नोई समाज: एनकाउंटर की खबर से हुआ नाराज, कहा- अकेला समझने की भूल न करें

- Advertisement -spot_img