Homeलाइफस्टाइलइन 7 तरीकों से जमा करें जीवन प्रमाण पत्र, नहीं तो रुक...

इन 7 तरीकों से जमा करें जीवन प्रमाण पत्र, नहीं तो रुक सकती है आपकी पेंशन

और पढ़ें

Ishwar Khatri
Ishwar Khatri
ईश्वर एक वैश्विक अर्थशास्त्री, इंटरनल ऑडिटर तथा अंतर्राष्ट्रीय बैंकिंग. बीमा, वित्तीय विश्लेषक हैं, वे भारत तथा मध्य-पूर्व (खाड़ी) देशो, यूरोप, एशिया-प्रशांत (APAC), अमेरिका स्थित बिजनेस कॉर्पोरेट हाउस और कंपनियों मे फायनेंस कन्ट्रोल, फायनेंस एनालिस्ट, इन्वेस्टमेंट प्लानिंग, आतंरिक अंकेक्षण, डिजिटल ट्रांसफोर्मेशन, एकाउंटिंग एंड फायनेंस के लिये इंटरप्राएसेस रिसौर्स प्लानिंग, EPM and SaaS कन्सल्टिंग जैसी सेवाओं को देने के लिये कुल 24 वर्षो का अनुभव रखते हैं |

Pensioners Life Certificate: नवंबर का महीना हर पेंशनभोगियों के लिए बहुत महत्वपूर्ण है, क्योंकि इस दौरान उन्हें अपना जीवन प्रमाण पत्र जमा करना होता है।

अगर वे ऐसा नहीं करते हैं तो उनकी पेंशन रुक सकती है।

अगर आप या आपके परिवार में कोई पेंशनभोगी हैं तो हर साल की तरह इस साल भी आपको अपना जीवन प्रमाण पत्र जमा करना होगा।

इस सर्टिफिकेट को आप डिजिटली या और भी कई तरीकों से जमा कर सकते हैं।

अक्टूबर में भी जमा होता है सर्टिफिकेट, इन लोगों को मिलती है सुविधा

जीवन प्रमाण पत्र पेंशनभोगियों के लिए एक बायोमेट्रिक सक्षम डिजिटल जीवन प्रमाणपत्र है।

यह केंद्र सरकार, राज्य सरकार और अन्य शासकीय संस्थान के रिटायर्ड कर्मचारियों के लिए बेहद महत्वपूर्ण होता है।

बुजुर्गों के लिए बार-बार बैंक या पेंशन विभाग जाना मुश्किल होता है, इसलिए सरकार ने लाइफ सर्टिफिकेट की सुविधा शुरू की है।

पेंशनर्स जीवन प्रमाण पत्र पोर्टल या जीवन प्रमाण पत्र ऐप के जरिए इसे ऑनललाइन जमा कर सकते हैं।

Pensioners Life Certificate
Pensioners Life Certificate

केंद्र सरकार ने लाइफ सर्टिफिकेट से जुड़ी नई सुविधा शुरू की है, जिसका लाभ केवल 80 वर्ष और उससे अधिक आयु के पेंशनर्स उठा सकते हैं।

सुपर सीनियर सिटीजन यानी 80 साल या उससे अधिक उम्र के पेंशनभोगियों के लिए यह सुविधा 1 अक्टूबर से शुरू हो गई है।

वहीं 60 साल से अधिक उम्र के पेंशनभोगी 1 नवंबर से 30 नवंबर तक अपना जीवन प्रमाण पत्र जमा कर सकते हैं।

जिन लोगों को केंद्र सरकार या अन्य माध्यम से पेंशन मिलती है, उन्हें 30 नवंबर तक जीवन प्रमाण पत्र जमा करना होता है, ताकि पेंशन की सेवाएं जारी रहे।

Pensioners Life Certificate
Pensioners Life Certificate

यदि कोई पेंशनर 30 नवंबर तक जीवन प्रमाण पत्र को जमा नहीं करता है, तो दिसंबर से उसकी पेंशन रुक जाएगी।

हालांकि बाद में लाइफ सर्टिफिकेट जमा होने पर बकाया अमाउन्ट के साथ पूरी पेंशन की राशि खाते में आ जाती है।

इसके अलावा यदि जीवन प्रमाण पत्र 3 वर्ष या उससे अधिक समय तक जमा नहीं होता है, तो पेंशन की सुविधा पुनः शुरू करवाने के लिए अधिकारियों के मंजूरी की आवश्यकता पड़ती है।

7 तरीकों से जमा कर सकते हैं जीवन प्रमाण पत्र

  1. बैंक/पोस्ट ऑफिस जाकर: जीवन प्रमाण पत्र सीधे बैंक या पोस्ट ऑफिस जाकर जमा करें।
  2. उमंग मोबाइल ऐप के जरिए: उमंग ऐप की मदद से डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र जमा करें।
  3. चेहरा प्रमाणीकरण (Face Authentication) : जीवन प्रमाण पत्र चेहरा पहचान प्रणाली के माध्यम से आसानी से जमा किया जा सकता है।
  4. जीवन प्रमाण पोर्टल: ऑनलाइन पोर्टल से डिजिटल रूप में प्रमाण पत्र जमा करें।
  5. डोर स्टेप बैंकिंग: यह सेवा बैंक की डोर स्टेप सेवा के माध्यम से घर बैठे उपलब्ध है।
  6. आधार-आधारित डिजिटल जीवन प्रमाणपत्र: प्रमाणपत्र को आधार कार्ड की मदद से डिजिटल रूप में जमा किया जा सकता है।
  7. डाकिया सेवा (Postman Service): जीवन प्रमाण पत्र डाकिया की मदद से भी आसानी से जमा किया जा सकता है।

डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र जमा करने के लिए ये दस्तावेज जरुरी

आप https://jeevanpramaan.gov.in/ पोर्टल पर जाकर ऑनलाइन डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र जमा कर सकते हैं।

इसके लिए आपको अपने साथ ये दस्तावेज साथ रखना जरुरी है –

  • पेंशन भोगी का आधार कार्ड
  • PPO (Pension Payment Order) नंबर
  • बैंक पासबुक जिसमें प्रति माह पेंशन जमा होती हैं
  • आधार से लिंक और रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर
  • स्मार्ट फोन जिसमें एंड्रोइड ऑपरेटिंग सिस्टम 5.0 या इससे उपर का हो

डोर स्टेप बैंकिंग के माध्यम से जीवन प्रमाण पत्र ऐसे जमा करें

एसबीआई जैसे कई प्रमुख बैंक अपने ग्राहकों को घर बैठे जीवन प्रमाण पत्र जमा करने की सेवा प्रदान करते हैं।

इसके लिए आपके पास आधार नंबर, मोबाइल नंबर, पेंशन अकाउंट और अन्य जरूरी जानकारी होनी चाहिए।

  • सबसे पहले डोर स्टेप बैंकिंग ऐप डाउनलोड करें।
  • मोबाइल नंबर के माध्यम से रजिस्टर करें और ओटीपी दर्ज करें।
  • पिन कोड दर्ज करें और समय निर्धारित करें ताकि बैंक अधिकारी आ सकें।
  • इस सेवा के लिए एक मामूली शुल्क आपके बैंक खाते से काट लिया जाएगा।
  • बैंक द्वारा निर्धारित समय पर अधिकारी आपके घर आएगा और जीवन प्रमाण पत्र ले जाएगा।

ये खबर भी पढ़ें – जानें Jio Finance App के शानदार फीचर्स, एक ही प्‍लेटफॉर्म पर म‍िलेंगी ये सभी सुव‍िधाएं

- Advertisement -spot_img