Homeन्यूजMP में देर रात 7 IPS का ट्रांसफर, राकेश गुप्ता CM के...

MP में देर रात 7 IPS का ट्रांसफर, राकेश गुप्ता CM के OSD तो संतोष सिंह बने इंदौर पुलिस कमिश्नर

और पढ़ें

Manish Kumar
Manish Kumarhttps://chauthakhambha.com/
मनीष आधुनिक पत्रकारिता के इस डिजिटल माध्यम को अच्छी तरह समझते हैं। इसके पीछे उनका करीब 16 वर्ष का अनुभव ही वजह है। वे दैनिक भास्कर, नईदुनिया जैसे संस्थानों की वेबसाइट में काफ़ी समय तक अपनी सेवाएं दे चुके हैं। देशगांव डॉट कॉम और न्यूज निब (शॉर्ट न्यूज ऐप) की मुख्य टीम का हिस्सा रहे। मनीष फैक्ट चैकिंग में निपुण हैं। वे गूगल न्यूज इनिशिएटिव व डाटालीड्स के संयुक्त कार्यक्रम फैक्टशाला के सर्टिफाइट फैक्ट चेकर व ट्रेनर हैं। भोपाल के माखनलाल पत्रकारिता विश्वविद्यालय से पढ़ाई कर चुके मनीष मानते हैं कि गांव और शहर की खबरों को जोड़ने के लिए मीडिया में माध्यमों की लगातार ज़रूरत है।

MP IPS Transfer: भोपाल। मध्य प्रदेश में मंगलवार आधी रात को 7 आईपीएस अफसरों को इधर से उधर किया गया।

पुलिस विभाग में हुए इस फेरबदल के कारण कई जिलों के एसपी भी बदले गए हैं।

रात लगभग 1 बजे गृह विभाग से जारी आदेश के मुताबिक, सीएम मोहन यादव के ओएसडी भी बदले गए हैं।

राकेश गुप्ता होंगे सीएएम के ओएसडी –

Rakesh Gupta New OSD of MP CM

इंदौर पुलिस कमिश्नर राकेश गुप्ता को सीएम मोहन यादव का नया ओएसडी नियुक्त किया गया है।

निवर्तमान ओएसडी राजेश हिंगणकर 31 अक्टूबर को रिटायर होने रहे हैं जिनकी नियुक्ति 19 फरवरी 2024 को हुई थी।

mp ips transfer 22 oct

MP IPS Transfer: उमेश जोगा उज्जैन जोन के एडीजी –

जारी किए गए आदेश के मुताबिक, अपर परिवहन आयुक्त, ग्वालियर, उमेश जोगा को उज्जैन जोन का अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (एडीजी) बनाया गया है।

वहीं उज्जैन आईजी संतोष सिंह को इंदौर का नया पुलिस कमिश्नर नियुक्त किया गया है।

santosh singh IPS

MP IPS Transfer: तीन जिलों के बदले एसपी –

इस ट्रांसफर लिस्ट में तीन जिलों जबलपुर, देवास और बड़वानी के एसपी भी बदले गए हैं।

जबलपुर एसपी आदित्य प्रताप सिंह पुलिस मुख्यालय में पदस्थ किए गए हैं।

उनकी जगह देवास के एसपी संपत उपाध्याय को जबलपुर एसपी बनाया गया है।

बड़वानी एसपी पुनीत गहलोत को देवास का एसपी बनाया गया है।

इंदौर के पुलिस उपायुक्त जगदीश डाबर अब बड़वानी जिले के पुलिस अधीक्षक की जिम्मेदारी निभाएंगे।

यह भी पढ़ें – MP में 1 लाख पदों पर शुरू होगी भर्ती प्रक्रिया, यूनिवर्सिटी स्टाफ को रिटायरमेंट के बाद मिलेगा सातवां वेतनमान

- Advertisement -spot_img