Lawrence Bishnoi-Salman Khan: लॉरेंस बिश्नोई और सलमान खान विवाद में हर दिन नए खुलासे हो रहे हैं।
इसी बीच बीजेपी नेता और कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह ने सलमान और लॉरेंस को लेकर एक बड़ा दावा किया है, जिसे सुनकर हर कोई हैरान हो गया है।
बृजभूषण शरण सिंह ने ये दावा किया है कि सलमान और लॉरेंस आपस में मिले हुए हैं, आइए जानते हैं और क्या बीजेपी नेता ने..
सलमान और लॉरेंस की मिली भगत
बीजेपी के पूर्व सांसद ने कहा कि इस सारे विवाद में दोनों आदमी का काम हो रहा है।
सलमान की भी TRP बढ़ रही है और लॉरेंस बिश्नोई की भी TRP बढ़ रही है। कहीं ऐसा तो नहीं कि ये सब दोनों की मिली भगत हो।
बयान से मची खलबली
बृजभूषण शरण सिंह के इस बयान से खलबली मच गई है और सलमान खान के फैंस इस बयान पर अपनी नाराजगी जता रहे हैं।
दूसरी तरफ सोशल मीडिया पर ये बहस भी शुरू हो गई है कि क्या सच में दोनों मिले हुए हैं और माफी मांगने का ये सारा किस्सा एक दिखावा है।
बाबा सिद्दीकी केस में आया लॉरेंस के भाई का नाम
इसी बीच महाराष्ट्र के एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी मर्डर केस में लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल बिश्नोई का नाम सामने आया है।
इस मामले की जांच कर रही मुंबई क्राइम ब्रांच ने खुलासा किया है कि शूटर लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल बिश्नोई के संपर्क में थे इसका मतलब है कि बाबा सिद्दीकी की हत्या के पीछे बिश्नोई गिरोह का ही हाथ है।
विदेश से गैंग चला रहा है अनमोल
अनमोल बिश्नोई गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का छोटा भाई है और काफी सालों से अपने भाई के गिरोह से जुड़ा हुआ है।
अप्रैल में सलमान खान के घर के बाहर हुई फायरिंग मामले में भी अनमोल मुख्य आरोपियों में से एक है।
माना जाता है कि अनमोल इस वक्त विदेश में है और वहीं से लॉरेंस का गैंग चला रहा है, काफी कोशिशों के बावजूद उसे अभी तक गिरफ्तार नहीं किया जा सका है।
ये भी पढ़ें-