Case Against Ekta And Shobha Kapoor: वेब सीरीज ‘गंदी बात’ को लेकर प्रोड्यूसर एकता कपूर की मुश्किलें और बढ़ गई है।
एकता और उनकी मां को मुंबई पुलिस ने तलब किया है।
दोनों पर वेब सीरीज में नाबालिग लड़कियों के अश्लील सीन्स दिखाने का आरोप है।
एकता कपूर और शोभा कपूर से पुलिस POCSO केस में पूछताछ करेगी।
वेब सीरीज में नाबालिग लड़कियों के आपत्तिजनक सीन्स
यह पूरा मामला ओटीटी प्लेटफॉर्म ‘ऑल्ट बालाजी’ की वेब सीरीज ‘गंदी बात’ के सीजन 6 से जुड़ा है।
एकता और उनकी मां पर आरोप है कि उन्होंने इस वेब सीरीज में नाबालिग लड़कियों के आपत्तिजनक सीन्स फिल्माए थे।
हालांकि इस विवादित एपिसोड को एप से हटा लिया गया है।
इसी को लेकर मुंबई पुलिस ने प्रोड्यूसर एकता कपूर और उनकी मां शोभा कपूर को पूछताछ के लिए तलब किया है।
पुलिस ने दोनों को 24 अक्टूबर गुरुवार को पेश होने का निर्देश दिया है।
2 दिन पहले ही एकता और उनकी मां के खिलाफ मुंबई में POCSO एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया था।
बोरिवली स्थित एमएचबी पुलिस थाने में एक स्थानीय नागरिक ने शिकायत दर्ज कराई थी।
शिकायत में बताया कि सीरीज के एक एपिसोड में POCSO एक्ट के नियमों का उल्लंघन करने वाले कुछ सीन दिखाए गए थे।
इस वेब सीरीज में सिगरेट के विज्ञापन का इस्तेमाल करते हुए महापुरुषों और संतों का अपमान किया गया।
इसके अलावा IT एक्ट 2000, वुमन प्रोहिबिशन एक्ट 1986 और सिगरेट्स-अन्य तंबाकू उत्पाद अधिनियम 2003 जैसे कानूनों का उल्लंघन भी किया गया है।
आरोपों पर एकता कपूर की प्रोडक्शन कंपनी का स्टेटमेंट
इस पूरे विवाद को लेकर एकता कपूर की प्रोडक्शन कंपनी की तरफ से स्टेटमेंट भी आ चुका है।
ऑल्ट डिजिटल मीडिया एंटरटेनमेंट लिमिटेड ने स्पष्टीकरण जारी करते हुए कहा कि शूटिंग के दौरान प्रोडक्शन कंपनी सभी कानूनों, जैसे POCSO एक्ट का भी पालन करती है।
नाबालिगों के मामले में जो भी जानकारी सामने आई है, वह गलत है।
शोभा कपूर और एकता कपूर रोजाना सेट पर मौजूद नहीं होती हैं।
उनकी गैरमौजूदगी में कुछ टीमें बनाई गई हैं, जो सारे काम को संभालती हैं।
हालांकि, यह मामला अदालत में है और कंपनी को न्यायपालिका पर पूरा विश्वास है।
हम जांच एजेंसी के साथ सहयोग करेंगे।
पहले भी विवादों में रही चुकी है ‘गंदी बात’
एकता और उनकी वेब सीरीज ‘गंदी बात’ इससे पहले भी विवादों में रह चुकी है।
साल 2020 में सीरीज के एक सीजन में सेना के खिलाफ आपत्तिजनक सीन्स दिखाने को लेकर एकता के खिलाफ केस दर्ज हुआ था।
इतना ही नहीं बिहार के बेगूसराय जिले की एक अदालत ने तो एकता और शोभा कपूर की गिरफ्तारी का वारंट तक जारी कर दिया था।
इस केस को एकता कपूर ने हाई कोर्ट में चुनौती भी दी थी।
एकता का कहना था कि वेब सीरीज में कुछ भी आपत्तिजनक नहीं है। इस मामले की जांच अभी भी जारी है।
ये खबर भी पढ़ें – Miss India Nikita Porwal: उज्जैन की बेटी बनीं मिस इंडिया, कभी रामलीला में करती थीं काम