Indira Bhaduri Death Rumours: 23 अक्टूबर को अमिताभ बच्चन की सास और जया बच्चन की मां इंदिरा भादुड़ी के निधन की अफवाह तेजी से फैली।
इन खबरों को हवा इसलिए भी मिली क्योंकि अभिषेक बच्चन और जया बच्चन बुधवार को भोपाल पहुंचे थे जहां इंदिरा भादुड़ी रहती हैं लेकिन इंदिरा पूरी तरह स्वस्थ हैं।
इस बात का खुलासा दैनिक भास्कर ने अपनी खबर में किया है, जिन्होंने इंदिरा भादुड़ी की केयर टेकर से उनके घर पर बातचीत की।
अफवाहों पर भड़के दामाद राजीव वर्मा
वहीं, मशहूर एक्टर और थियेटर आर्टिस्ट राजीव वर्मा ने अपनी सास श्रीमती इंदिरा भादुड़ी के निधन की खबर को पूरी तरह से गलत बताया है।
उन्होंने कहा कि श्रीमती इंदिरा भादुड़ी को लेकर मीडिया में गलत खबर चलाई जा रही है। वे बिल्कुल ठीक हैं।
एक सम्मानित और वृद्ध महिला के संबंध में इस तरह की गैर जिम्मेदाराना व्यवहार और गलत खबर चलाए जाने की मीडियाकर्मियों को निंदा और खेद प्रकट करना चाहिए।
कुछ वक्त पहले बीमार थीं इंदिरा
खबरों के मुताबिक इंदिरा भादुड़ी कुछ वक्त पहले बीमार थीं और उनका इलाज भी चल रहा था।
इंदिरा को उम्र सम्बन्धी समस्याएं थीं जिसके चलते उन्हें डॉक्टरों की निगरानी में रखा गया था। लेकिन अभी वो ठीक हैं।
अक्सर भोपाल आती है बच्चन फैमिली
बच्चन फैमिली इंदिरा से मिलने के लिए अक्सर भोपाल आती रहती है।
अभिषेक और ऐश्वर्या भी बेटी आराध्या के साथ कई बार भोपाल आ चुके हैं।
इंदिरा भादुड़ी भी कई अहम मौके पर मुंबई जाती रहती थी और बच्चन फैमिली के साथ नजर आती थी, हालांकि स्वास्थ्य समस्याओं के बाद अभी वो ज्यादा सफर नहीं कर रही हैं।
पति के निधन के बाद अकेले रहती हैं इंदिरा
इंदिरा भादुड़ी भोपाल के श्यामला हिल्स स्थित अंसल अपार्टमेंट में अकेले रहती हैं।
इंदिरा के पति तरुण भादुड़ी पत्रकार और लेखक थे, जिनका 1996 में निधन हो गया था।
उनकी एक बेटी रीता भादुड़ी भोपाल में ही वैशाली नगर में रहती हैं। रीता के पति राजीव वर्मा एक्टर और थियेटर आर्टिस्ट हैं।
एमपी में ही हुआ जया का जन्म
जया बच्चन के पेरेंट्स का मध्य प्रदेश से सालों पुराना नाता है, जया बच्चन का जन्म भी एमपी में ही हुआ था।
जया बच्चन ने 15 साल की उम्र से फिल्मों में एक्टिंग करना शुरू कर दिया था।
हालांकि, जया का परिवार फिल्मी लाइम-लाइट से हमेशा दूर रहा।
भोपाल में ही हुआ था अमिताभ-जया का रिसेप्शन
जया और अमिताभ की शादी आनन-फानन में हुई थी। जया की मां चाहती थीं कि दोनों की पारंपरिक बंगाली शादी हो, लेकिन इतने कम समय में बंगाली पुजारी ढूंढना थोड़ा मुश्किल था।
बाद में पुजारी ने जया, जो बंगाली ब्राह्मण हैं और अमिताभ जो बंगाली ब्राह्मण नहीं हैं, उनके बीच जातिय अंतर के कारण समारोह आयोजित करने पर आपत्ति जताई। कुछ बातचीत के बाद बात बनी।
अमिताभ ने सभी रस्मों का ईमानदारी से पालन किया और शादी सुबह तक जारी रही। इसके बाद कपल लंदन चले गए और दोनों के वापस आने के बाद भोपाल में ही वेडिंग रिसेप्शन हुआ।
ये खबर भी पढ़ें- Explainer: गरबे के दौरान इसलिए बढ़ जाती है कंडोम की बिक्री और अबॉर्शन केस
गुरु पुष्य नक्षत्र 2024: राशि अनुसार करें शुभ मुहूर्त में खरीददारी, जानें क्या खरीदे और क्या नहीं
दिवाली और छठ के मौके पर 30 नवंबर तक यहां चलेगी Festival Special Train
महालक्ष्मी मंदिर: खजाने से निकली सोने की अंगूठी-चांदी के पैर, फूलों से नहीं नोटों से होती है सजावट