इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 के एलिमिनेटर मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स (RR) के मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की हार के बाद टीम का सफर यहीं पर खत्म हो चुका है।
इसके साथ ही विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने भी आईपीएल से संन्यास की तैयारी कर ली है और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के खिलाफ मैच के दौरान ही दिनेश कार्तिक ने इसकी लगभग पुष्टि कर दी।
मैच खत्म होने के बाद दिनेश कार्तिक को आरसीबी के साथी खिलाड़ियों ने मैदान पर गार्ड ऑफ ऑनर दिया। इतना ही नहीं उन्होंने अपने ग्लॉब्स उतारकर सभी का अभिवादन स्वीकार किया।
बता दें कि एलिमिनेटर मुकाबले में राजस्थान ने बेंगलुरु को 4 विकेट से हराकर फाइनल क्वालिफायर मुकाबले में अपनी जगह बनाई। पहले बल्लेबाजी करते हुए आरसीबी ने 172 रन बनाए थे जिसमें रजत पटीदार ने सर्वाधिक 34 रन बनाए, वहीं दिनेश कार्तिक ने अपने आखिरी आईपीएल मुकाबले में 11 रनों की पारी खेली।
यहां बताना लाजिमी है कि चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मैच से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में दिनेश कार्तिक ने कहा था कि
मैं सचमुच चाहता हूं कि ऐसा न हो क्योंकि प्लेऑफ में कुछ मैच चेपॉक में होने हैं। अगर मैं प्लेऑफ खेलने वापस आता हूं तो वह आखिरी हो सकता है। नहीं तो मुझे लगता है कि यही आखिरी हो सकता है।
हालांकि बेंगलुरु ने चेन्नई के खिलाफ यह मैच 27 रनों से जीत लिया था और कार्तिक ने 6 गेंदों में 14 रन की प्रभावी कैमियो पारी खेली थी।
https://twitter.com/i/status/1793353244707537263
आईपीएल करियर
दिनेश कार्तिक ने साल 2008 में दिल्ली डेयरडेविल्स (दिल्ली कैपिटल्स) के साथ आईपीएल में आगाज किया था। 2010 तक दिल्ली कैपिटल्स के साथ गुजारने के बाद वह किंग्स इलेवन पंजाब (अब पंजाब किंग्स, 2011), मुंबई इंडियंस (2012-13), 2014 में फिर से दिल्ली, 2015 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, 2016-17 में गुजरात लायंस और 2018-21 में कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ जुड़े। 2022 में वह एक बार फिर से वापस आरसीबी में शामिल हो गए।
दिनेश कार्तिक साल 2013 में मुंबई इंडियंस में रहे और इस दौरान टीम ने आईपीएल की ट्रॉफी पर कब्जा किया था, जो उनका एकमात्र आईपीएल खिताब है।
https://twitter.com/JioCinema/status/1793350941535846420
कार्तिक ने 2018 में अपनी कप्तानी में कोलकाता नाइट राइडर्स को प्लेऑफ तक पहुंचाया था। दिनेश कार्तिक ने कुल 257 आईपीएल मैच खेले हैं और इस दौरान 135.36 की स्ट्राइक रेट से 4842 रन बनाए हैं। उनका बेस्ट स्कोर 97 रन (नॉट आउट) रहा है।