Ankita-Hasnain Love Jihad: मध्यप्रदेश के हिंदू-मुस्लिम कपल अंकिता और हसनैन की शादी का मामला तूल पकड़ता जा रहा है।
जहां एक तरफ अंकिता और हसनैन की मांग पर जबलपुर हाईकोर्ट ने हसनैन को पुलिस सुरक्षा दी, वहीं अंकिता को शादी पर सोचने के लिए 15 दिन की मोहलत दी और नारी निकेतन केंद्र भेज दिया।
इसी बीच इंदौर में हिंदू संगठनों ने दोनों की शादी रोकने के लिए विरोध प्रदर्शन का अनोखा तरीका अपनाया और सद्बुद्धि यज्ञ किया।
भगवान से की शादी रोकने की प्रार्थना
इंदौर के शिव मंदिर में हिंदू संगठन ये सद्बुद्धि यज्ञ कर रहा है और भगवाना से प्रार्थना कर रहा है कि अंकिता शादी के लिए मना कर दे और घर वापसी करे।
ये भी पढ़ें- लॉरेंस बिश्नोई जेल इंटरव्यू मामले में 7 पुलिसकर्मी सस्पेंड, डेढ़ साल बाद सरकार ने लिया एक्शन
फिर नहीं होने देंगे हिंदू बेटियों के 40 टुकड़े
इस यज्ञ के दौरान हिंदू संगठन के लोगों के हाथों में बैनर-पोस्टर भी नजर आए, जिसमें इस तरह के स्लोगन लिखे हैं-
“जिहादी से बचाना है अंकिता को घर लाना है”
“अंकिता की घर वापसी हर हाल में करवाना है”
“फिर नहीं होने देंगे हिंदू बेटियों के 40 टुकड़े”
“अंकिता घर लौट आओ, ये जिहादी हैं”
“अंकिता, ये प्रेम नहीं, लव जिहाद है”
संगठन का कहना है कि यह शादी ‘लव जिहाद’ का हिस्सा है और वो किसी भी हालत में इसे रोकने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
शादी तक अलग रखने का आदेश
युवती के द्वारा स्पेशल मैरिज एक्ट के तहत शादी का आवेदन देने के बाद लड़की और लड़के ने सुरक्षा की मांगी की थी।
इस मामले में मंगलवार को हाईकोर्ट में अर्जेंट हियरिंग हुई थी।
इसमें कोर्ट ने लड़की को कड़ी सुरक्षा के साथ 11 नवंबर तक शास्त्री ब्रिज स्थित राजकुमारी बाई बाल नारी निकेतन में रखने का आदेश दिया है।
वहीं लड़के को फिलहाल किसी अज्ञात स्थान में रखने और स्थिति अनुकूल होने पर उसके घर भेजने के निर्देश दिए।
12 नवंबर तक विचार करे युवती
हाईकोर्ट ने युवती को शादी के बारे में सोचने के लिए 12 नवंबर तक का समय दिया है।
कोर्ट ने कहा कि 12 नवंबर को युवती को नारी निकेतन से मैरिज रजिस्ट्रार के यहां लाया जाए।
माता-पिता बोले- बेटी का ब्रेनवॉश किया
अंकिता के पिता हीरालाल राठौर की ओर से अधिवक्ता जीपी सिंह ने कहा कि युवक ने लड़की का ब्रेनवॉश कर दिया है। उसे लव जिहाद के तहत निशाना बनाया गया है।
युवती को उसके परिवार वालों से मिलने नहीं दिया जा रहा है। यह दलील भी दी गई कि मुस्लिम लॉ के तहत मूर्तिपूजा या अग्नि की पूजा करने वाले से शादी अवैध कहलाती है।
इस मामले में कोर्ट ने कहा कि देश के हर व्यक्ति को अपने निजी जीवन के संबंध में फैसला लेने का अधिकार है।
अंकिता का वीडियो वायरल
कुछ दिन पहले अंकिता राठौर का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर आया था, जिसमें वो कह रही है कि सोशल मीडिया के जरिये उनकी तस्वीर को वायरल किया जा रहा है। उससे वो बहुत दुखी हैं।
अंकिता वीडियो में कह रही है कि उसे अपनी मर्जी शादी करने का अधिकार है। अगर वो कुछ भी गलत करती है या फिर उसे कुछ होता है तो इसके जिम्मेदार उनके विरोधी होगें।
ये भी पढ़ें- लॉरेंस के सपोर्ट में बिश्नोई समाज: एनकाउंटर की खबर से हुआ नाराज, कहा- अकेला समझने की भूल न करें
सलमान खान और लॉरेंस बिश्नोई पर बृजभूषण सिंह का बड़ा दावा- मिलकर काम कर रहे हैं दोनों
लॉरेंस बिश्नोई का एनकाउंटर करने वाले को 1 करोड़ का इनाम, क्षत्रिय करणी सेना का ऐलान