Homeस्पोर्ट्सभारत की दूसरे टेस्ट में हार से होगा WTC फाइनल का सपना...

भारत की दूसरे टेस्ट में हार से होगा WTC फाइनल का सपना चकनाचूर!

और पढ़ें

Laxman Chaurasiya
Laxman Chaurasiya
लक्ष्मण चौरसिया पेशे से पत्रकार हैं जो डिजिटल मीडिया में 4 साल से अधिक का अनुभव रखते हैं। इन्हें क्रिकेट पर लेख लिखने का बेहद शौक है और इन्होंने खेल के विभिन्न पहलुओं पर गहन विश्लेषण और समाचार लिखे हैं। इनके लेखन में सटीकता और जुनून झलकता है, जिससे पाठकों को ताजगीपूर्ण और प्रामाणिक जानकारी मिलती है। मौजूदा समय में ये बतौर सोशल मीडिया मैनेजर भी काम कर रहे हैं जिसमें इन्होंने इंस्टाग्राम, ट्विटर, फेसबुक और यूट्यूब जैसे कई प्लेटफॉर्म्स में महारथ हासिल की है।

India WTC Qualification Scenario: भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच पुणे में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच का दूसरा दिन समाप्त हो चुका है।

भारतीय टीम के न्यूज़ीलैंड को दिए गए शुरुआती झटकों के बाद मध्यक्रम में अच्छी साझेदारियों के बल पर उनके बल्लेबाजों ने स्कोर को मज़बूत स्थिति में पहुंचाया है।

दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक न्यूज़ीलैंड ने 5 विकेट्स के नुकसान पर 198 रन बना लिए हैं जिससे उनकी लीड अब 301 रनों की हो गई है।

rohit sharma sad

जिस हिसाब कीवी बल्लेबाजों और गेंदबाजों ने इस सीरीज में अब तक प्रदर्शन किया है ये मैच भी भारत के हाथों से लगभग निकलता हुआ दिखाई दे रहा है।

ऐसे में अगर भारत ये मैच हार जाता है तो क्या वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में क्वालीफाई (India WTC Qualification Scenario) कर पाएगा या नहीं? आइये जानते हैं…

India WTC Qualification Scenario:

न्यूज़ीलैंड सीरीज से पहले की बात करें तो भारत अंक तालिका में मजबूत स्थिति में नजर आ रहा था लेकिन पहले टेस्ट में बेकार प्रदर्शन के साथ हार के बाद अब कमजोर नजर आने लगा है।

उसी का प्रभाव अब दूसरे टेस्ट मैच में भी देखने को मिल रहा है।

Rohit Sharma and Virat Kohli
Rohit Sharma and Virat Kohli

इस सीरीज से पहले भारत के पास 8 टेस्ट बाकि थे जिसमे से उन्हें कम से कम 4 मैचों में जीत और 1 ड्रा चाहिए था लेकिन न्यूज़ीलैंड भारतीय क्रिकेट फैंस की उम्मीदों पर पानी फेरते नजर आ रहा है।

अभी फ़िलहाल इंडिया 12 मैच के बाद WTC पॉइंट्स टेबल के शीर्ष पर 68.06 PCT के साथ काबिज है।

अगर रोहित की सेना पुणे टेस्ट जीतने में सफल नहीं रहती तो बचे हुए 6 मैचों में भारत को 4 जीत दर्ज कर पाना मुश्किल हो जाएगा।

क्योंकि बचे हुए 6 मैच में से 5 मैच भारत को ऑस्ट्रेलिया की जमीं पर खेलना है।

अगर भारत को न्यूजीलैंड के खिलाफ लगातार दूसरी हार का सामना करना पड़ता है, तो उसका PCT घटकर 62.82 रह जाएगा।

READ THIS ALSO: ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज को पछाड़ आर अश्विन बने नंबर वन विकेट टेकर

गंभीर की टीम को अन्य टीमों के नतीजों पर डिपेंड किए बिना WTC फाइनल में जगह पक्की करने के लिए अपने बाकी छह मैचों में से कम से कम चार मैच जीतने होंगे।

यदि टीम इंडिया ऐसा करने में सफल नहीं रहती (India WTC Qualification Scenario) तो उन्हें अन्य टीम के मैचों के परिणामों पर निर्भर रहना होगा और हो सकता है की वो फाइनल के लिए क्वालीफाई भी ना कर पाएं।

हालांकि क्रिकेट अनिश्चितताओं का खेल है और भारत बाउंस बैक करना बहुत अच्छे से जानता है, उम्मीद है कल कुछ अच्छा देखने को मिले।

- Advertisement -spot_img