Homeन्यूज1 जनवरी को 18 साल के हो रहे हैं आप, मतदाता सूची...

1 जनवरी को 18 साल के हो रहे हैं आप, मतदाता सूची में ऐसे जुड़वाएं अपना नाम

और पढ़ें

Add Your Name To Voters List: ऐसे युवा जो 1 जनवरी 2025 को 18 साल के होने वाले हैं, वो अपना नाम मतदाता सूची में जुड़वाने के लिए आवेदन कर सकते हैं।

नए मतदाताओं का वोटर आईडी कार्ड स्पीड पोस्ट के जरिये आसानी से उनके घर तक पहुंच जाएगा।

ग्वालियर कलेक्टर की जिलेवासियों से खास अपील

ग्वालियर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी रुचिका चौहान ने जिले के निवासियों से खास अपील की है।

विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम का लाभ उठाकर जिले के निवासी मतदाता सूची में त्रुटि सुधार करा सकते हैं।

मृत और बाहर चले गए मतदाताओं के नाम हटवाकर शुद्ध मतदाता सूची तैयार करने में सहयोग करें।

साथ ही ऐसे युवा जो 1 जनवरी 2025 को 18 साल के हो जाएंगे वो अपना वोटर कार्ड बनवा लें।

मतदाता सूची में अपना नाम जुड़वाने के लिए युवा अग्रिम रूप से आवेदन कर सकते हैं।

नए मतदाताओं का वोटर आईडी कार्ड उनके घर तक स्पीड पोस्ट के जरिये आसानी से पहुंच जाएगा।

Add Your Name To Voters List
Add Your Name To Voters List

दरअसल भारत निर्वाचन आयोग ने मतदाता सूची के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के लिये विस्तृत कार्यक्रम जारी किया है।

इसके तहत मतदाता सूची के प्रारूप का प्रकाशन मंगलवार 29 अक्टूबर को किया जायेगा, वहीं अंतिम प्रकाशन 6 जनवरी को होगा।

ये महत्वपूर्ण तारीखें नोट कर लें वोटर्स – 

  • जिला निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत दावे-आपत्तियां 29 अक्टूबर से 28 नवंबर तक प्राप्त की जायेंगी।
  • पुनरीक्षण के संबंध में 9-10 नवम्बर और 16-17 नवंबर को विशेष शिविर आयोजित किये जायेंगे, दावे-आपत्तियों का निराकरण 24 दिसम्बर तक होगा।
  • 1 जनवरी 2025 तक मतदाता सूची के डेटाबेस को अपडेट कर प्रिंट किया जायेगा।
  • 6 जनवरी 2025 को मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन किया जायेगा।
  • ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों प्रकार से जुड़वाए जा सकते हैं नाम
  • भारत निर्वाचन आयोग ने मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के लिए निशुल्क सुविधाएं प्रदान की हैं।
  • ऑनलाइन आवेदन वोटर हेल्पलाइन एप और https://voters.eci.gov.in के माध्यम से किया जा सकता है।
  • ऑफलाइन आवेदन के लिए बूथ लेवल ऑफिसर (BLO) से संपर्क किया जा सकता है।

नोट – मतदाता सूची में नाम जुड़वाने से संबंधित किसी भी जानकारी के लिये निर्वाचन हेल्पलाईन के टोल फ्री नंबर 1950 में पर कॉल करके समाधान प्राप्त किया जा सकता है।

ये खबर भी पढ़ें – रीवा गैंगरेप केस का ऑडियो वायरल! आरोपी बोले- पुलिस हमारा कुछ नहीं कर पाएगी

- Advertisement -spot_img