Lawrence Bishnoi Jail Interview: करीब डेढ़ साल पहले लॉरेंस बिश्नोई ने पुलिस कस्टडी में जेल से दो इंटरव्यू दिए थे, जो एक नेशनल चैनल पर दिखाए गए थे।
इस इंटरव्यू ने दिल्ली से लेकर पंजाब तक के राजनीतिक गलियारों में खलबली मचा दी थी और पुलिस को काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था।
इस मामले में अब 2 DCP समेत 7 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया है।
पंजाब सरकार का बड़ा फैसला
माना जा रहा है कि पंजाब की भगवंत मान सरकार ने इस फैसले के लिए जरिए ये संदेश दिया है कि कानून-व्यवस्था और सुरक्षा में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी, खासकर गैंगस्टरों से जुड़े मामलों में।
पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट के निर्देश पर गठित SIT ने 7 अधिकारियों और कर्मचारियों को ड्यूटी के दौरान कोताही व लापरवाही का आरोपी माना।
इसके बाद सभी को सस्पेंड करने के आदेश जारी किए गए हैं।
ये आदेश राज्य के गृह विभाग के प्रमुख सचिव गुरकीरत कृपाल सिंह ने शुक्रवार देर शाम जारी किए हैं।
जिन अधिकारियों-कर्मचारियों को सस्पेंड किया गया है, उनमें DSP से लेकर हेड कॉन्स्टेबल रैंक तक के अधिकारी-कर्मचारी शामिल हैं।
यह भी पढ़ें – धमकी से नहीं डरे क्षत्रिय करणी सेना के अघ्यक्ष, लॉरेंस के एनकाउंटर को लेकर की एक और घोषणा
- DSP गुरशेर सिंह (अमृतसर स्थित 9 बटालियन)
- DSP समर वनीत
- सब इंस्पेक्टर रीना (CIA खरड़ में तैनात)
- सब इंस्पेक्टर जगतपाल जंगू (AGTF में तैनात)
- सब इंस्पेक्टर शगनजीत सिंह (AGTF)
- ASI मुखत्यार सिंह
- हेड कॉन्स्टेबल ओम प्रकाश
पहला इंटरव्यू पंजाब तो दूसरा राजस्थान में
साल 2023 में लॉरेंस के 2 इंटरव्यू रिलीज हुए थे। SIT की रिपोर्ट के मुताबिक पहला इंटरव्यू 3 व 4 सितंबर 2023 को हुआ है। उस वक्त लॉरेंस पंजाब में CIA खरड़ में रखा गया था।
जबकि दूसरा इंटरव्यू राजस्थान की जयपुर स्थित सेंट्रल जेल में हुआ है।
इंटरव्यू में ली मूसेवाला के कत्ल की जिम्मेदारी
लॉरेंस का पहला इंटरव्यू 14 मार्च 2023 को ब्रॉडकास्ट हुआ था। इसमें लॉरेंस ने सिद्धू मूसेवाला का कत्ल करवाने की बात कबूली थी।
लॉरेंस का कहना था कि उसके कॉलेज फ्रेंड अकाली नेता विक्की मिड्डूखेड़ा के कत्ल में भी मूसेवाला का हाथ था, इसलिए उसे मरवाया।
SIT रिपोर्ट के मुताबिक ये वही इंटरव्यू है, जो उसने CIA की कस्टडी से दिया।
यह भी पढ़ें – पप्पू यादव को लॉरेंस बिश्नोई के गुर्गे की धमकी, कहा- ‘कच्चा चबा जाऊंगा’
दूसरे इंटरव्यू में दिखाई थी बैरक
लॉरेंस ने अपने दूसरे इंटरव्यू में अपनी बैरक दिखाई थी जिसमे वो बंद था। उसने बताया कि उसे बाहर नहीं जाने दिया जाता, लेकिन मोबाइल उसके पास आ जाता है और सिग्नल भी।
लॉरेंस ने अपने इंटरव्यू में ये भी कहा था कि रात के समय जेल के गार्ड बहुत कम आते-जाते हैं, इसीलिए वह रात को कॉल कर लेता है।
पुलिस की सफाई और लॉरेंस का पलटवार
लॉरेंस के इंटरव्यू जारी होने के बाद पंजाब पुलिस पर सवाल उठे थे। जिस पर पंजाब के DGP गौरव यादव ने सफाई देने के लिए प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई और दावा किया था कि इंटरव्यू बठिंडा या पंजाब की किसी भी जेल से नहीं हुआ है।
DGP ने लॉरेंस की 2 तस्वीरें दिखाते हुए कहा था- जब लॉरेंस को बठिंडा जेल लाया गया तो उसके बाल कटे थे और दाढ़ी-मूछ नहीं थी।
और इसके दूसरे दिन ही लॉरेंस का दूसरा इंटरव्यू लाइव हुआ जिसमें वो उसी हुलिए में था जिसकी तस्वीरें DGP ने दिखाई थी। इससे उनकी काफी किरकिरी हुई थी।
ये खबरें भी पढ़ें- ‘लॉरेंस बिश्नोई मासूम सा बच्चा है’- साध्वी प्राची ने क्यों दिया ऐसा बयान, सलमान को लेकर कही ये बात
लॉरेंस के सपोर्ट में बिश्नोई समाज: एनकाउंटर की खबर से हुआ नाराज, कहा- अकेला समझने की भूल न करें
गैंगस्टर लॉरेंस की नई टारगेट लिस्ट, राहुल और ओवैसी को मिली जान से मारने की धमकी
सलमान खान और लॉरेंस बिश्नोई पर बृजभूषण सिंह का बड़ा दावा- मिलकर काम कर रहे हैं दोनों
गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को भीम सेना ने दी चुनौती, कहा गृहमंत्री इजाजत दें तो खत्म कर दूंगा
लॉरेंस बिश्नोई का एनकाउंटर करने वाले को 1 करोड़ का इनाम, क्षत्रिय करणी सेना का ऐलान