HomeTrending Newsयूजर्स के लिए X का दिवाली तोहफा, सब्सक्रिप्शन प्लान्स हुए सस्ते, अब...

यूजर्स के लिए X का दिवाली तोहफा, सब्सक्रिप्शन प्लान्स हुए सस्ते, अब देने होंगे इतने रुपये

और पढ़ें

X Subscription Plans Discount: दिवाली के खास मौके पर सोशल नेटवर्किंग प्लेटफॉर्म X ने अपने यूजर्स को बड़ा तोहफा दिया है।

एक्स के सब्सक्रिप्शन प्लान्स 40 फीसदी तक सस्ते हो गए हैं।

इनमें प्रीमियम और प्रीमियम प्लस प्लान शामिल है, जिनपर डिस्काउंट मिल रहा है।

आईए जानतें हैं अब आपको हर महीने ब्लू टिक के लिए कितने रुपये देने होंगे?

प्रीमियम प्लान पर मिल रहा डिस्काउंट

दिवाली ऑफर के तहत एक्स के प्रीमियम प्लान पर कंपनी 40% का ऑफर दे रही है।

एक्स ने अपने यूजर्स को केवल सस्ते में प्रीमियम प्लान देने का फैसला लिया है।

छूट के बाद इस मंथली प्लान की कीमत 566 रुपये से घटाकर 340 रुपये हो जाएगी।

वहीं अगर आप एक साल वाला प्लान लेना चाहते हैं, तो ये 4 हजार 80 रुपये में ले सकते हैं, जबकि यह प्लान पहले 6 हजार 800 रुपये में मिलता था।

X Subscription Plans Discount
X Subscription Plans Discount

सस्ते में ब्लू टिक और एक्स की प्रीमियम मेंबरशिप लेने का यूजर्स के पास ये बढ़िया मौका है।

यदि आप भी अपने अकाउंट पर ब्लू टिक चाहते हैं, तो इस ऑफर का फायदा उठा सकते हैं।

प्रीमियम प्लस प्लान पर भी भारी-भरकम डिस्काउंट

एक्स कंपनी प्रीमियम प्लस प्लान पर भी अपने यूजर्स को 40% का भारी-भरकम डिस्काउंट दे रही है।

अब यूजर्स को हर महीने प्रीमियम प्लस प्लान लेने के लिए केवल 680 रुपये देने होंगे, जबकि इसका ओरिजिनल प्राइस 1 हजार 133 रुपये है।

वहीं, सालभर के प्लान के लिए 13 हजार 600 रुपये से घटाकर 8 हजार 160 रुपये कर दी गई है।

बता दें कंपनी के मालिक एलन मस्क ने इस प्रीमियम प्लान को बीते साल लॉन्च किया था।

X Subscription Plans Discount
X Subscription Plans Discount

प्रीमियम प्लान के बेनिफिट्स – 

  1. हाफ एड्स इन फॉर यू एंड फॉलोइंग
  2. लार्जर रिप्लाय बूस्ट
  3. गेट पेड टू पोस्ट
  4. चेकमार्क
  5. Grok 2 AI असिस्टेंस
  6. एक्स प्रो, एनालिस्टिक, मीडिया स्टूडियो
  7. क्रिएटर सब्सक्रिप्शन

प्रीमियम प्लस प्लान के बेनिफिट्स – 

  1. फुली एड फ्री
  2. लार्जेस्ट रिप्लाय बूस्ट
  3. राइट आर्टिकल्स
  4. राडर Radar

ये खबर भी पढ़ें – नया फेक कॉल मॉनिटरिंग सिस्टम जारी, साइबर अपराधों को रोकने में मिलेगी मदद

- Advertisement -spot_img