Homeन्यूजमिस इंडिया ने किए महाकाल मंदिर में दर्शन, लेकिन इस वजह से...

मिस इंडिया ने किए महाकाल मंदिर में दर्शन, लेकिन इस वजह से नाराज हो गए पुजारी

और पढ़ें

Miss India Controversy: फेमिना मिस इंडिया निकिता पोरवाल इन दिनों विवादों में घिर गईं हैं।

इसकी वजह है उनका ताज पहनकर बाबा महाकाल के दर्शन करना।

महाकाल मंदिर के मुख्य पुजारी ने इस पर कड़ी आपत्ति जताई है।

मिस इंडिया निकिता पोरवाल से नाराज हुए पुजारी

उज्जैन के अरविंद नगर में रहने वाली निकिता पोरवाल फेमिना मिस इंडिया वर्ल्ड 2024 की विजेता बनी है।

ये खिताब जीतने के बाद निकिता रविवार को अपने शहर उज्जैन पहुंचीं थी।

परिवार और रिश्तेदारों के साथ ही सभी लोगों ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया।

इसी दौरान उन्होंने विश्व प्रसिद्ध महाकालेश्वर मंदिर में दर्शन किए।

Miss India Controversy
Miss India Controversy

निकिता ने दर्शन के दौरान अपना मिस इंडिया का ताज पहन रखा था, जिसे लेकर नया विवाद शुरू हो गया है।

निकिता ने न सिर्फ सिर पर ताज पहनकर नंदी हाल में महाकाल का ध्यान लगाया, बल्कि महाकाल की चौखट पर माथा भी टेका।

Miss India Controversy
Miss India Controversy

अब निकिता के ताज पहनकर महाकाल मंदिर में दर्शन करने पर पुजारी ने नाराजगी जाहिर की है।

ताज पहनकर महाकाल के सामने आना गलत

महाकाल मंदिर के पुजारियों का कहना है कि बाबा महाकाल के सामने ताज पहनकर आना गलत है।

पुजारी महेश शर्मा ने कहा कि भगवान महाकाल अवंतीका के राजा माने जाते हैं।

यहां का एक प्रोटोकाल भी है और एक ड्रेस कोड भी है।

महाकाल के सामने आज तक किसी ने भी पगड़ी, ताज या किसी भी प्रकार का कपड़ा सिर पर बांध दर्शन नहीं किए है।

Miss India Controversy
Miss India Controversy

बाबा महाकाल राजा के सामने ताज पहनकर आना नियम विरुद्ध है, ऐसा करना मंदिर की मर्यादा का उल्लंघन माना जाता है।

पुजारी महेश शर्मा ने आग कहा कि उज्जैन की बेटी मिस इंडिया बनी है ये गौरव की बात है, भगवान महाकाल उन्हें और यशस्वी भी करें।

Miss India Controversy
Miss India Controversy

लेकिन, उनको बाबा महाकाल के नियम के अनुसार ही दर्शन करने थे।

वो अपना ताज भगवान महाकाल की शरण में रखकर उनसे प्रार्थना करती तो उससे उसका मान और सम्मान भी बढ़ता।

रोड शो में ग्रैंड वेलकम, जमकर थिरकीं मिस इंडिया

फेमिना मिस इंडिया 2024 बनने के बाद पहली बार निकिता पोरवाल अपने शहर उज्जैन पहुंची थी।

इस दौरान परिवार के साथ ही शहर के लोगों ने अपनी बेटी का ग्रैंड वेलकम किया।

Miss India Controversy
Miss India Controversy

निकिता के स्वागत के लिए बड़ी संख्या में लोग जुटे थे।

निकिता ने टावर चौक से इस्कॉन मंदिर तक रोड शो भी किया।

जिसमें उन्होंने हाथ जोड़कर लोगों का अभिवादन किया।

साथ ही निकिता ढोल की थाप पर डांस करती भी नजर आई।

Miss India Controversy
Miss India Controversy

इस मौके पर लोगों ने निकिता पर फूल बरसाए और उनके स्वागत में आतिशबाजी की।

निकिता ने कहा कि जहां बाबा महाकाल विराजमान हैं वहां से निकालकर इस मुकाम पर पहुंचना नामुमकिन नहीं है।

Miss India Controversy
Miss India Controversy

बता दें ये पहली बार है, जब मध्यप्रदेश से किसी ने मिस इंडिया का खिताब जीता है।

निकिता पोरवाल अब मिस वर्ल्ड पेजेंट में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी।

ये खबर भी पढ़ें – भक्तों को 24 घंटे मिलेगा लड्‌डू प्रसाद, उज्जैन महाकालेश्वर मंदिर में लगी अनोखी मशीन

- Advertisement -spot_img