Tirupati Temple And ISIS Bomb Threat: तिरुपति के इस्कॉन मंदिर को रविवार यानी 27 अक्टूबर को ईमेल के जरिये बम से उड़ाने की धमकी मिली।
इस्कॉन मंदिर के अधिकारियों ने पुलिस में धमकी भरा ईमेल मिलने की शिकायत दर्ज कराई।
शिकायत में दावा किया गया कि आईएसआईएस के आतंकियों द्वारा मंदिर को बम से उड़ा देने की धमकी दी गई है।
धमकी की सूचना मिलते ही तिरुपति पुलिस ने तत्काल कार्रवाई की और मंदिर की तलाशी ली।
स्थानीय पुलिस ने विस्फोटकों की जांच के लिए बम निरोधक दस्ते और डॉग स्क्वॉड को भी बुलाया था।
हालांकि, मंदिर परिसर से कोई भी विस्फोटक या अन्य आपत्तिजनक चीज बरामद नहीं हुई।
Tirupati Temple And ISIS Bomb Threat: पुलिस कर रही ईमेल भेजने वाले की तलाश –
स्थानीय पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, धमकी भरा ईमेल भेजने वाले शख्स के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है।
माना जा रहा है कि यह एक फर्जी मेल हो सकता है।
धमकी भरे ईमेल मिलने के बाद मामला दर्ज कर लिया गया है।
साइबर अपराध शाखा की मदद से स्थानीय पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
Tirupati Temple And ISIS Bomb Threat: तीन दिन में चौथा फर्जी ईमेल मिला –
बता दें कि बीते तीन दिनों में तिरुपति मंदिर को मिला यह चौथा फर्जी ईमेल है।
इससे पहले जो ईमेल मिला था उसमें भी मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी।
इससे पहले शनिवार को दो होटलों को भी बम से उड़ाने की धमकी मिली थी, जो बाद में फर्जी धमकी साबित हुई।
धमकियों से डर का माहौल –
इससे पहले शहर के तीन अन्य होटलों को भी बम से उड़ाने की धमकी मिली थी।
इस तरह से लगातार होटल और मंदिरों को बम से उड़ाने की धमकियां मिलने से स्थानीय निवासियों और श्रद्धालुओं में भय का माहौल बन गया है।
यह भी पढ़ें – भक्तों को 24 घंटे मिलेगा लड्डू प्रसाद, उज्जैन महाकालेश्वर मंदिर में लगी अनोखी मशीन