Abhinav Arora Threats Lawrence Bishnoi Gang: बाल संत के नाम से मशहूर सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर अभिनव अरोड़ा इन दिनों लगातार सुर्खियों में है।
10 साल के बाल संत अभिनव के परिवार वालों का दावा है कि उन्हें लॉरेंस बिश्नोई गैंग से सोमवार को जान से मारने की मिली है।
बाल संत अभिनव अरोड़ा की मां ज्योति अरोड़ा ने कहा कि उनके बेटे ने भक्ति के अलावा कुछ नहीं किया है।
उसे इतना कुछ सहना पड़ रहा है। सोशल मीडिया के माध्यम से हमारी सामाजिक प्रतिष्ठा को खराब करने की कोशिश की जा रही है।
अभिनव ने ऐसा कुछ नहीं किया है कि जिसके कारण उन्हें धमकियां मिलने लगी है।
Abhinav Arora Threats Lawrence Bishnoi Gang: सोमवार को आया था फोन –
अभिनव की मां ज्योति अरोड़ा ने बताया कि सोमवार को उनके पास लॉरेंस बिश्नोई गैंग का फोन आया था।
फोन कॉल के माध्यम से अभिनव को जान से मारने की धमकी दी गई।
बीती रात भी एक कॉल आया था लेकिन वो कॉल नहीं उठा पाईं थीं।
इसके बाद उसी नंबर से एक मैसेज भी आया था, जिसमें अभिनव को जान से मारने की धमकी दी गई।
सुर्खियों में है अभिनव अरोड़ा –
बता दें कि अभिनव अरोड़ा दिल्ली का एक आध्यात्मिक कॉन्टेंट क्रिएटर है।
अभिनव का दावा है कि उसकी आध्यात्मिक यात्रा तब शुरू हुई जब वह सिर्फ तीन साल का था।
स्वामी रामभद्राचार्य द्वारा अभिनव को डांटने वाले एक वायरल वीडियो पर उनकी मां ने कहा कि बड़ों की डांट भी आशीर्वाद के बराबर होती है।
Abhinav Arora Threats Lawrence Bishnoi Gang: डांट वाले वीडियो को बताया पुराना –
उन्होंने कहा कि यह इतना बड़ा मुद्दा नहीं, जितना इसे बनाया जा रहा है।
उन्होंने वीडियो को लेकर कहा कि यह 2023 का वीडियो है जब वे लोग वृंदावन गए थे।
मां ज्योति अरोड़ा ने बताया कि अभिनव भक्ति में लीन था और भूल गया था कि उसे शांत रहना है।
इस दौरान ही उसने मंत्र उच्चारण शुरू कर दिया था। इसके बाद रामभद्राचार्य जी ने उसे आशीर्वाद भी दिया था।
उन्होंने यह भी कहा कि बड़ों की डांट में भी आशीर्वाद होता है।
बाबा सिद्दिकी मर्डर के बाद फिर सुर्खियों में लॉरेंस बिश्नोई –
वहीं, एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई एक बार फिर सुर्खियों में आ गया है।
कुछ मीडिया रिपोर्टस की मानें तो लॉरेंस बिश्नोई गैंग की नजर बॉलीवुड के कई दिग्गजों पर है।
बाबा सिद्दीकी की हत्या के मामले में लॉरेंस गैंग के कई सदस्यों को गिरफ्तार किया जा चुका है।
यह भी पढ़ें – धमकी से नहीं डरे क्षत्रिय करणी सेना के अघ्यक्ष, लॉरेंस के एनकाउंटर को लेकर की एक और घोषणा