HomeTrending Newsलाखों का बैग रखने पर Troll हुईं कथावाचक जया किशोरी, विवाद के...

लाखों का बैग रखने पर Troll हुईं कथावाचक जया किशोरी, विवाद के बाद डिलीट किया Video

और पढ़ें

Nisha Rai
Nisha Rai
निशा राय, पिछले 12 सालों से मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हैं। इन्होंने दैनिक भास्कर डिजिटल (M.P.), लाइव हिंदुस्तान डिजिटल (दिल्ली), गृहशोभा-सरिता-मनोहर कहानियां डिजिटल (दिल्ली), बंसल न्यूज (M.P.) जैसे संस्थानों में काम किया है। माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय (भोपाल) से पढ़ाई कर चुकीं निशा की एंटरटेनमेंट और लाइफस्टाइल बीट पर अच्छी पकड़ है। इन्होंने सोशल मीडिया (ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम) पर भी काफी काम किया है। इनके पास ब्रांड प्रमोशन और टीम मैनेजमेंट का काफी अच्छा अनुभव है।

Jaya Kishori Bag Controversy: जानी-मानी कथावाचक और मोटिवेशनल स्पीकर साध्वी जया किशोरी लोगों के बीच काफी पॉपुलर हैं। लेकिन इस वक्त वो विवादों में घिर गई हैं और काफी ट्रोल हो रही हैं।

दरअसल, हाल ही में जया किशोरी एयरपोर्ट पर स्पॉट हुई थीं, जहां उनके सामान के साथ डियोर का एक कस्टमाइज बैग भी था।

जया किशोरी ने ये वीडियो खुद अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया था। जैसे ही लोगों की नजर इस बैग पर पड़ी वो जया किशोरी को ट्रोल करने लगे।

2 लाख का बैग, गाय के चमड़े से बना

वीडियो में दिख रहा डियोर का ये बैग कोई मामूली बैग नहीं है बल्कि लाखों का बैग है। इस कस्टमाइज्ड बैग पर जया का नाम भी लिखा हुआ है।

इस बैग के सेकेंड हैंड प्रोडक्ट भी दो लाख से ऊपर के होते हैं। ऐसे में आप अंदाजा लगा सकते हैं कि यह कितना महंगा होगा। खासकर जब इसे कस्टमाइज करवाया गया हो।

बॉलीवुड की कई एक्ट्रेसेस और सेलिब्रेटी अक्सर इस बैंग के साथ नजर आती हैं।

कई यूजर्स तो ये दावा भी किया हैं कि ‘डॉयर’ का ये बैग बनाने में गाय के चमड़े का इस्तेमाल होता है जिस वजह से ये और अधिक कीमती हो जाता हैं।

लोगों कर रहे हैं ट्रोल

इस वीडियो को X के हैंडल @DrJain21 पर शेयर किया गया है। वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा है- ‘आध्यात्मिक उपदेशिका जया किशोरी ने अपना वह वीडियो डिलीट कर दिया जिसमें वह केवल ₹210000 का डॉयर बैग ले जा रही थी। हालांकि वो नॉन-मैटरियलिज्म का प्रचार करती हैं और खुद को कृष्ण भक्त भी कहती हैं।’

लोग जया किशोरी को खूब ट्रोल कर रहे हैं और उनके दोगलेपन पर सवाल उठा रहे हैं।

कुछ यूजर्स ने पूछा है कि क्या वो बैग जैसी चीजें खरीदते समय यह भी नहीं देखतीं कि वो जानवरों के अंगों से बनी है या नहीं।

एक यूजर ने लिखा है- इससे ज्यादा हिप्पोक्रेसी तो हो ही नहीं सकती है।

दूसरे यूजर ने लिखा है- वो नॉन मैटरियलिज्म सिखाती है ताकि वो दूसरों से मैटरियलिज्म खींच सके।

एक और यूजर ने लिखा है- हम लोग ही बेवकूफ है, वो तो फ्री में इन्जॉय कर रही है।

ट्रोलिंग के बाद जया किशोरी ने डिलीट किया वीडियो

विवाद बढ़ने और ट्रोल होने पर जया किशोरी ने ये वीडियो डिलीट कर दिया लेकिन ये वीडियो अब कई सोशल मीडिया हैंडल्स पर वायरल हो चुका है।

वीडियो को पांच लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं।

सर्मथकों ने किया सपोर्ट

जहां एक तरफ लोग उन्हें ट्रोल कर रहे हैं तो दूसरी तरफ जया किशोरी के सर्मथक उनका सपोर्ट कर रहे हैं।

इन लोगों का कहना है कि जया किशोरी को भौतिकता से विरक्त होने के लिए उन्हें सन्यासिनी होने की जरूरत नहीं है, वो एक कथावाचक हैं। न कि सन्यांसी।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Jaya Sharma (@iamjayakishori)

बता दें कि जया किशोरी सातवीं कक्षा से ही आध्यात्मिक प्रवचनकर्ता के रूप में जानी जाती हैं। नारायण कथा, शिवमहापुराण जैसे धार्मिक प्रवचन, भजन और कीर्तन के जरिए वो उत्तर भारत और विदेशों में काफी लोकप्रिय हैं।

खबरों के मुताबिक एक कथा के लिए वो लाखों रुपये की फीस लेती हैं।

ये भी पढ़ें- 

घी विवाद के बाद फिर सुर्खियों में तिरुपति मंदिर, ISIS ने दी बम से उड़ाने की धमकी

मिस इंडिया ने किए महाकाल मंदिर में दर्शन, लेकिन इस वजह से नाराज हो गए पुजारी

- Advertisement -spot_img