CM Mohan Buys Diyas: भोपाल। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने आम जनता को वोकल फॉर लोकल का संदेश दिया।
सीएम यादव ने अपना काफिला रुकवाकर फुटपाथ से मिट्टी के दिये खरीदे।
इस दौरान मुख्यमंत्री ने व्यापारी का हालचाल भी जाना औऱ उन्हें दीवाली की बधाइयां भी दीं।
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यह पहल शुरू की है।
सीएम ने आम जनता से अपील करते हुए कहा कि वे भी वोकल फॉर लोकल को बढ़ावा दें।
काफिला रुकवा कर खरीदे दिये –
धनतेरस पर्व के मौके पर मंगलवार को सीएम डॉ. मोहन यादव भोपाल के टीटीनगर स्टेडियम के पास लगे दिये के दुकान पर पहुंचे।
यहां सीएम ने मिट्टी के दिये बेच रहे मिट्टी के कारीगरों से दियों की खरीददारी की।
इसके साथ ही उन्होंने दुकानदारों का हालचाल जाना और व्यापारियों को दिवाली की शुभकामनाएं दीं।
फुटपाथ पर दुकान लगाने वाले दुकानदारों ने बाजार लगाने पर लगने वाले शुल्क से छूट देने पर सीएम का आभार भी जताया।
मिट्टी के दीप जलाएं, अपनेपन की रोशनी फैलाएं…
धनतेरस के शुभ अवसर पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने आज भोपाल में भगवान श्री गणेश और माता लक्ष्मी की प्रतिमा एवं मिट्टी के दीये लिए।#VocalForLocal pic.twitter.com/7lOXNkliO9
— Chief Minister, MP (@CMMadhyaPradesh) October 29, 2024
CM Mohan Buys Diyas: वोकल फॉर लोकल को बढ़ावा –
सीएम मोहन यादव ने कहा कि दीपावली पर छोटे रेहड़ी-पटरी वाले और छोटे दुकानदार अपनी आजीविका चलाने के लिए सामान बेचते हैं।
इसको देखते हुए ही सरकार ने फैसला किया है कि धनतेरस से देवउठनी ग्यारस तक फुटपाथ पर दुकान लगाकर सामान बेचेने वाले लोगों से किसी भी प्रकार का शुल्क नहीं लिया जाएगा।
सीएम ने कहा कि हमें वोकल फॉर लोकल को बढ़ावा देना है।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने आज भोपाल में मिट्टी के दीए बनाने वाले कुशल कारीगरों से दीए खरीदे एवं उनसे संवाद किया।
इन दीपकों में कारीगरों की मेहनत और हमारे त्योहारों की रोशनी बसती है।
आइए, इस #दीपावली अपने घरों में मिट्टी के दीयों से रोशनी बिखेरें और कारीगरों की मेहनत का… pic.twitter.com/1mQpIEhNZH
— Chief Minister, MP (@CMMadhyaPradesh) October 29, 2024
CM Mohan Buys Diyas: चीनी वस्तुओ का करें बहिष्कार –
एमपी के संस्कृति पर्यटन मंत्री धर्मेंद्र सिंह लोधी ने जनता से चीनी वस्तुओं का बहिष्कार करने की अपील की।
मंत्री लोधी ने कहा कि स्वदेशी वस्तुओं की खरीददारी करें और मिट्टी के दियों का इस्तेमाल करें।
इसके साथ ही मंत्री लोधी ने लोगों को धनतेरस पर्व की शुभकामनाएं दी।
यह भी पढ़ें – मध्य प्रदेश सरकार ने दिया अधिकारी-कर्मचारियों को दिवाली तोहफा, 50% हुआ महंगाई भत्ता