Homeन्यूजपुलिस मुखबिरी के शक में नक्सलियों ने गला रेत कर की युवक...

पुलिस मुखबिरी के शक में नक्सलियों ने गला रेत कर की युवक की हत्या, शव के पास फेंका पर्चा

और पढ़ें

Manish Kumar
Manish Kumarhttps://chauthakhambha.com/
मनीष आधुनिक पत्रकारिता के इस डिजिटल माध्यम को अच्छी तरह समझते हैं। इसके पीछे उनका करीब 16 वर्ष का अनुभव ही वजह है। वे दैनिक भास्कर, नईदुनिया जैसे संस्थानों की वेबसाइट में काफ़ी समय तक अपनी सेवाएं दे चुके हैं। देशगांव डॉट कॉम और न्यूज निब (शॉर्ट न्यूज ऐप) की मुख्य टीम का हिस्सा रहे। मनीष फैक्ट चैकिंग में निपुण हैं। वे गूगल न्यूज इनिशिएटिव व डाटालीड्स के संयुक्त कार्यक्रम फैक्टशाला के सर्टिफाइट फैक्ट चेकर व ट्रेनर हैं। भोपाल के माखनलाल पत्रकारिता विश्वविद्यालय से पढ़ाई कर चुके मनीष मानते हैं कि गांव और शहर की खबरों को जोड़ने के लिए मीडिया में माध्यमों की लगातार ज़रूरत है।

Naxalites Killed Villager Suspicion Of Informer: बीजापुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में नक्सलियों ने पुलिस मुखबिरी के शक में ग्रामीण युवक की धारदार हथियार से हत्या कर दी।

घटनास्थल पर नक्सलियों द्वारा छो़डा गया एक पर्चा भी मिला है जिसमें युवक पर पुलिस के लिए मुखबिरी करने का आरोप लगाया है।

घटनास्थल पर पहुंच कर पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।

नक्सलियों की इस कायराना हरकत के कारण जिले के पुतकेल इलाके में दहशत का माहौल है।

जानकारी के मुताबिक, बासागुडा थाना क्षेत्रांतर्गत पुतकेल गांव में नक्सलियों ने दिनेश पुजारी (35 वर्ष) की हत्या कर दी।

29 अक्टूबर की रात हथियारों से लैस कई नक्सली उसके घर में घुस गए।

फिर दिनेश को घर से बाहर निकाला और जंगल की तरफ ले गए।

जंगल में ले जाकर ही नक्सलियों ने धारदार हथियार से गला रेतकर दिनेश की हत्या कर दी।

Naxalites Killed Villager Suspicion Of Informer Naxalites Killed Villager Suspicion Of Informer: पर्चा फेंका, हत्या को बताया जायज –

घटनास्थल पर पामेड़ एरिया कमेटी द्वारा जारी नक्सलियों का पर्चा मिला है।

पर्चा में युवक पर पुलिस मुखबिरी का आरोप लगाते हुए हत्या को जायज बताया गया है।

बासागुडा पुलिस थाना ने मामले में केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

पुलिस ने कहा- नक्सलियों की कायराना करतूत –

बीजापुर के एसपी जितेंद्र यादव ने घटना की पुष्टि की और इसे नक्सलियों की कायरना करतूत बताया।

उन्होंने कहा कि लगातार एक्शन के कारण बौखलाहट में नक्सली इस तरह की घटनाएं अंजाम देकर दहशत फैलाना चाहते हैं।

Naxalites Killed Villager Suspicion Of Informer

Naxalites Killed Villager Suspicion Of Informer: दहशत फैलाने के लिए दे रहे ऐसी घटनाओं को अंजाम –

माना जा रहा है कि सुरक्षाबलों द्वारा लगातार कार्रवाई के साथ बड़े नक्सलियों द्वारा सरेंडर करने से नक्सली संगठन कमजोर पड़ता जा रहा है।

यही वजह है कि दहशत फैलाने के लिए वे इस तरह तरह की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं।

नक्सली अपना प्रभाव दिखाने और गांव में दहशत फैलाने के लिए ऐसी घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं।

निर्दोष ग्रामीणों की हत्या कर वे लोगों में दहशत पैदा करना चाहते हैं।

इसके पीछे वजह यह है कि इससे ग्रामीण पुलिस या सुरक्षाबलों को नक्सलियों की मौजूदगी की जानकारी नहीं दें।

यह भी पढ़ें – नक्सलवाद के खिलाफ पुलिस को बड़ी सफलता, 3 इनामी समेत 19 नक्सली गिरफ्तार

- Advertisement -spot_img