Woman Dies After Eating Momos: हैदराबाद। अगर आप भी हैं मोमोज खाने के शौकीन और स्ट्रीट वेंडर्स से खाते हैं ये फास्ट फूड तो यह खबर आपके लिए है।
हैदराबाद में स्ट्रीट वेंडर से मोमोज खरीदकर खाने के बाद एक महिला की मौत हो गई।
रेशमा बेगम (33 साल) नामक महिला ने परिवार के साथ ही स्ट्रीट वेंडर से मोमोज खरीदकर खाए थे।
मोमोज खाने के बाद महिला की तबियत खराब हो गई, जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया।
हालांकि, इलाज के दौरान ज्यादा तबियत खराब हो जाने के कारण महिला की मौत हो गई।
इतना ही नहीं, उसी स्ट्रीट वेंडर से मोमोज खाने वाले अन्य 20 लोग फूड पॉइजनिंग के शिकार हुए हैं।
Woman Dies After Eating Momos: सिंगल मदर थी महिला –
जानकारी के मुताबिक, 25 अक्टूबर को रेशमा बेगम और उनकी 12 व 14 साल की बेटियों ने हैदराबाद के ही खैरताबाद इलाके में एक स्ट्रीट वेंडर से मोमोज खरीदे थे।
मोमोज खाने के तुरंत बाद ही रेशमा और उनकी दोनों बेटियों को दस्त, पेट दर्द और उल्टी की शिकायत हुई।
इसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया जहां इलाज के दौरान ही 27 अक्टूबर को रेशमा की मौत हो गई।
बताया जा रहा है कि सिंगल मदर रेशमा की दोनों बेटियां फिलहाल अस्पताल में ही भर्ती हैं।
Woman Dies After Eating Momos: 20 अन्य भी फूड पॉइजनिंग के शिकार –
20 अन्य लोगों को भी उसी स्ट्रीट वेंडर से मोमोज खाने के बाद फूड पॉइजनिंग की शिकायत हुई है।
पुलिस के मुताबिक, इन 20 में से 15 मामलों की शिकायत मंगलवार को दर्ज करवाई गई है।
रेशमा के परिवार द्वारा पुलिस शिकायत दर्ज कराने के बाद ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम के फूड सेफ्टी डिपार्टमेंट और पुलिस ने स्ट्रीट वेंडर का पता लगाया।
Woman Dies After Eating Momos: पुलिस ने दर्ज किया गैर इरादतन हत्या का मामला –
महिला की मौत के बाद स्टॉल चलाने वाले दो लोगों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।
इन दोनों के खिलाफ ही पुलिस ने गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया है।
पुलिस के मुताबिक, मोमोज बेचने वाले स्ट्रीट वेंडर के पास जरूरी फूड सेफ्टी लाइसेंस नहीं था।
गंदी जगह पर तैयार हो रहीं थीं खाने की चीजें –
इतना ही नहीं जांच में पाया गया कि खाने की चीजें अस्वच्छ परिस्थितियों में तैयार की जा रहीं थीं।
साथ ही मोमोज बनाने के लिए इस्तेमाल होने वाला आटा बिना किसी पैकिंग के फ्रिज में रखा गया था।
बताया जा रहा है कि जिस फ्रिज में मोमोज का आटा रखा गया था, उसका दरवाजा भी टूटा हुआ था।
मामला सामने आने के बाद फूड सेफ्टी डिपार्टमेंट ने स्टॉल वेंडर से नमूने लेकर जांच के लिए लैब भेजा है।
यह भी पढ़ें – नोटों और आभूषणों से सजीं माता लक्ष्मी, भक्तों को प्रसाद के रूप में दिए जाते हैं रुपये-गहने