HomeTrending Newsमोमोज खाने से महिला की मौत, 20 हुए फूड पॉइजनिंग का शिकार

मोमोज खाने से महिला की मौत, 20 हुए फूड पॉइजनिंग का शिकार

और पढ़ें

Manish Kumar
Manish Kumarhttps://chauthakhambha.com/
मनीष आधुनिक पत्रकारिता के इस डिजिटल माध्यम को अच्छी तरह समझते हैं। इसके पीछे उनका करीब 16 वर्ष का अनुभव ही वजह है। वे दैनिक भास्कर, नईदुनिया जैसे संस्थानों की वेबसाइट में काफ़ी समय तक अपनी सेवाएं दे चुके हैं। देशगांव डॉट कॉम और न्यूज निब (शॉर्ट न्यूज ऐप) की मुख्य टीम का हिस्सा रहे। मनीष फैक्ट चैकिंग में निपुण हैं। वे गूगल न्यूज इनिशिएटिव व डाटालीड्स के संयुक्त कार्यक्रम फैक्टशाला के सर्टिफाइट फैक्ट चेकर व ट्रेनर हैं। भोपाल के माखनलाल पत्रकारिता विश्वविद्यालय से पढ़ाई कर चुके मनीष मानते हैं कि गांव और शहर की खबरों को जोड़ने के लिए मीडिया में माध्यमों की लगातार ज़रूरत है।

Woman Dies After Eating Momos: हैदराबाद। अगर आप भी हैं मोमोज खाने के शौकीन और स्ट्रीट वेंडर्स से खाते हैं ये फास्ट फूड तो यह खबर आपके लिए है।

हैदराबाद में स्ट्रीट वेंडर से मोमोज खरीदकर खाने के बाद एक महिला की मौत हो गई।

रेशमा बेगम (33 साल) नामक महिला ने परिवार के साथ ही स्ट्रीट वेंडर से मोमोज खरीदकर खाए थे।

मोमोज खाने के बाद महिला की तबियत खराब हो गई, जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया।

हालांकि, इलाज के दौरान ज्यादा तबियत खराब हो जाने के कारण महिला की मौत हो गई।

इतना ही नहीं, उसी स्ट्रीट वेंडर से मोमोज खाने वाले अन्य 20 लोग फूड पॉइजनिंग के शिकार हुए हैं।

Woman Dies After Eating Momos: सिंगल मदर थी महिला –

जानकारी के मुताबिक, 25 अक्टूबर को रेशमा बेगम और उनकी 12 व 14 साल की बेटियों ने हैदराबाद के ही खैरताबाद इलाके में एक स्ट्रीट वेंडर से मोमोज खरीदे थे।

मोमोज खाने के तुरंत बाद ही रेशमा और उनकी दोनों बेटियों को दस्त, पेट दर्द और उल्टी की शिकायत हुई।

इसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया जहां इलाज के दौरान ही 27 अक्टूबर को रेशमा की मौत हो गई।

बताया जा रहा है कि सिंगल मदर रेशमा की दोनों बेटियां फिलहाल अस्पताल में ही भर्ती हैं।

Woman Dies After Eating Momos: 20 अन्य भी फूड पॉइजनिंग के शिकार –

Woman Dies After Eating Momos

20 अन्य लोगों को भी उसी स्ट्रीट वेंडर से मोमोज खाने के बाद फूड पॉइजनिंग की शिकायत हुई है।

पुलिस के मुताबिक, इन 20 में से 15 मामलों की शिकायत मंगलवार को दर्ज करवाई गई है।

रेशमा के परिवार द्वारा पुलिस शिकायत दर्ज कराने के बाद ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम के फूड सेफ्टी डिपार्टमेंट और पुलिस ने स्ट्रीट वेंडर का पता लगाया।

Woman Dies After Eating Momos: पुलिस ने दर्ज किया गैर इरादतन हत्या का मामला –

महिला की मौत के बाद स्टॉल चलाने वाले दो लोगों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।

इन दोनों के खिलाफ ही पुलिस ने गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया है।

पुलिस के मुताबिक, मोमोज बेचने वाले स्ट्रीट वेंडर के पास जरूरी फूड सेफ्टी लाइसेंस नहीं था।

गंदी जगह पर तैयार हो रहीं थीं खाने की चीजें –

Woman Dies After Eating Momos

इतना ही नहीं जांच में पाया गया कि खाने की चीजें अस्वच्छ परिस्थितियों में तैयार की जा रहीं थीं।

साथ ही मोमोज बनाने के लिए इस्तेमाल होने वाला आटा बिना किसी पैकिंग के फ्रिज में रखा गया था।

बताया जा रहा है कि जिस फ्रिज में मोमोज का आटा रखा गया था, उसका दरवाजा भी टूटा हुआ था।

मामला सामने आने के बाद फूड सेफ्टी डिपार्टमेंट ने स्टॉल वेंडर से नमूने लेकर जांच के लिए लैब भेजा है।

यह भी पढ़ें – नोटों और आभूषणों से सजीं माता लक्ष्मी, भक्तों को प्रसाद के रूप में दिए जाते हैं रुपये-गहने

- Advertisement -spot_img