Homeस्पोर्ट्ससर जडेजा ने रचा इतिहास, इशांत शर्मा और जहीर खान से आगे...

सर जडेजा ने रचा इतिहास, इशांत शर्मा और जहीर खान से आगे निकले

और पढ़ें

Ishwar Khatri
Ishwar Khatri
ईश्वर एक वैश्विक अर्थशास्त्री, इंटरनल ऑडिटर तथा अंतर्राष्ट्रीय बैंकिंग. बीमा, वित्तीय विश्लेषक हैं, वे भारत तथा मध्य-पूर्व (खाड़ी) देशो, यूरोप, एशिया-प्रशांत (APAC), अमेरिका स्थित बिजनेस कॉर्पोरेट हाउस और कंपनियों मे फायनेंस कन्ट्रोल, फायनेंस एनालिस्ट, इन्वेस्टमेंट प्लानिंग, आतंरिक अंकेक्षण, डिजिटल ट्रांसफोर्मेशन, एकाउंटिंग एंड फायनेंस के लिये इंटरप्राएसेस रिसौर्स प्लानिंग, EPM and SaaS कन्सल्टिंग जैसी सेवाओं को देने के लिये कुल 24 वर्षो का अनुभव रखते हैं |

Jadeja’s Entry In Top Bowlers: टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप 5 भारतीय गेंदबाजों में रवींद्र जडेजा की एंट्री हो गई है।

मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में रवींद्र जडेजा ने बेहतरीन गेंदबाजी की और कीवी बल्लेबाजों को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया।

जडेजा ने 22 ओवर में 65 रन देकर 5 विकेट लिए। टेस्ट मैचों में 14वीं बार उन्होंने 5 विकेट लिया है।

इस प्रदर्शन के दौरान जडेजा टेस्ट क्रिकेट में भारत की तरफ से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले 5वें गेंदबाज बन गए।

रवींद्र जडेजा ने अब तक 77 मैचों की 145 पारियों में 314 विकेट लिए हैं।

जडेजा ने जहीर खान और ईशांत शर्मा को पछाड़ा

भारतीय टीम के लिए काफी लंबे समय से टेस्ट क्रिकेट खेल रहे रवींद्र जडेजा के कारण भारत ने कई बार मैच जीते हैं।

इस बीच वह एक लिस्ट में काफी आगे निकल गए हैं।

भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में जडेजा अब 5वें स्थान पर पहुंच गए हैं।

उनके नाम कुल 314 विकेट हो गए, इस मैच के शुरू होने से पहले वह 7वें स्थान पर थे।

जडेजा ने एक साथ इशांत शर्मा और जहीर खान को पीछे कर दिया, उनके लिए यह गर्व का पल है।

बता दें इशांत और जहीर दोनों गेंदबाजों ने टेस्ट क्रिकेट में 311 विकेट लिए हैं।

टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप 5 भारतीय गेंदबाज

  1. अनिल कुंबले – 132 मैचों में 619 विकेट
  2. आर अश्विन – 105 मैचों में 533 विकेट
  3. कपिल देव – 131 मैचों में 434 विकेट
  4. हरभजन सिंह – 103 मैचों में 417 विकेट
  5. रवींद्र जडेजा – 77 मैचों में 314 विकेट

‘सर जडेजा’ का टेस्ट करियर

ऐसे ही रवींद्र जडेजा को सर जडेजा नहीं कहा जाता है।

टेस्ट क्रिकेट में रवींद्र जडेजा के केरियर पर एक नजर डालें तो उन्होंने बल्ले और गेंद दोनों से कमाल का प्रदर्शन किया है।

गेंदबाजी में उन्होंने 76 मैचों की 144 पारियों में 23.96 की औसत से 314 विकेट झटके हैं, इसके अलावा उनकी इकोनॉमी 2.50 की है।

बल्लेबाजी में बात करें तो जडेजा ने 76 मैचों की 111 पारियों में 35.72 की औसत से 3215 रन बनाए हैं।

इस दौरान उनका सबसे बेस्ट स्कोर 175 रन रहा है।

कुल मिलाकर कहे तो रवींद्र जडेजा टीम इंडिया के लिए टेस्ट क्रिकेट में सबसे अहम खिलाड़ी हैं।

ये खबर भी पढ़ें – वो भारतीय कप्तान जिन्होंने 3 या उससे अधिक मैचों की टेस्ट सीरीज में किया व्हाइटवॉश का सामना

- Advertisement -spot_img