Homeन्यूजदंगा फैलाने वालों पर मंत्री सख्त, बोले- मेरे हाथ लग गए तो...

दंगा फैलाने वालों पर मंत्री सख्त, बोले- मेरे हाथ लग गए तो उल्टा लटकाकर घुमाऊंगा

और पढ़ें

Kailash Vijayvargiya: इंदौर में पहले पटाखे चलाने और फिर मस्जिद पर लगे पोस्टर को लेकर हुए विवाद पर मध्य प्रदेश के कैबिनेट मंत्री ने नाराजगी जताई है।

कैलाश विजयवर्गीय ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा है कि शहर में कोई अशांति नहीं फैला सकता है।

मंत्री विजयवर्गीय ने कहा कि दंगा फैलाने वालों को उल्टा लटकाकर शहर में घुमाऊंगा।

इंदौर में कोई अशांति नहीं फैला सकता है

इंदौर के छत्रीपुरा थाना इलाके में पहले पटाखे चलाने को लेकर विवाद हुआ था।

इसके बाद कागदीपुरा इलाके की एक मस्जिद पर लगे पोस्टर को लेकर भी खूब बवाल मचा था।

इस मामले में पहले भाजपा विधायक मालिनी गौड़ के बेटे और भाजपा नगर उपाध्यक्ष एकलव्य गौड़ ने आपत्ति जताई थी।

वहीं मध्य प्रदेश सरकार में सीनियर मंत्री और बीजेपी नेता कैलाश विजयवर्गीय ने भी सख्त तेवर दिखाए हैं।

नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने इंदौर में हो रही हाल फिलहाल की घटनाओं पर सख्त मैसेज दिया है।

उन्होंने कहा है कि इंदौर शहर में अशांति फैलाने वालों को नहीं रहने दिया जाएगा।

प्रशासन काफी सक्रिय है, लेकिन अगर इसमें सही चेहरे चिन्हित नहीं हुए तो मैं देखूंगा कि शहर में कौन अशांति फैलता है।

मेरे हाथ लग गए तो उन्हें उल्टा लटकाकर घुमाऊंगा, इस शहर में कोई अशांति नहीं फैला सकता है।

दंगा फैलाने वालों को बख्शा नहीं जाएगा

कैलाश विजयवर्गीय ने दंगा करने वालों को खुले शब्दों में कहा कि अगर किसी ने दंगा किया तो वह शहर में रह नहीं पाएंगे।

प्रशासन तो उनका काम करेगा, लेकिन वह भी पीछे नहीं हटेंगे और आरोपियों को उल्टा लटकाएंगे।

कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि अगर उन्हें लगा कि उनको इसमें इंवॉल्व होना पड़ेगा, तो वह पीछे नहीं हटेंगे।

इस शहर के लिए वह कुछ भी कर सकते हैं, दंगा फैलाने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।

तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए मंत्री ने कहा कि शांति भंग करने वाले तत्वों से सख्ती से निपटा जाएगा।

बता दें कैलाश विजयवर्गीय इंदौर एक विधानसभा सीट से विधायक भी हैं।

दरअसल शहर के जिस इलाके में यह पोस्टर लगा है, उसी इलाके में दो दिन पहले पटाखा चलाने को लेकर विवाद हुआ था।

इसमें भी दो समुदाय के लोग आमने-सामने आ गए थे, जिसके बाद यह विवाद बढ़ता जा रहा है।

हालांकि पुलिस ने मामले में तत्परता दिखाई है।

फिलहाल त्योहारों को देखते हुए इंदौर में पुलिस और प्रशासन अलर्ट पर नजर आ रहा है।

ये खबर भी पढ़ें – मस्जिद पर लगे पोस्टर को लेकर विवाद, विधायक पुत्र ने की कार्रवाई की मांग

- Advertisement -spot_img