Bulldozer On 500 Silencers: इंदौर। मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी कहे जाने वाले इंदौर शहर में पुलिस ने 500 से ज्यादा साइलेंसर पर बुलडोजर चलवा दिया।
ये साइलेंसर गोलियों जैसी तेज आवाज और काफी शोर के साथ गड़गड़ाहट करते थे।
इंदौर शहर में यातायात पुलिस ने पहले तो मोटर व्हीकल एक्ट का उल्लंघन करने वाले 500 से ज्यादा बुलेट बाइकों के साइलेंसर को निकलवाया।
इसके बाद गोलियों जैसी तेज आवाज करने वाले इन साइलेंसर को एक लाइन में बिछाकर बुलडोजर चलवा कर नष्ट कर दिया।
Bulldozer On 500 Silencers: मोडिफाइड साइलेंसर से निकालते थे गोलियों जैसी तेज आवाज –
पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, बुलेट बाइक में लगाए गए इन मोडिफाइड साइलेंसर से युवा गोलियों जैसी तेज आवाज निकालते थे।
साथ ही सड़क पर चलते समय ये बुलेट बाइक काफी गड़गड़ाहट वाली आवाज निकालते थे, जिससे ध्वनि प्रदूषण की समस्या हो रही थी।
ट्रैफिक पुलिस ने मोटर व्हीकल एक्ट के तहत नियम तोड़ने वालों पर कार्रवाई की।
साथ ही साथ मौके पर ही इन बाइक के साइलेंसर निकलवाए और चालान भी काटे।
Bulldozer On 500 Silencers: ध्वनि प्रदूषण को रोकने के लिए उठाया ऐसा कदम –
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि इस कार्रवाई का उद्देश्य शहर में शांति बनाए रखना और ध्वनि प्रदूषण को रोकना है।
इसके साथ ही ये बुलेट यातायात को भी काफी प्रभावित करते हैं।
तेज रफ्तार से दौड़ने वाले बुलेट चालकों पर भी पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है।
Bulldozer On 500 Silencers: इंदौर पुलिस कमिश्नर संतोष सिंह के निर्देश पर एक्शन में अधिकारी –
इंदौर पुलिस कमिश्नर संतोष कुमार सिंह के निर्देश पर यातायात सुधार के लिए पुलिस लगातार एक्शन में नजर आ रही है।
पुलिस अधिकारी दल-बल के साथ चेकिंग के दौरान अब सड़कों पर दिखाई देने लगे हैं।
साथ ही इंदौर शहर में शराब पीकर वाहन चलाने वालों और यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ पुलिस सख्ती के साथ कार्रवाई में जुटी हुई है।
यह भी पढ़ें – ठंड में बढ़ने वाले प्रदूषण पर लगेगी रोक, ये है इंदौर नगर निगम का मास्टर स्ट्रोक