Homeन्यूजबीजापुर में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में 3 नक्सली ढेर,...

बीजापुर में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में 3 नक्सली ढेर, 1 SLR राइफल-स्नाइपर​​​​​​​ बरामद

और पढ़ें

Manish Kumar
Manish Kumarhttps://chauthakhambha.com/
मनीष आधुनिक पत्रकारिता के इस डिजिटल माध्यम को अच्छी तरह समझते हैं। इसके पीछे उनका करीब 16 वर्ष का अनुभव ही वजह है। वे दैनिक भास्कर, नईदुनिया जैसे संस्थानों की वेबसाइट में काफ़ी समय तक अपनी सेवाएं दे चुके हैं। देशगांव डॉट कॉम और न्यूज निब (शॉर्ट न्यूज ऐप) की मुख्य टीम का हिस्सा रहे। मनीष फैक्ट चैकिंग में निपुण हैं। वे गूगल न्यूज इनिशिएटिव व डाटालीड्स के संयुक्त कार्यक्रम फैक्टशाला के सर्टिफाइट फैक्ट चेकर व ट्रेनर हैं। भोपाल के माखनलाल पत्रकारिता विश्वविद्यालय से पढ़ाई कर चुके मनीष मानते हैं कि गांव और शहर की खबरों को जोड़ने के लिए मीडिया में माध्यमों की लगातार ज़रूरत है।

Naxalites Killed In Bijapur Encounter: बीजापुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में शुक्रवार की सुबह सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में 3 नक्सलियों को ढेर कर दिया।

सुरक्षाबलों को मुठभेड़ में ढेर नक्सलियों के शव भी मिल गए हैं।

इसके साथ ही उन्होंने मौके से 1 एसएसलआर राइफल और स्नाइपर राइफल भी बरामद की है।

बताया जा रहा है कि शुक्रवार की सुबह 11 बजे से रुक-रुककर दोनों तरफ से फायरिंग हो रही थी।

मिली थी नक्सलियों की मौजूदगी की खबर –

जानकारी के मुताबिक, बीजापुर जिले के उसूर-बासागुड़ा-पामेड़-तर्रेम क्षेत्र में माओवादियों के खिलाफ चलाए गए सर्च ऑपरेशन के दौरान मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने तीन वर्दीधारी नक्सलियों को मार गिराया।

बीजापुर DRG, STF, CoBRA और CRPF की संयुक्त टीम को नक्सलियों के इलाके में छिपे होने की जानकारी मिली थी।

इसके बाद सुरक्षाबलों ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया।

Naxalites Killed In Bijapur Encounter

Naxalites Killed In Bijapur Encounter: पहाड़ी इलाके में हुई मुठभेड़ –

सर्च ऑपरेशन के दौरान 8 नवंबर 2024 को सुबह करीब 11 बजे रेखापल्ली और कोमठपल्ली के जंगलों और पहाड़ी इलाकों में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई।

इस मुठभेड़ के बाद घटनास्थल से सुरक्षाबलों ने 3 वर्दीधारी पुरुष नक्सलियों के शव बरामद किए हैं।

सुरक्षाबलों ने वहां से 1 एसएलआर राइफल, 1 स्नाइपर राइफल, 1 12 बोर राइफल, 2 भरमार रायफल समेत अन्य हथियार और गोला-बारूद भी बरामद किए।

Naxalites Killed In Bijapur Encounter

Naxalites Killed In Bijapur Encounter: नहीं हो पाई है मारे गए नक्सलियों की पहचान –

मुठभेड़ में मारे गए नक्सलियों की पहचान की प्रक्रिया जारी है और आसपास के इलाकों में अभी भी सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है।

बता दें कि बीते गुरुवार को सुरक्षाबलों ने सतर्कता की वजह से नक्सलियों के खौफनाक प्लान को ध्वस्त कर दिया था।

नक्सलियों ने सुरक्षाबलों को शिकार बनाने के लिए जंगल के रास्तों में स्पाइक और आईईडी बम को प्लांट कर रखा था।

इन स्पाइक और आईईडी बमों को सुरक्षाबलों ने निष्क्रिय कर दिया था।

यह भी पढ़ें – समोसे में निकली मरी हुई छिपकली, खाने के बाद बिगड़ी बच्चे की तबियत

- Advertisement -spot_img