Car Funeral Video: कार के लिए लोगों की दिवानगी किसी से छुपी नहीं है लेकिन एक किसान को अपनी कार से इतना ज्यादा लगाव था कि पुरानी होने पर गाड़ी को कबाड़ में देने की बजाय उसने कार को किसी इंसान की तरह दफनाया और फिर उसके लिए लाखों खर्च करके मृत्यु भोज भी करवाया।
ये मामला गुजरात का है और इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है।
12 साल पुरानी है कार
गुजरात के अमरेली जिले के लाठी तालुका के पादरशिंगा गांव के रहने वाले किसान संजय पोलारा ने गुरुवार को अपनी 12 साल पुरानी वैगनआर कार अपने ही खेत में दफना दी।
लेकिन इससे पहले डीजे-बाजे के साथ धूमधाम से कार की अंतिम यात्रा निकाली गई, जिसमें हजारों लोग शामिल हुए।
खाने और समाधि पर 4 लाख रुपये खर्च
इतना ही नहीं कार को दफनाने के बाद संजय ने इंसानों की तरह कार का भी मृ्त्यु भोज करवाया और करीब 1500 लोगों को खाना खिलाया। साथ ही कार की समाधि भी बनवाई।
इस वजह से कबाड़ में नहीं दी कार
संजय पोरला ने बताया कि वह पिछले दस साल से इस कार का इस्तेमाल कर रहे थे और इस दौरान उनकी किस्मत चमक गई थी। उन्होंने कार को सेकेंड हैंड खरीदा था और उसके बाद से उनकी आर्थिक स्थिति लगातार अच्छी होती रही। जिस वजह से वो इस कार को अपने लिए लकी मानते हैं।
इसलिए जब ये कार खराब हो गई तो उन्होंने इसे सम्मान देते हुए कबाड़ में देने की बजाय दफनाने का फैसला किया।
संजय ने समाधि स्थल पर एक पेड़ लगाने का भी फैसला किया गया है ताकि कार की याद हमेशा बनी रहे।
गुजरात में 12 साल पुरानी कार का अंतिम संस्कार, चार लाख खर्च कर बनाई समाधि !!
आपने शायद ही कभी सुना हो कि एक कार का अंतिम संस्कार किया गया लेकिन गुजरात के अमरेली में यह अनोखी घटना सच में घटी है !!
यहां एक परिवार का अपनी 12 साल पुरानी कार से इतना लगाव… pic.twitter.com/Wzw73ZvwTX
— MANOJ SHARMA LUCKNOW UP🇮🇳🇮🇳🇮🇳 (@ManojSh28986262) November 8, 2024
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
इस वीडियो को @ManojSh28986262 नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा है।
वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिस पर लोग लगातार मजेदार कमेंट्स कर रहे हैं।
एक यूजर ने लिखा… इतनी ही लकी कार थी तो जमीन में क्यों दफन की।
एक दूसरे यूजर ने लिखा…कंटेंट के नाम पर लोग कुछ भी कर रहे हैं तो वहीं एक और शख्स ने लिखा…अगले दिन कार बॉडी सहित गायब होने वाली है।