Robbery With Businessman: इंदौर शहर में बदमाशों के हौसले बुलंद हैं।
आए दिन चोरी और लूट की वारदातें होती रहती है।
हाल ही में घर में घुसकर नकाबपोश बदमाशों ने 25 लाख रुपये लूट लिए।
बदमाशों ने की चाकू अड़ाकर चाचा-भतीजे से लूट
घटना तुकोगंज इलाके के रेसकोर्स रोड की है, जहां पारिवारिक कार्यक्रम चल रहा था।
कॉलोनाइजर कमलेश अग्रवाल के निवास मंगल विलास पर सब लोग इकट्ठा हुए थे।
सभी लोग खड़े रहकर पार्किंग से गाड़िया बिल्डिंग के बाहर निकलवा रहे थे।
इसी दौरान बाइक से आए 2 नकाबपोश बदमाशों घर में घुस और लूट की वारदात को अंजाम दिया।
राहुल अग्रवाल ने बताया कि एक बदमाश ने पीछे से कमलेश अग्रवाल के गले में हाथ डाला और दूसरे ने कट्टा अड़ाकर सोने की चेन और हाथ का ब्रेसलेट उतरवा लिया।
जब शोर सुनकर वो बीच बचाव करने आया तो उसपर भी हमला कर दिया।
कमलेश अग्रवाल के भतीजे नीलेश और दिशांक आए तो बदमाशों ने उन्हें भी कट्टे की नोक पर धमकाते हुए सोना उतरवा लिया।
इस बीच पड़ोसी पिंकेश शाह ने बदमाशों को रोकने की कोशिश की तो उन पर भी हमला कर दिया गया।
देशी कट्टे और चाकू की नोक पर बदमाश करीब 25 लाख रुपये का सोना लूटकर फरार हो गए।
हालांकि घटना को लेकर पुलिस का कहना है कि लूट नहीं चोरी हुई है।
तुकोगंज पुलिस कर रही मामले की जांच
तुकोगंज टीआई जितेंद्र यादव का कहना ने बताया कि वारदात कमलेश अग्रवाल और उनके रिश्तेदार और पड़ोसी के साथ हुई है।
रिश्तेदार राहुल ने बताया कि कमलेश बिल्डरशिप का काम करते है।
उनके फैमिली में फंग्शन था, इस दौरान वह बिल्डिंग से बाहर गाडियां निकलवा रहे थे।
तभी बदमाश यहां पहुंचे और चाकू की नोक पर चोरी कर भाग गए।
कारोबारी के घर घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची।
आरोपियों ने 3 सोने की चेन, 3 अंगूठी और 2 ब्रेसलेट लूटे है, जिसकी अनुमानित कीमत करीब 25 लाख रुपये है।
मामले में पीड़ितों के बयान लिये गए हैं, सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं।
वारदात के बाद पूरे इलाके में बदमाशों की तलाश की जा रही है।
पुलिस मामले की जांच कर रही है, जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी।
ये खबर भी पढ़ें – जस्टिस संजीव खन्ना बने देश के 51वें CJI, 6 माह के कार्यकाल में करेंगे मैरिटल रेप समेत 5 बड़े मामलों की सुनवाई