Homeन्यूजनक्सलियों ने पुलिस मुखबिरी के आरोप में जनअदालत लगाकर की ग्रामीण की...

नक्सलियों ने पुलिस मुखबिरी के आरोप में जनअदालत लगाकर की ग्रामीण की हत्या

और पढ़ें

Manish Kumar
Manish Kumarhttps://chauthakhambha.com/
मनीष आधुनिक पत्रकारिता के इस डिजिटल माध्यम को अच्छी तरह समझते हैं। इसके पीछे उनका करीब 16 वर्ष का अनुभव ही वजह है। वे दैनिक भास्कर, नईदुनिया जैसे संस्थानों की वेबसाइट में काफ़ी समय तक अपनी सेवाएं दे चुके हैं। देशगांव डॉट कॉम और न्यूज निब (शॉर्ट न्यूज ऐप) की मुख्य टीम का हिस्सा रहे। मनीष फैक्ट चैकिंग में निपुण हैं। वे गूगल न्यूज इनिशिएटिव व डाटालीड्स के संयुक्त कार्यक्रम फैक्टशाला के सर्टिफाइट फैक्ट चेकर व ट्रेनर हैं। भोपाल के माखनलाल पत्रकारिता विश्वविद्यालय से पढ़ाई कर चुके मनीष मानते हैं कि गांव और शहर की खबरों को जोड़ने के लिए मीडिया में माध्यमों की लगातार ज़रूरत है।

Naxalites Killed Villager As Informer: बीजापुर। छ्त्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले में नक्सलियों ने जनअदालत लगाकर एक ग्रामीण की हत्या कर दी।

बताया जा रहा है कि नक्सलियों ने युवक पर पुलिस की मुखबिरी का आरोप लगाया था।

जनअदालत में मौत की सजा सुनाने के बाद सैकड़ों ग्रामीणों के सामने ही युवक को धारदार हथियार से मार डाला।

जनअदालत में सुनाई सजा-ए-मौत –

छत्‍तीसगढ़ के नक्‍सल प्रभावित बीजापुर के जांगला थाना क्षेत्र के माटवाड़ा और जांगला के घने जंगलों में नक्सलियों ने एक ग्रामीण की हत्या कर दी।

जानकारी के मुताबिक, नक्सलियों ने जनअदालत लगाकर मुखबिरी के आरोप में माडवी दुलारु नामक ग्रामीण युवक की धारदार हथियार से निर्मम हत्या कर दी।

पुलिस ने भी मृतक की पहचान माड़वी दुलारु के रूप में की है जो ग्राम पोटेनार का निवासी था।

Naxalites Killed Villager As Informer

Naxalites Killed Villager As Informer: इलाके में दहशत –

नक्सलियों द्वारा ग्रामीण की इस तरह से जनअदालत लगाकर की गई हत्या के बाद से इलाके में डर का माहौल है।

नक्सलियों की इस हिंसक कार्रवाई ने स्थानीय ग्रामीणों में खौफ भर दिया है।

स्थानीय लोगों में चर्चा है कि नक्सलियों द्वारा मुखबिरी के आरोप में ऐसा इसलिए किया गया है ताकि पुलिस के साथ सहयोग करने वालों को सबक सिखाया जा सके।

Naxalites Killed Villager As Informer

Naxalites Killed Villager As Informer: पुलिस घटनास्थल के लिए हुई रवाना –

पुलिस सूत्रों के मुताबिक, मुखबिरी के आरोप में एक ग्रामीण की हत्या की जानकारी मिली है।

लेकिन, पुलिस के पास इस मामले को लेकर कोई शिकायत नहीं आई है।

बताया जा रहा है कि घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस पार्टी को मौके पर रवाना कर दिया गया है।

नक्सलियों द्वारा कहां जनअदालत लगाई गई थी और हत्या किस जगह की गई, इसका पता लगाया जा रहा है।

नक्सली गतिविधियों को लेकर पुलिस सतर्क –

माटवाड़ा और जांगला के अंदरूनी क्षेत्रों में नक्सलियों की गतिविधियां लगातार बढ़ रही है।

मुखबिरी के आरोप में ग्रामीण की हत्या की घटना के बाद से सुरक्षाबल हाई अलर्ट पर हैं।

यह भी पढ़ें- देशभर में मिले स्लीपर सेल, भारत के लिए खतरा बन रहा आतंकी संगठन हिज्ब उत-तहरीर

- Advertisement -spot_img