Homeन्यूज2047 के लिए MP का विजन डॉक्यूमेंट तैयार, मोहन कैबिनेट ने कई...

2047 के लिए MP का विजन डॉक्यूमेंट तैयार, मोहन कैबिनेट ने कई महत्वपूर्ण फैसलों पर लगाई मुहर

और पढ़ें

Mohan Cabinet Decision: राजधानी भोपाल स्थित मंत्रालय में मंगलवार को कैबिनेट बैठक की शुरूआत राष्ट्रीय गीत ‘वंदे मातरम्’ गायन के साथ हुई।

जिसमें प्रदेश की मध्य प्रदेश की मोहन सरकार ने कई अहम निर्णय लिए हैं।

सीएम डॉ. मोहन यादव ने मंत्रियों से कहा कि वे जिलों के अधिक से अधिक दौरे करें और गुड गवर्नेंस के लिए काम करें।

बैठक की जानकारी कैबिनेट मंत्री राव उदय प्रताप सिंह ने दी।

आईए जानतें हैं मोहन कैबिनेट की बैठक में किन महत्वपूर्ण फैसलों पर मुहर लगी है –

पीएम आवास योजना में MP को भी मिला टारगेट

मोहन कैबिनेट (Mohan Cabinet Decision) ने आवास योजना सतत चलाने को मंजूरी दी है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कैबिनेट ने देश में तीन करोड़ नए आवास बनाने का फैसला किया है।

पीएम आवास योजना में एमपी को भी टारगेट मिला है।

आने वाले समय में पीएम आवास योजना के अंतर्गत शहरी और ग्रामीण इलाकों में समान काम किया जाएगा।

इसमें स्वयं की भूमि पर मकान बनाने वालों को शहरी इलाकों में करीब ढाई लाख रुपये और ग्रामीण इलाकों में डेढ़ लाख रुपये सरकार की ओर से दिए जाएंगे।

ग्रामीण इलाकों में पीएम आवास योजना 2.0 के तहत साढ़े 3 लाख मकान बनाए जाएंगे।

साथ ही मजदूरी के लिए अतिरिक्त 15 हजार रुये दिए जाएंगे।

पंचायत और ग्रामीण विकास विभाग के अफसरों का कहना है कि गांवों में 15 लाख ग्रामीणों को आवास की जरूरत है।

पहले चरण में जो मंजूरी मिली है, उसके बाद और टारगेट भेजे जाएंगे।

वहीं शहरी क्षेत्र के लिए पीएम आवास 2.0 की गाइड लाइन के मुताबिक 4 स्तर पर काम होगा।

पहला मकान के लिए आर्थिक मदद मिलेगी, दूसरा सरकार सस्ते मकान बनाकर देगी, तीसरा किराए पर भी मकान मिलेगा और चौथा होम लोन के ब्याज पर सब्सिडी दी जाएगी।

कैबिनेट में विकसित भारत 2047 को लेकर चर्चा

2047 के लिए मध्य प्रदेश का विजन डॉक्यूमेंट तैयार होगा।

मुख्यमंत्री ने मंत्रियों से उनके विभाग का प्रारूप मांगा है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 2047 के भारत की तर्ज पर 2047 का मध्य प्रदेश का विजन बनाया जाएगा।

2047 के भारत का सपना पूरा करने के लिए 2047 के एमपी का विजन डॉक्यूमेंट तैयार होगा।

मंत्री उदय प्रताप सिंह ने बताया कि कैबिनेट में विकसित भारत 2047 को लेकर चर्चा हुई है।

एमपी सरकार पीएम नरेंद्र मोदी के सपने पर काम सरकार कर रही है।

इसके लिए मुख्य सचिव की अध्यक्षता में कमेटी बनाई गई है, जो विजन डॉक्यूमेंट बनाने का काम करेगी।

मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा कि मंत्री विजन डॉक्यूमेंट की समीक्षा करें और जब कैबिनेट में आए तो समग्र बातें शामिल हों।

मुरैना में बनेगा देश का पहला सोलर पवर स्टोरेज प्लांट

मध्य प्रदेश के मुरैना में देश का पहला सोलर पॉवर स्टोरेज प्लांट बनेगा, कैबिनेट ने इसे मंजूरी दी है।

अपनी तरह का यह पहला सोलर पॉवर प्लांट होगा।

इसमें सोलर इलेक्ट्रिसिटी स्टोर कर रात में सप्लाई की जा सकेगी।

2027 तक इस प्लांट का काम शुरू होगा।

इसके लिए करीब तीन हजार हेक्टेयर जमीन पर प्लांट बनेगा।

इसके अलावा नर्मदापुरम के बाबई में सोलर एनर्जी के लिए 314 एकड़ जमीन आवंटित की जाएगी।

पहले 214 एकड़ जमीन की आवंटित गई थी, अतिरिक्त 100 एकड़ जमीन की और स्वीकृति मिली है।

साथ ही भोपाल के भौंरी में भी सोलर एनर्जी के लिए 21.494 हेक्टेयर जमीन आरक्षित की गई है।

कैबिनट बैठक की जानकारी देते हुए मंत्री उदय प्रताप सिंह ने बताया कि 15 नवंबर को बिरसा मुंडा की जयंती पर धार और शहडोल में राज्यस्तरीय कार्यक्रम का आयोजन होगा, जिसमें पीएम मोदी वर्चुअली जुड़ेंगे।

ये खबर भी पढ़ें – MP में फिर आधी रात को 26 IAS के तबादले, कइयों के विभागों में हुआ फेरबदल, देखें पूरी लिस्ट

- Advertisement -spot_img