Mohan Cabinet Decision: राजधानी भोपाल स्थित मंत्रालय में मंगलवार को कैबिनेट बैठक की शुरूआत राष्ट्रीय गीत ‘वंदे मातरम्’ गायन के साथ हुई।
जिसमें प्रदेश की मध्य प्रदेश की मोहन सरकार ने कई अहम निर्णय लिए हैं।
सीएम डॉ. मोहन यादव ने मंत्रियों से कहा कि वे जिलों के अधिक से अधिक दौरे करें और गुड गवर्नेंस के लिए काम करें।
बैठक की जानकारी कैबिनेट मंत्री राव उदय प्रताप सिंह ने दी।
आईए जानतें हैं मोहन कैबिनेट की बैठक में किन महत्वपूर्ण फैसलों पर मुहर लगी है –
पीएम आवास योजना में MP को भी मिला टारगेट
मोहन कैबिनेट (Mohan Cabinet Decision) ने आवास योजना सतत चलाने को मंजूरी दी है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कैबिनेट ने देश में तीन करोड़ नए आवास बनाने का फैसला किया है।
पीएम आवास योजना में एमपी को भी टारगेट मिला है।
आने वाले समय में पीएम आवास योजना के अंतर्गत शहरी और ग्रामीण इलाकों में समान काम किया जाएगा।
इसमें स्वयं की भूमि पर मकान बनाने वालों को शहरी इलाकों में करीब ढाई लाख रुपये और ग्रामीण इलाकों में डेढ़ लाख रुपये सरकार की ओर से दिए जाएंगे।
कैबिनेट बैठक के महत्वपूर्ण निर्णय
—
देश भर में प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी और ग्रामीण ) 2.0 अंतर्गत 3 करोड़ नए आवास बनाने का लक्ष्य रखा गया है। इसके अंतर्गत कैबिनेट द्वारा मध्यप्रदेश में शहरी और ग्रामीण क्षेत्र के हितग्राहियों को समान रूप से लाभ देने का निर्णय लिया गया है।… pic.twitter.com/Ip1ZzClfUD— Jansampark MP (@JansamparkMP) November 12, 2024
ग्रामीण इलाकों में पीएम आवास योजना 2.0 के तहत साढ़े 3 लाख मकान बनाए जाएंगे।
साथ ही मजदूरी के लिए अतिरिक्त 15 हजार रुये दिए जाएंगे।
पंचायत और ग्रामीण विकास विभाग के अफसरों का कहना है कि गांवों में 15 लाख ग्रामीणों को आवास की जरूरत है।
पहले चरण में जो मंजूरी मिली है, उसके बाद और टारगेट भेजे जाएंगे।
वहीं शहरी क्षेत्र के लिए पीएम आवास 2.0 की गाइड लाइन के मुताबिक 4 स्तर पर काम होगा।
पहला मकान के लिए आर्थिक मदद मिलेगी, दूसरा सरकार सस्ते मकान बनाकर देगी, तीसरा किराए पर भी मकान मिलेगा और चौथा होम लोन के ब्याज पर सब्सिडी दी जाएगी।
कैबिनेट में विकसित भारत 2047 को लेकर चर्चा
2047 के लिए मध्य प्रदेश का विजन डॉक्यूमेंट तैयार होगा।
मुख्यमंत्री ने मंत्रियों से उनके विभाग का प्रारूप मांगा है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 2047 के भारत की तर्ज पर 2047 का मध्य प्रदेश का विजन बनाया जाएगा।
2047 के भारत का सपना पूरा करने के लिए 2047 के एमपी का विजन डॉक्यूमेंट तैयार होगा।
प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी की 2047 में विकसित भारत बनाने की कल्पना को साकार करने के लिए #मध्यप्रदेश, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव जी के कुशल नेतृत्व में एक कदम आगे बढ़ाने के लिए तैयार है।
मध्यप्रदेश 2047 में कैसा होगा, इसके लिए विजन डॉक्यूमेंट बनाकर पूरी तैयारियां की जा… pic.twitter.com/nK9aD0tUJr— Jansampark MP (@JansamparkMP) November 12, 2024
मंत्री उदय प्रताप सिंह ने बताया कि कैबिनेट में विकसित भारत 2047 को लेकर चर्चा हुई है।
एमपी सरकार पीएम नरेंद्र मोदी के सपने पर काम सरकार कर रही है।
इसके लिए मुख्य सचिव की अध्यक्षता में कमेटी बनाई गई है, जो विजन डॉक्यूमेंट बनाने का काम करेगी।
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा कि मंत्री विजन डॉक्यूमेंट की समीक्षा करें और जब कैबिनेट में आए तो समग्र बातें शामिल हों।
मुरैना में बनेगा देश का पहला सोलर पॉवर स्टोरेज प्लांट
मध्य प्रदेश के मुरैना में देश का पहला सोलर पॉवर स्टोरेज प्लांट बनेगा, कैबिनेट ने इसे मंजूरी दी है।
अपनी तरह का यह पहला सोलर पॉवर प्लांट होगा।
इसमें सोलर इलेक्ट्रिसिटी स्टोर कर रात में सप्लाई की जा सकेगी।
2027 तक इस प्लांट का काम शुरू होगा।
इसके लिए करीब तीन हजार हेक्टेयर जमीन पर प्लांट बनेगा।
कैबिनेट बैठक में हुए कई महत्वपूर्ण निर्णय
—मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव के नेतृत्व में आज नवकरणीय ऊर्जा के क्षेत्र में प्रदेश में महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया है… #मध्यप्रदेश पहला राज्य है, जो मुरैना में सोलर पावर का उत्पादन करने के साथ ही इसे स्टोरेज करने की क्षमता भी विकसित… pic.twitter.com/CoMsE779bW
— Jansampark MP (@JansamparkMP) November 12, 2024
इसके अलावा नर्मदापुरम के बाबई में सोलर एनर्जी के लिए 314 एकड़ जमीन आवंटित की जाएगी।
पहले 214 एकड़ जमीन की आवंटित गई थी, अतिरिक्त 100 एकड़ जमीन की और स्वीकृति मिली है।
साथ ही भोपाल के भौंरी में भी सोलर एनर्जी के लिए 21.494 हेक्टेयर जमीन आरक्षित की गई है।
कैबिनट बैठक की जानकारी देते हुए मंत्री उदय प्रताप सिंह ने बताया कि 15 नवंबर को बिरसा मुंडा की जयंती पर धार और शहडोल में राज्यस्तरीय कार्यक्रम का आयोजन होगा, जिसमें पीएम मोदी वर्चुअली जुड़ेंगे।
कैबिनेट बैठक में हुए कई महत्वपूर्ण निर्णय
—भगवान बिरसा मुंडा की जयंती #जनजातीय_गौरव_दिवस के मौके पर 15 नवंबर को #मध्यप्रदेश के धार और शहडोल में राज्य स्तरीय आयोजन होंगे और हम सबके लिए बहुत ही गौरव का विषय है कि प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी इस कार्यक्रम से वर्चुअली… pic.twitter.com/TQ47OmpIkV
— Jansampark MP (@JansamparkMP) November 12, 2024
ये खबर भी पढ़ें – MP में फिर आधी रात को 26 IAS के तबादले, कइयों के विभागों में हुआ फेरबदल, देखें पूरी लिस्ट