HomeTrending Newsटैटू से एड्स! 68 महिलाएं HIV पॉजिटिव, डिलिवरी से पहले जांच में...

टैटू से एड्स! 68 महिलाएं HIV पॉजिटिव, डिलिवरी से पहले जांच में आया सामने

और पढ़ें

Nisha Rai
Nisha Rai
निशा राय, पिछले 12 सालों से मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हैं। इन्होंने दैनिक भास्कर डिजिटल (M.P.), लाइव हिंदुस्तान डिजिटल (दिल्ली), गृहशोभा-सरिता-मनोहर कहानियां डिजिटल (दिल्ली), बंसल न्यूज (M.P.) जैसे संस्थानों में काम किया है। माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय (भोपाल) से पढ़ाई कर चुकीं निशा की एंटरटेनमेंट और लाइफस्टाइल बीट पर अच्छी पकड़ है। इन्होंने सोशल मीडिया (ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम) पर भी काफी काम किया है। इनके पास ब्रांड प्रमोशन और टीम मैनेजमेंट का काफी अच्छा अनुभव है।
AIDS From Tattoo: अगर आप भी टैटू बनवाने के शौकीन है तो ये खबर आपके लिए है, जिसे पढ़कर आप चौंक जाएंगे।

गाजियाबाद (यूपी) के जिला महिला अस्‍पताल में डिलिवरी से पहले होने वाले टेस्ट में 68 महिलाएं HIV पॉजिटिव पाई गई हैं। ये आंकड़ा 4 सालों का है।

काउंसलिंग के दौरान इनमें से 20 महिलाओं ने बताया कि उन्‍हें शक है कि ये संक्रमण उन्हें टैटू बनवाने की वजह से हुआ है।

सड़क किनारे बनवाया टैटू

दिलचस्प बात ये है कि इन सभी महिलाओं ने सड़क किनारे टैटू बनाने वालों से टैटू बनवाया था। जिसके बाद महिलाओं की तबीयत खराब हुई।

AIDS from tattoo, Ghaziabad, 68 women HIV positive, tattoo, disadvantages of tatto
AIDS from tattoo

जिला अस्‍पताल की काउंसलर उमा सिंह ने बताया कि हर साल 15 से 20 महिलाएं संक्रमित मिल रही हैं। हालांकि संक्रमित पाई गईं सभी महिलाओं का सुरक्षित प्रसव करवाया गया।

टैटू से नहीं, सुई से संक्रमण

यहां ये बात गौर करने वाली है कि टैटू बनवाने से संक्रमण नहीं होता है। बल्कि एक ही सूई से कई लोगों को टैटू बनाने से एचआईवी होता है।

अगर एक टैटू बनाने के बाद उस सूई का इस्‍तेमाल दोबारा ना किया जाए तो एचआईवी संक्रमण से बचा जा सकता है।

AIDS from tattoo, Ghaziabad, 68 women HIV positive, tattoo, disadvantages of tatto
AIDS from tattoo

0.3 प्रतिशत संक्रमण फैलने का खतरा

जिला अस्‍पताल की पैथालॉजिस्‍ट डॉ शेफाली अग्रवाल ने बताया कि टैटू बनाने वाले को अलग सूई का इस्‍तेमाल करना चाहिए।

टैटू बनाने में 0.3 प्रतिशत संक्रमण फैलने का खतरा रहता है। अगर सुई किसी संक्रमित के खून के संपर्क में आई है तो इससे दूसरे व्‍यक्ति में ट्रांसफ्यूजन का खतरा बना रहता है।

टैटू बनवाते वक्त बरते ये सावधानियां

वैसे तो कई हेल्थ एक्सपर्ट टैटू न बनवाने की सलाह देते हैं क्योंकि इससे मांसपेशियों को नुकसान पहुंचता है। इसके साथ ही कैंसर होने का खतरा भी बढ़ जाता है।

AIDS from tattoo, Ghaziabad, 68 women HIV positive, tattoo, disadvantages of tatto
AIDS from tattoo

लेकिन अगर आपको टैटू बनवाना ही है तो इन बातों का ध्यान रखना बेहद जरूरी है…

  • जहां भी टैटू बनवाएं, पहले उस जगह के बारे में फीडबैक जरूर ले लें।
  • टैटू बनवाने से पहले इस्तेमाल होने वाली स्याही की एक्सपायरी डेट जरूर चेक कर लें।
  • टैटू बनवाने खाली पेट न जाएं और न ही शराब पिएं।
  • टैटू बनवाने के बाद, इसे नोचने या खरोंचने से बचें
  • टैटू बनवाने के बाद, इसे साफ कपड़े या टिशू से ढंककर रखें
  • नए टैटू को धूप से बचाएं
  • टैटू को धोने के लिए आर्टिस्ट के बताए गए लिक्विड या एंटी-बैक्टीरियल साबुन का इस्तेमाल करें
  • नए टैटू को हल्के हाथों से सुखाएं और मॉइस्चराइजर तेल या बेबी ऑयल लगाएं
  • टेंपररी टैटू बनवाने से बचें, क्योंकि इनमें इस्तेमाल होने वाली इंक हेल्थ के लिए हानिकारक हो सकती हैं।

(All Image Credit-Freepik)

- Advertisement -spot_img