Homeन्यूजभेड़िये का डटकर मुकाबला करने वाली दादी को CM मोहन ने दिया...

भेड़िये का डटकर मुकाबला करने वाली दादी को CM मोहन ने दिया खास इनाम

और पढ़ें

Prashant Sharma
Prashant Sharma
प्रशांत शर्मा, 15 सालों से पत्रकारिता में हैं। शुरुआत साधना न्यूज एमपी-सीजी से हुई। इसके बाद प्रदेश टुडे के फाउंडर मेंबर रहे। प्रदेश टुडे के बाद न्यूज एक्सप्रेस एमपी-सीजी चैनल की लॉन्चिंग टीम के साथ बतौर क्राइम रिपोटर जुड़े रहे। इसके बाद लंबी पारी नेशनल और रीजनल चैनल इंडिया न्यूज में रही। कुछ दिन न्यूज वर्ल्ड चैनल में दमदार रिपोर्टिंग करने के बाद मृदुभाषी अखबार में संपादक की भमिका में रहे। फिलहाल चौथा खंभा टीम के साथ मिलकर दमदारी से पत्रकारिता कर रहे हैं।

Bhujlo Bai Fought To Wolf: भोपाल। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने छिंदवाड़ा जिले के खकराचौरई गांव में भेड़िये का साहस से सामना करने वाली बहादुर महिला भुजलो बाई से फोन पर बात की।

सीएम मोहन यादव ने भुजलो बाई से उनका कुशलक्षेम पूछा।

साथ ही उनके साहस के लिए उन्हें प्रोत्साहन स्वरूप उन्हें एक लाख रुपये दिए जाने की स्वीकृति भी दी।

इतना ही नहीं, सीएम यादव ने उनके उचित इलाज के लिए कलेक्टर छिंदवाड़ा को निर्देश भी दिया।

Bhujlo Bai Fought To Wolf

Bhujlo Bai Fought To Wolf: सीएम ने वीडियो कॉल पर की बात –

छिंदवाड़ा में हाथ चबा लिए जाने के बाद भी भेड़िये से भिड़ने वाली बहादुर महिला भुजलो बाई से सीएम डॉ. मोहन यादव ने वीडियो कॉल पर बात की।

भुजलो बाई से बात करते हुए सीएम ने कहा कि उचित इलाज के लिए कलेक्टर छिंदवाड़ा को निर्देशित किया है।

साथ ही साथ जरूरी होने पर एयर लिफ्ट कर भोपाल में भुजलो बाई के उपचार के निर्देश भी दिए हैं।

इस दौरान डॉ. यादव ने भेड़िये के हमले से घायल भुजलो बाई के परिजनों से भी हालचाल जाना।

इसके साथ ही उन्हें इलाज का पूरा खर्चा उठाने का भरोसा भी दिलाया।

Bhujlo Bai Fought To Wolf

Bhujlo Bai Fought To Wolf: ऐसे हुआ था महिला का भेड़िये से सामना –

फसल की रखवाली के दौरान शुक्रवार सुबह अमरवाड़ा रेंज के अंतर्गत खकराचौरई गांव के पास खेत में दो महिलाएं भुजलो बाई (65 साल) व दुर्गाबाई (55 साल) सो रही थीं।

तभी भुजलो बाई पर भेड़िये ने हमला किया और उनके एक हाथ का अंगूठा चबा लिया।

भुजलो बाई के चिल्लाने की आवाज आई तो दुर्गा बाई भुजलो को बचाने पहुंची।

भेड़िये ने उनके हाथ, सिर पर चोट पहुंचाई।

तकरीबन आधे घंटे तक महिलाओं व भेड़िये के बीच संघर्ष चलता रहा।

इसके बाद भुजलो ने पास रखे फावड़े से वार कर भेड़िये को मार गिराया।

भेड़िये के हमले से घायल दोनों महिलाओं को जिला अस्पताल छिंदवाड़ा में भर्ती कराया गया।

इलाज के बाद ठीक होने वाली महिला दुर्गाबाई की अस्पताल से छुट्टी हो चुकी है।

यह भी पढ़ें – असामाजिक तत्वों ने बालाजी को किया गंदा, गुस्साए लोगों ने विरोध में बंद कराया कस्बा

- Advertisement -spot_img