Aryan Bangar Sex Change: संजय बांगर इंडियन क्रिकेट का जाना-पहचाना नाम है लेकिन इन दिनों वो अपने बेटे आर्यन बांगर की वजह से सुर्खियों में हैं।
दरअसल, आर्यन जेंडर चेंज कराकर लड़का से लड़की बन गए हैं और अब उनका नाम अनाया बांगर है।
ये बात उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए दुनिया को बताई है।
आर्यन खुद भी क्रिकेट खेलते हैं। ऐसे में जब ये खबर सामने आई तो सब हैरान हो गए।
लेकिन सवाल ये है कि आखिर आर्यन ने सेक्स चेंज क्यों करवाया?
View this post on Instagram
इंस्टाग्राम पर बताई कहानी
आर्यन ने लड़का से लड़की बनने की 10 महीने की जर्नी सोशल मीडिया पर शेयर की है जो अब वायरल हो रही है।
इसमें आर्यन ने बताया है कि आखिर क्यों उन्होंने ये कदम उठाया।
23 साल का आर्यन इसलिए बना अनाया
23 साल के अनाया के सोशल मीडिया पोस्ट के मुताबिक उनके भीतर हमेशा से एक लड़की थी, जो उन्हें अपने मूल स्वभाव को पाने के लिए उकसाती थी।
आर्यन ने इंस्टाग्राम पोस्ट पर क्रिकेट से अलग होने और लिंग परिवर्तन के मुद्दे पर अपनी राय शेयर करते हुए लिखा-
हार्मोन रिप्लेसमेंट थेरेपी (एचआरटी) के समय मैंने एक ट्रांस महिला के रूप में अपने शरीर में काफी बदलाव नोटिस किए हैं।
थेरेपी के बाद मैं अपनी मांसपेशियों, ताकत, मसल्स की मेमोरी और एथलेटिक क्षमताओं को खोता जा रहा हूं।
View this post on Instagram
क्रिकेट से दूर होने का गम
आर्यन भी अपने पिता की तरह क्रिकेट खेलते हैं। आर्यन (अनाया) ने एक और पोस्ट में अपने क्रिकेट के प्रति प्रेम और इससे दूर जाने के दर्द के बारे में भी बताया है…
‘मैंने कभी भी इस खेल को छोड़ने का नहीं सोचा था क्योंकि यह खेल मेरा जुनून, मेरा प्यार और मेरे पलायन का कारण रहा है लेकिन यहां आकर मैंने एक दर्दनाक सच्चाई का सामना किया है।
View this post on Instagram
बचपन से क्रिकेट मेरे जीवन का हिस्सा रहा है। मैंने पिता को देश के लिए खेलते हुए देखा है और मैंने भी क्रिकेट के सारे स्किल सीखे हैं।
मेरा सपना भी अपने देश के लिए खेलना था लेकिन मुझे कभी नहीं पता था, कि मुझे उस खेल को छोड़ना पड़ेगा जो मेरा प्यार और जुनून रहा है।
मगर हार्मोन ट्रांसप्लांट थेरेपी के कारण मेरे शरीर में बदलाव आ रहे हैं, मेरा शरीर कमजोर पड़ता जा रहा है, मेरे शरीर में एथलेटिक क्षमता घटती जा रही है. मेरा खेल मुझसे दूर जा रहा है।
अभी मैनचेस्टर में हैं आर्यन
आर्यन (अनाया) बाएं हाथ के बल्लेबाज हैं और लोकल क्रिकेट क्लब, इस्लाम जिमखाना के लिए क्रिकेट खेलते हैं।
उनकी अधिकतम सोशल मीडिया पोस्ट मैनचेस्टर (इंग्लैंड) से की गई हैं।
View this post on Instagram
क्या होती है हार्मोन ट्रांसप्लांट थेरेपी?
कई बार व्यक्ति अपने लिंग को लेकर असमंजस की स्थिति में रहते हैं। वे अपने जेंडर के सामान्य शारीरिक व्यवहार के विपरीत अनुभव करते हैं।
ऐसे में सर्जरी का सहारा लेकर वे अपने हार्मोंस में बदलाव करवा लेते हैं, जिससे वे मानसिक और शारीरिक रूप से संतुष्टि का अनुभव करते हैं।
लिंग परिवर्तन के लिए प्लास्टिक सर्जरी का सहारा लिया जाता है। इस प्रक्रिया के दौरान विशेषज्ञ डॉक्टरों की एक टीम के साथ साइकोलॉजिस्ट और न्यूरो सर्जन भी होते हैं।
View this post on Instagram
साल 2014 में भारतीय सुप्रीम कोर्ट ने नालसा बनाम भारत सरकार के एक वाद में इसकी अनुमति दी।
21 वर्ष से कम आयु के लोगों की सर्जरी अभिभावक (माता-पिता) की अनुमति से ही की जाती है।
संजय बांगर का क्रिकेट करियर
आर्यन बांगर के पिता संजय बांगर भारतीय क्रिकेट टीम के सदस्य रह चुके हैं।
साथ ही वह 2014 से 2018 तक भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम के बल्लेबाजी कोच भी थे।
संजय बांगर ने भारत के लिए 12 टेस्ट मैच और 15 वनडे मैच खेले हैं।